गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

बस्ती कचहरी में बदमाशों ने वकील को मारी गोली ,मौत

विश्वपति वर्मा―

बस्ती कचहरी परिसर में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता को बदमाशों ने गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई

अधिवक्ता जग नारायण यादव बस्ती कचहरी में लंबे समय से वकालत का कार्य कर रहे थे आज लगभग 4 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने वकील पर बंदूख से हमला कर दिया जिससे तत्काल उनकी मृत्व हो गई ,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी पंकज और सीओ सिटी समेत तमाम प्रशासनिक अमला पंहुच गई है ।

बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए हैं


लेबल: