4 करोड़ 92 लाख की लागत से सुधरेगी हथियागढ़ -गौरा मार्ग, सदर विधायक ने उठाई आवाज - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 20 जुलाई 2019

4 करोड़ 92 लाख की लागत से सुधरेगी हथियागढ़ -गौरा मार्ग, सदर विधायक ने उठाई आवाज

कई वर्षो उबड़ खाबड़ रास्तों पर यात्रा कर रहे लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है क्योंकि पॉलिटेक्निक चौराहे से गौरा जाने वाली सड़क का निर्माण एवं चौड़ीकरण जल्द ही शुरू होने वाला है।

इस सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक दयाराम चौधरी ने 4 जून को प्राक्कलन समिति की बैठक में यह बात रखी थी कि इस मार्ग को लोकनिर्माण विभाग में हस्तांतरित किया जाए .विधायक द्वारा प्रस्ताव रखे जाने के बाद समिति ने इस मार्ग को लोकनिर्माण विभाग में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया ताकि क्षेत्रीय लोगों और यात्रियों की समस्या का समाधान हो सके।

 इस मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण के  लिए निर्माण विभाग ने 2.40 किलोमीटर सड़क के लिए 4 करोड़ 92 लाख 55 हजार रुपये के धनराशि की स्वीकृत दे दी है जिससे अब जल्द ही इस बदहाल सड़क का कायाकल्प होने वाला है।

दरअसल बस्ती के हथियागढ़ क्षेत्र में आने वाली यह सड़क जिला पंचायत के लिस्ट में थी जिसपर कई वर्षों से किसी प्रकार का कोई सुद्धिकरण एवं निर्माण का कार्य नही हुआ था जिसका परिणाम था कि सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे जिसकी वजह से आये दिन यात्रियों के लिए यह सड़क मुसीबत बनकर खड़ी थी।



Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages