पांचवे चरण के 51 सीटों पर मतदान जारी ,118 सीटों पर और होने हैं चुनाव - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 मई 2019

पांचवे चरण के 51 सीटों पर मतदान जारी ,118 सीटों पर और होने हैं चुनाव

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए सोमवार को सात राज्यों की 51 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की किस्मत भी दांव पर लगी है. राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला सोमवार को सात राज्यों में 51 सीटों पर होने वाले चुनावों में करीब नौ करोड़ मतदाता करेंगे. पांचवें चरण में सबसे ज्यादा यूपी में 14, बिहार में 5,  झारखंड में 4, मध्य प्रदेश में 7, राजस्थान में 12, जम्मू-कश्मीर में 2 और पश्चिम बंगाल में 7 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चरण के साथ ही 424 सीटों पर चुनाव खत्म हो जाएंगे और शेष 118 सीटों पर 12 मई और 19 मई को चुनाव होंगे।

हजारीबाग में वोट डालने के लिए लाइन में लगे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा एवं पत्नी नीलिमा सिन्हा

बीजेपी के लिए यह चरण बेहद ही चुनौती भरा रहेगा, क्योंकि बीजेपी ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर बेहतर प्रदर्शन किया था. साल 2014 में बीजेपी ने इनमें से यूपी की 12, राजस्थान की सभी 12, मध्य प्रदेश की 7, झारखंड की 4, बिहार की 3 और जम्मू कश्मीर की 1 सीट जीत हासिल की थी. पांचवें चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने 94 हजार मतदान केंद्रों का निर्माण किया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. पांचवें और सबसे छोटे चरण में 8.75 करोड़ मतदाता 674 उम्मीदवारों के भविष्य तय करेंगे.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages