लखनऊ सीट से अखिलेश यादव ने गठबंधन से पूनम सिन्हा को बनाया उम्मीदवार ,देखें क्या है समीकरण - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

लखनऊ सीट से अखिलेश यादव ने गठबंधन से पूनम सिन्हा को बनाया उम्मीदवार ,देखें क्या है समीकरण

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा  लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव और पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं. इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह पार्टी का फैसला है और लखनऊ में कहा ये जाता है कि शुरुआत कभी प्रत्याशी से ही हुई थी और सबसे पहली सांसद महिला ही रही हैं. आप समाजवादी को समझते हैं और जो गठबंधन है उसे भी जानते हैं कि सपा, आरएलडी, बसपा ने हमेशा से कहा है कि हमारा गठबंधन सक्षम है भारतीय जनता पार्टी को रोकने के लिए. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को यह बार-बार नहीं कहना चाहिए कि जितना भी हमारी पार्टी ने महिलाओं का सम्मान किया है उतना किसी अन्य दल ने भी नहीं किया. बता दें कि पूनम सिन्हा एक दिन पहले ही समाजवादी पार्टी में सामिल हुई हैं.

जातीय समीकरण के हिसाब से देखें तो  'लखनऊ में 3.5 लाख मुस्लिम वोटरों के अलावा, चार लाख कायस्थ मतदाता हैं और 1.3 लाख सिंधी मतदाता हैं. इसी समीकरण को देखकर अखिलेश यादव ने गठबंधन से से पूनम सिन्हा की उम्मीदवार बनाया है अब देखना यह होगा कि पूनम राजनाथ सिंह चुनौती देकर लोकसभा पंहुचने में कामयाब होती हैं या लखनऊ की जनता राजनाथ सिंह को फिर हथेली पर बैठायेगी।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages