मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

घटिया नाली निर्माण पर हुए विरोध के बाद बदला गया ईंट

केसी श्रीवास्तव-
भानपुर तहसील क्षेत्र के सोनहा स्थिति पूर्वांचल ग्रामीण बैंक के बगल से निकलने वाले पचपेड़वा मार्ग के बगल नाली निर्माण का कार्य हो रहा है .नाली निर्माण के लिए प्रयोग किये जाने वाली ईट की गुणवक्ता काफी खराब होने के नाते स्थानीय लोगों ने सोमवार को विरोध किया था जिसके चलते ठेकेदार को आज ईंट की गुणवत्ता को बदल कर काम शुरू करना पड़ा।

 सानू मोदनवाल ने बताया कि नाली निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले ईट और उसमें मसाले भी घटिया किस्म के प्रयोग किये जा रहे थे जिससे नाली का भविष्य ज्यादे दिन तक चलने वाला नही दिखाई दे रहा था। प्रभारी अवर अभियंता एनएम गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मौके पर जाकर हमने देखा तो वहां ईंट के गुणवक्ता में कमी पाई गई थी जिसे बदलकर काम शुरू करने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया था। 

लेबल: