हरियाणा में सरकार गठन को लेकर जारी असमंजस की स्थिति पर विराम लग गया है. राज्य में बीजेपी और जेजेपी मिलकर सरकार बनाएंगी. भाजपा को दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी अपना समर्थन देगी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा का होगा और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की पार्टी की तरफ से बनाया जाएगा.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने 'अबकी बार 75 पार' नारा दिया था, लेकिन पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है, लेकिन बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं, जेजेपी के खाते में 10 सीटें आईं.
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP ने 'अबकी बार 75 पार' नारा दिया था, लेकिन पार्टी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही. 90 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है, लेकिन बीजेपी को 40 सीटों पर जीत मिली. वहीं, जेजेपी के खाते में 10 सीटें आईं.
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
tahkikatsamachar