शनिवार, 2 नवंबर 2019

बभनान फैक्ट्री द्वारा कुवानों नदी में जहरीला पानी छोड़ने से जीव-जंतु समेत हजारों कुंटल मछलियों की मौत

बभनान स्थित शुगर फैक्ट्री के इकाई से कुवानों नदी में जहरीला पानी छोड़ने की वजह पशु-पक्षियों और भारी संख्या में मछलियों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है ।

पानी कितना जहरीला है इसका अनुमान नदियों के किनारे भारी संख्या में मरी पड़ी मछलियों के ढेर को देखकर लगाया जा सकता है।
शिवाघाट ,चौरा, महादेवा समेत 50 किलोमीटर से अधिक दूरी तक यह जहरीला पानी पंहुच गया है ,नदी का पानी दूषित होने की वजह से किसान भी डरे हुए हैं कि कंही उनके मवेशी भी यह पानी पीकर बीमार न पड़ जाएं ,वंही नदियों के किनारे बसने वाले जीव -जंतुओं के भी मरने की सूचना मिल रही है।

स्थिति की जानकारी होने और इतनी बड़ी त्रासदी के बाद भी जिला प्रशासन मौन है ,सोशल मीडिया पर पशुप्रेमियों द्वारा लगातार अपना गुस्सा जाहिर किया जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन फैक्ट्री के जिम्मेदार दोषियों के ऊपर कार्यवाई करने से बचने का प्रयास कर रहा है।

लेबल: