दिल्ली चुनाव के एक्जिट पोल में "आप" को 61 सीट के साथ सत्ता में वापसी के संकेत

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए मतदान समाप्त होने के साथ ही एग्जिट पोल के आंकड़े भी आने शुरू हो गए हैं।
 एनडीटीवी एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 52 सीटों पर जीत मिल सकती है, तो वहीं बीजेपी के खाते में 17 सीटें आने की संभावना है. इसके अलावा कांग्रेस की झोली में भी 2 सीटें मिल सकती हैं.

 टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है.

वहीं टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 54 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

इसके अलावा बात करें सुदर्शन न्‍यूज के एग्जिट पोल की, तो आपको बता दें कि सुदर्शन न्यूज के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 40-45 सीटें जीत सकती है और इस तरह सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. वहीं बीजेपी 24-28 सीटें जीत सकती है. रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 48-61 सीटें जा सकती हैं वहीं बीजेपी के खाते में 9-21 सीटें जाने की संभावना है.
और नया पुराने