गुरुवार, 14 नवंबर 2019

धोखाधड़ी के आरोप में शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल गिरफ्तार

लखनऊ। जमीन व प्लाॅट के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की आरोपी शाइन सिटी की एचओडी उत्तमा अग्रवाल को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उत्तमा अग्रवाल को गोमतीनगर स्थित स्कॉयर बिल्डिंग के नीचे से दबोचा है।

 महिला अधिकारी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। यह सभी मुकदमे जमीन और प्लाॅट से संबंधित हैं। धोखाधड़ी और ठगी के चलते रेरा ने शाइन सिटी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इस कंपनी के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। सैकड़ों आवासीय योजनाओं में लोगों से पैसा जमा कराने के बाद उन्हें भूखण्ड और प्लाॅट नहीं दिए गए हैं। रेरा की सख्ती के बाद शाइन सिटी ने लोगों का पैसा लौटाने को कहा है

लेबल: