कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न : रामसिंह पटेल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

कर्पूरी ठाकुर को मिले भारत रत्न : रामसिंह पटेल

 अपना दल 'एस' ने शुक्रवार को लोहिया काम्पलेक्स स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षक, समाजिक न्याय के पुरोधा व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 96 वी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जननायक के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

जयंती समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि झिनकान चौधरी ने कहा कि राजनीति सत्ता का सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि जन सेवा का माध्यम है जननायक कर्पूरी ठाकुर ने इस संकल्पना को स्वयं के त्यागपूर्ण जीवन से साकार किया था , समाज के उपेक्षित, पीड़ित ,गरीब व मजलूमों के लिए उनका जीवन समर्पित था ,आज के नेताओं को कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुष के जीवन से सीख लेकर राष्ट व समाज हित को सर्वोपरि मानकर कार्य करना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि राम नयन पटेल ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के तहत कर्पूरी जी 26 महीने जेल में बिताया ,देश आजाद होने के बाद जब बिहार का मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला तो कर्पूरी जी ने तमाम बिरोध व अपमान का घूट पीकर भी बदलाव का इबारत लिखते हुए हासिये पर ढकेले गये पिछड़े वर्ग के लिए 26 प्रतिशत आरक्षण लागू किया।
 संचालन करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जननायक के दिखाये गये रास्ते पर चलते हुए पिछड़े, दलितो, वंचितो के  हितों के लिए सड़क से लेकर सदन पर संघर्ष कर रही हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने किया।

इस अवसर पर राम धीरज पटेल,प्रमोद कुमार पाल, ओम प्रकाश राजभर, शिवकुमार चौधरी, प्रदीप चौधरी राना, प्रमोद आर्या, अभिषेक आर्य, राहुल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, रामचंद्र पटेल, रमेश चंद्र भारती, सुखराम पटेल, खुशबू शर्मा, घनश्याम लाल श्रीवास्तव,राम सजीवन दुबे,शिव सरन चौधरी, गंगा राम चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages