मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

दिल्ली चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को शुरुआती रुझान में बहुमत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता हुई दिख रहा है. आम आदमी पार्टी 54  सीटों पर आगे बनी हुई है, जबकि भाजपा 14 सीटों पर आगे है. वहीं कांग्रेस अपना खाता खोलते हुए नही दिख रही है. चुनाव परिणाम दोपहर तक आने की संभावना है. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं. इस चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनके भाग्य का फैसला आज सामने आ जाएगा. चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच हुआ है. मतदान पश्चात आए सभी एक्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) को दोबारा दिल्ली की सत्ता मिलने की संभावना जताई गई है.

लेबल: