आज इंसान जितनी प्रतिस्पर्धाओं के साथ जूझ रहा है उतना ही वयस्तताओं में उलझा हुआ है जिसके चलते इंसान अपने जिंदगी के सुनहरे पल को साझा नही कर पाता है।इस लिए जरूरी है कि इंसान को उसके दिन भर के थकान में एक शांतिपूर्ण माहौल वाला स्थान मिले जंहा उसके मन को शांति मिले और और उसके स्वादानुसार रेसिपी भी।
तो आपके शहर बस्ती में खुल गया है "दिल्ली द दरबार "रेस्टोरेंट।
Advertising
शहर के कोतवाली थाना से सटे दिल्ली द दरबार रेस्टोरेंट मे वेज एवं नानवेज के सभी प्रकार के रेसिपी आपके बजट अनुसार ताजा एवं आपके स्वादानुसार दिया जाता है ।जंहा पर बैठने की उच्चतम व्यवस्था के साथ बाहर के शोरगुल से शांति मिलती है ।
अनुभवी कारीगरों द्वारा बनाये गए सभी प्रकार के खाद्य सामग्री पर सफाई का विशेष ध्यान दिया जाता है ।
दिल्ली द दरबार( dilli the darbar रेस्टोरेंट में मटर पनीर, पनीर टिक्का, पनीर चिल्ली ,पनीर पकौडा, नमकीन ,इरानी चाय,चिकन ,मटन ,मटन हांडी ,मटन प्याजा, चिकन हैदराबादी, तावा रोटी ,जीरा राइस सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन ऑर्डर देने के 10 मिनट बाद तैयार कर दिया जाता है।
रेस्टोरेंट पर ऑर्डर देने के बाद शहर में 3 किलोमीटर दूरी तक फ्री डिलेवरी की सुविधा भी उपलब्ध है