धूम-धाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस,जीना है तो पापा शराब मत पीना गाने पर लोग हुए मंत्रमुग्ध - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 26 जनवरी 2020

धूम-धाम से मनाया गया 71 वां गणतंत्र दिवस,जीना है तो पापा शराब मत पीना गाने पर लोग हुए मंत्रमुग्ध

केसी श्रीवास्तव-

बस्ती-71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज क्षेत्र सैकड़ों विद्यालय ,चिकित्सालय ,संगठन और संस्थाओं के कार्यालय में झंडा फहराया गया ।इस अवसर पर कई विद्यालय  के बच्चों ने परेड निकाला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वागत गीत ,राष्ट्रीय गीत और अन्य पारंपरिक गीत के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अमरौली शुमाली स्थिति सरदार पटेल बाबूराम वर्मा समाजवादी लघु माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने परेड़ निकाल कर गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों के ध्यान को आकर्षित किया ,बीडीवाई एजुकेशनल एकेडमी रामनगर के बच्चों ने भी परेड निकाला, लघु माध्यमिक विद्यालय जहलीपुर ,
 सरदार बल्लभ भाई पटेल श्रीमती राजपति देवी शिक्षण संस्थान स्वरूप नगर मझौवा, प्राथमिक विद्यालय अमरौली शुमाली ,दूधनाथ लाल श्रीवास्तव मेमोरियल अमरौली शुमाली में भी बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया गया।

रामनगर स्थिति स्वo अशोक कुमार वर्मा लघु माध्यमिक विद्यालय में बच्चे -बच्चियों ने शानदार कार्यक्रम किया जिसमें एक गाना " जीना है तो पापा शराब मत पीना " पर बहुत ही शानदार प्रस्तुति की गई जिसमे सरोज ,सोनल और काजल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

प्राथमिक विद्यालय विद्यालय डगडौवा के छात्र-छात्राओं ने आजादी के पावन पर्व पर खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें मुस्कान भारती, शाधुरी,अर्पिता, शालिनी, सूरज,आकाश,आदि ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय डगडौवा में बच्चों ने मन को मोहने वाले कार्यक्रम को प्रस्तुत किया पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेंगी में भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर ,पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय मझौवा बाबू ,प्राथमिक विद्यालय शिवा ,प्राथमिक विद्यालय रामपुर मुड़री ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरौली शुमाली ,प्राथमिक विद्यालय द्वारिका चक ,गौर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नरथरी ,पड़री ,नेवादा ,घनघटी में भी बच्चों द्वारा कार्यक्रम किया गया।

पंजाब नेशनल बैंक भिरियाँ ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमरौली ,गन्ना क्रय केंद्र औड़वा में भी झंडा रोहण किया गया । अमरौली शुमाली के चिरैयाडाड़  गांव में बच्चों द्वारा झंडा रोहण किया गया । द इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी , विकास खण्ड सल्टौआ गोपालपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सल्टौआ गोपालपुर , थाना सोनहा में भी झंडा फहराया गया।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages