ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार का ऐलान के बाद जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 7 मार्च 2019

ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार का ऐलान के बाद जिला पंचायत सदस्य ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन


  क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर अपना दल का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन देकर  समाधान की मांग की ,जिला अधिकारी को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया कि गौर ब्लाक के उत्तरी सिरे पर बने बेलवरिया घाट जर्जर संपर्क मार्ग  को शीघ्र ही पुनर्निर्माण किया जाए ।

बता दें कि उपरोक्त सड़क निर्माण न होने की दशा में ग्रामीणो ने  लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है  ,इसी समस्या को लेकर अपना दल के प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया गया।

    प्रदेश कोषाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने बताया कि बेलवरिया घाट पर लगभग 15 वर्ष पूर्व पक्के पुल का निर्माण कराया गया था, सम्पर्क मार्ग की ऊचाई कम होने से बरसात के दिनों में बाढ़ आने पर संपर्क मार्ग पर पानी भर जाने के कारण पुल का संपर्क मार्ग टूट कर जर्जर हो गया, समस्या से समय-समय पर शासन-प्रशासन को अवगत कराया गया, अनेकों बार कर्मिक अनशन व अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन भी चलाया गया, इसी संबंध में क्षेत्रीय विधायक चंद्र प्रकाश शुक्ल व सदर विधायक दयाराम चौधरी ने पत्र के माध्यम से विभाग व मुख्यमंत्री को अवगत भी कराया, पर अभी तक समस्या का समाधान ना होते देख अक्रोशित ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे रहे हैं।जिसको लेकर अपना दल  प्रतिनिधि मंडल ने मामले को संज्ञान में लेकर यथाशीघ्र सड़क के  पुनर्निर्माण कराये जाने की मांग की।

   इस अवसर पर प्रदेश सचिव चौधरी झिनकान पटेल ,सुभाष चंद चौधरी, साधु चौधरी ,रंजीत यादव ,रवींद्र पटेल ,अतुल, राम बोध,राजेश वर्मा, राम प्रीति वर्मा, राम कुमार पटेल ,जगराम, श्याम सुंदर यादव आदि मौजूद रहे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages