बस्ती- प्रधान प्रतिनिधि ने दिव्यांगों से भी ले लिया घूस ,एसडीएम से हुई शिकायत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

बस्ती- प्रधान प्रतिनिधि ने दिव्यांगों से भी ले लिया घूस ,एसडीएम से हुई शिकायत


बस्ती। गौर विकास खंड के ग्राम चनईपुर ग्राम सभा के लोगो ने उपजिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा हर्रैया को शिकायती पत्र देकर गाँव में हुई धांधली की जांच कराने की मांग की है।

पीड़ित ग्रामीण संतकुमार ने मीडिया से कहा कि हम से आवास के नाम पर 20हजार रुपया माँगा गया था जिसमे हमने प्रधान प्रतिनिधि अखलेश पाण्डेय को 15 हजार रुपया दे दिया 05 हजार ना देने पर हमको अब तक शौचालय नही मिला।

वही प्रमोद चौहान ने कहा कि हमारी माता जो दिव्यांग है उनसे भी आवास के नाम पर 20 हजार रूपये की मांग की गयी थी 10 हजार रुपया ले लिया गया,वही कन्हैया कुमार ने कहा कि आवास के लिए प्रधान प्रतिनिधि 20 हजार रुपया मांगते है कहते है रुपया दो तब आवास मिलेगा।

वही गाँव के प्रमोद पाण्डेय,राजू पाण्डेय ने कहा कि गाँव में विकास के नाम पर बड़े पैमाने पर लूट की गयी और एक सड़क के नाम पर अनेको बार भुगतान कर लिया गया है।

ग्रमीणों ने बताया कि  गाँव में कूप मरम्मत,सोलर लाइट,हैण्ड पम्प मरम्मत,शौचालय,मिनी सचिवालय,पंचायत भवन,गड्ढा सुंदरी करण के नाम पर लाखो रूपये की धांधली कर ली गयी है।

पीड़ित ग्रामीणों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से जांच कर धांधली करने वालो के खिलाफ मुकदमा लिखकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages