उत्तराखंड/ चमोली के जोशीमठ में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार के दावे फेल - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

उत्तराखंड/ चमोली के जोशीमठ में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने की सरकार के दावे फेल

अभिषेक अग्रवाल
      चमोली

जन जन तक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के चाहे जितने भी दावे सरकार द्वारा किये जायें लेकिन स्थलीय निरीक्षण के दौरान झूठ और लूट के खेल का पोल खुल ही जाता है

प्रदेश के चमोली जनपद के जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति की बार -बार मिल रही शिकायत को देखते हुए तहकीकात समाचार के संवाददाता ने मौके की स्थिति का जायजा लिया तो पता चला कि यंहा पर स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर उपलब्ध व्यवस्थाएं खुद ही बीमार चल रही हैं

हमारे संवाददाता ने बताया कि जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों का अभाव है यंहा पर अल्ट्रासाउंड के लिए लगाई गई मशीन भी आये दिन खराब रहती है इसके साथ दवाओं की उपलब्धता भी सीमित मात्रा में रहता है जिसके चलते मरीजों को बाहर से दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ता है ,स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था और जिम्मेदारों की निरंकुशता के चलते यह स्वास्थ्य केंद्र नही बल्कि यह एक रिफर भवन बनकर रह गया है जंहा पर आने वाले अधिकांश मरीजों को यंहा से दूसरे अस्पताल में भेज दिया जाता है  ।

यंहा की समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन हर बार जिम्मदारों और सम्बंधित लोगों की तालमेल के चलते कोई गंभीरता नही लिया जाता जिसके कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश भी है यंहा के लोगों का कहना है कि जोशीमठ स्वास्थ्य केंद्र में जो कि एक सीमांत पालिका का स्वास्थ्य केंद्र है वहां डॉक्टरों की उचित व्यवस्था की जाए साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए ।

स्वास्थ्य केंद्र की बार -बार मिल रही शिकायतों और यंहा पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी कुलदीप कठैत के द्वारा उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा गया जिसमें स्वास्थ्य केंद्र को विकसित करने के साथ डॉक्टरों ,जरूरी संसधानों और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग की गई है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages