शुक्रवार, 20 दिसंबर 2019

उन्नाव रेप कांड में विधायक कुलदीप सेंगर को आजीवन कारावास की सजा ,25 लाख जुर्माना


उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव रेप कांड में दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत ने उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई है. इस सज़ा के मुताबिक अब कुलदीप सिंह सेंगर को आजीवन जेल में रहना होगा.

उन्हें आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट की 5 सी और 6 धारा के तहत ये सज़ा सुनाई गई है. अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, जिसमें से 10 लाख रुपये पीड़िता को देने का आदेश दिया गया है.

इस मामले में सह अभियुक्त शशि सिंह को अदालत ने बरी कर दिया था.

लेबल: