उत्तर भारत में शीत लहर के चलते बुधवार से ठंड और अधिक बढ़ गई. दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों में इस मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा।
राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने कहा कि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 97 से 61 प्रतिशत के बीच दर्ज किया गया।
ठंड के कारण गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज को बंद किया गया तो वहीं कल के आदेश में ठंड को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक स्कूल कालेज बंद करने का निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मिले आकंड़े को देखते जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने जनपद के सभी स्कूलों को 21 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। जनपद में आज 18 और कल अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.