लखनऊ/देश का पहला अनोखा भण्डारा जंहा शिक्षा और स्वास्थ्य सामग्री हुआ वितरित - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 28 मई 2019

लखनऊ/देश का पहला अनोखा भण्डारा जंहा शिक्षा और स्वास्थ्य सामग्री हुआ वितरित

वैसे तो ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल पर भण्डारों का आयोजन तो पूरे प्रदेश में होता रहता है, कहीं पूड़ी सब्जी, कहीं मिठाई तो कहीं शरबत बाटा जाता है लेकिन प्रदेश में शिक्षा के लिए कार्यरत राष्ट्रीय स्वाभिमान दल (आर एस डी) द्वारा एक अनोखे भण्डारे का आयोजन किया गया | विकास नगर के मामा चौराहे पर आयोजित इस भण्डारे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं शिक्षण सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया| विगत तीन वर्षों से इस अनोखे भंडारे का आयोजन लगातार किया जा रहा है | मंगवार 28 मई को ज्येष्ठ माह के दुसरे बड़े मंगल पर आयोजित इस भण्डारे में जहाँ एक तरफ जीवक आयुर्वेदा के टी. के. श्रीवास्तव अपनी डॉक्टरों की टीम के साथ मरीजों की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कर रहे थे वहीँ दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वाभिमान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ शिक्षण सामग्री वितरित कर रहे थे साथ ही साथ प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरण भी किया गया| जीवक आयुर्वेदा के निदेशक टी के श्रीवास्तव ने बताया कि हम इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाते रहते हैं हमारा प्रयास जन जन तक बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाना है  इसी कड़ी में हम सीतापुर रोड पर ग्रामीण क्षेत्र में एक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल खोल रहे हैं | इस भंडारे में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल ट्रेनिंग (आई. आई. पी. टी.) विकास नगर ने 45 दिन निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का कूपन वितरित किया | जहाँ किताबें, कॉपी, पेन्सिल, रबर आदि आवश्यक शिक्षण सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान थी वह देखने लायक ही थी, वहीँ लाइनों में लगकर मरीजों ने स्वाथ्य परिक्षण एवं निःशुल्क दवाइयां प्राप्त कर सुखद अनुभव प्राप्त किया | कार्यक्रम में पहुँचे पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बाबा हरदेव सिंह ने इस भण्डारे की प्रसंशा करते हुए कहा कि यह लखनऊ हर जगह होने चाहिए | आर एस डी के राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार ने बाताया कि इस भण्डारे के आयोजन का हमारा उद्देश्य उन लोगों तक शिक्षा और स्वास्थ्य उपलब्ध कराना था जो धन के आभाव में इससे वंचित रह जाते हैं, और जिन्हें इसकी आवश्यकता है|       

सपा प्रदेश सचिव दीपक रंजन, पूर्व आयकर आयुक्त गिरीश पाण्डेय, युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित अग्रवाल, विश्व हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन, जन विकास महासभा के अध्यक्ष पंकज तिवारी, कालिंदी निर्मल बच्चन, राजेश राना अन्य सम्मानित लोग कार्यक्रम में पहुँचे| सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह सोच रखने से ही समाज का भला हो सकता है, हम सभी को आगे आकर इस तरह के भण्डारे का आयोजन करना चाहिए| समाज के अन्य लोगों को भी चाहिए कि पारंपरिक तरीके से पूड़ी सब्जी बाटना छोड़ कर समाज की जरूरतों को पूरा करने वाला अनोखा भण्डारा करें | आयोजन में अपनी पूर्ण सहभागिता दिखाते हुए डॉ एस पी तिवारी, डॉ यू एस सिंह, डॉ अगम दयाल, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, शशांक श्रीवास्तव, पंकज कुमार, राज कमल त्रिपाठी, सागर मिश्रा राहुल पाण्डेय, सिद्धार्थ सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव एवं अन्य सहयोगी गण मौजूद रहे|

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages