जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सभी जांच फ्री ऐसे उठाएं लाभ - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 17 मई 2019

जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए सभी जांच फ्री ऐसे उठाएं लाभ

विश्वपति वर्मा_

बेहतर चिकित्सा हर किसी की जरूरत है और हर सरकार का इसे कमसे कम या निःशुल्क रूप से आम जनता के लिए उपलब्ध कराने की नैतिक जिम्मेदारी है।

चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार नाना प्रकार की व्यवस्था करती भी हैं लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इन सुविधाओं का लाभ नही उठा पाते हैं जिसका परिणाम है कि एक बड़ी आबादी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर होती हैं जंहा पर उन्हें भारी भरकम खर्च का सामना करना पड़ता है ।

तो आइये आपको बताते हैं कि आपके जिला महिला अस्पताल में किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है

जिला महिला अस्पताल बस्ती का पूरा नाम " वीरांगना रानी तलाश कुँवरि जिला महिला चिकित्सालय " है जो जनपद के पिकौरा मोहल्ला में स्थिति है।

यंहा पर महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित इलाज सरकारी फीस पर किया जाता है ।यदि गर्भवती महिलाएं प्रसव के पूर्व यंहा जांच इत्यादि के लिए आती हैं तो कई अनुभवी डॉक्टरों द्वारा उचित परामर्श दिया जाता है।

यंहा पंहुचने के बाद आप को मामूली फीस देकर एक पर्चा लेना होगा जो उस महिला या बच्चे के नाम पर होगा जिसको यंहा इलाज कराना है ,उसके बाद उन्हें ओपीडी (Out Patient  Department) या हिंदी के शब्दों में लिखे हुए बाह्य रोगी विभाग में जाना होगा जंहा पर डॉक्टरों की टीम अपने अपने निर्धारित कमरे में बैठते हैं।

गर्भवती महिलाओं समेत किसी नार्मल महिला या बच्चे को यदि किसी प्रकार का परामर्श लेना है तो वह उस पर्चे को लेकर अपने समस्या से संबंधित डॉक्टरों से मिले जंहा उन्हें परामर्श दिया जाता है

ओपीडी में बैठने वाले डॉक्टर

डॉक्टर एस आर कनौजिया स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉo पीके श्रीवास्तव बाल रोग विशेषज्ञ,डॉo सुधांशु द्विवेदी, डॉo सुरेंद्र यादव बेहोशी से सम्बंधित, डॉ० तैयब अंसारी बाल रोग, डॉo ममता रानी DGO(स्त्री रोग और प्रसूति में डिप्लोमा) शागुफ्ता उस्मानी (पैथोलॉजी) डॉo अर्चना त्रिपाठी ,परामर्शदाता स्त्री रोग, डॉo अनिता वर्मा ,परामर्शदाता स्त्री रोग, डॉo पंकज शुक्ला, बाल रोग विशेषज्ञ, डॉo नीलम सिंह ,स्त्री रोग

इसके अलावां महिला अस्पताल बस्ती में इन डॉक्टरों की तैनाती भी की जाती है

डॉoएपीडी द्विवेदी ,डॉo सीमा चौधरी स्त्री रोग, डॉo स्वेता श्रीवास्तव, स्त्री रोग, डॉo शबनम जंहा (आयुर्वेद परामर्शदाता)डॉo एलिना द्विवेदी ,परामर्शदाता, डॉo विपिन कुमार बाल रोग, डॉo रजत शाहू

जिला महिला अस्पताल में गर्भवती महिलाओं से सम्बंधित सभी प्रकार की जांच एवं अल्ट्रासाउंड फ्री है यंहा यदि कोई महिला अपने स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श लेने के लिए आती है तो हमारे डॉक्टर सेहत के सम्बंध में उचित सलाह देते हैं ।आवश्यकता पड़ने पर जांच के लिए लिखा जाता है जो अस्पताल में निःशुल्क रूप से उपलब्ध है।

डॉक्टर एके सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ,महिला अस्पताल बस्ती

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages