मुख्यपृष्ठदेश फ्रिज में करंट उतरने से 5 बच्चों समेत 6 की मौत तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता दिसंबर 30, 2019 0 गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में करंट लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है. इसमें 5 बच्चों समेत एक बुजुर्ग महिला शामिल है. मिली जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण फ्रिज में करंट उतर आया है और फ्रिज जलकर हुआ राख हो गया. You Might Like सभी देखें