विश्वपत्ति वर्मा–
भारतीय जनता पार्टी में इसी तरहं के अयोग्य लोग प्रवक्ता बन गए हैं ,जिन्हें प्रवक्ता की गरिमा भी नही मालूम है।
अश्वनी उपाध्याय ने 2013में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक रिपोर्ट को शेयर किया है ,जिसमे लिखा है कि सोनिया गांधी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अमीर हैं ,उन्होंने लिखा कि भारत सरकार को जल्द से जल्द क़ानून बनाकर इनकी 100 फ़ीसद बेनामी संपत्ति को ज़ब्त कर लेना चाहिए और उम्रक़ैद की सज़ा देनी चाहिए."
अब इन प्रवक्ता को कौन समझाए कि हफ़िग्टन पोस्ट ने 2013 में ही अपने रिपोर्ट में तथ्यात्मक संसोधन कर दिया था ,क्योंकि इसी रिपोर्ट के आधार पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी थी।
वंही हफ़िग्टन पोस्ट के एडिटर ने अपने नोट में लिखा कि- सोनिया गांधी और क़तर के शेख़ हामिद बिन ख़लीफ़ा अल-थानी का नाम लिस्ट से हटाया गया है, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट में किसी थर्ड पार्टी साइट के आधार पर रखा गया था, जिसपर बाद में सवाल उठे. हमारे एडिटर सोनिया गांधी की बताई गई संपत्ति की पुष्टि नहीं कर सके, इसलिए लिंक को हटाना पड़ा. इस ग़लतफ़हमी के लिए हमें खेद है."
भारतीय जनता पार्टी में इसी तरहं के अयोग्य लोग प्रवक्ता बन गए हैं ,जिन्हें प्रवक्ता की गरिमा भी नही मालूम है।
अश्वनी उपाध्याय ने 2013में टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे एक रिपोर्ट को शेयर किया है ,जिसमे लिखा है कि सोनिया गांधी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से भी अमीर हैं ,उन्होंने लिखा कि भारत सरकार को जल्द से जल्द क़ानून बनाकर इनकी 100 फ़ीसद बेनामी संपत्ति को ज़ब्त कर लेना चाहिए और उम्रक़ैद की सज़ा देनी चाहिए."
अब इन प्रवक्ता को कौन समझाए कि हफ़िग्टन पोस्ट ने 2013 में ही अपने रिपोर्ट में तथ्यात्मक संसोधन कर दिया था ,क्योंकि इसी रिपोर्ट के आधार पर टाइम्स ऑफ इंडिया ने खबर छापी थी।
वंही हफ़िग्टन पोस्ट के एडिटर ने अपने नोट में लिखा कि- सोनिया गांधी और क़तर के शेख़ हामिद बिन ख़लीफ़ा अल-थानी का नाम लिस्ट से हटाया गया है, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का नाम इस लिस्ट में किसी थर्ड पार्टी साइट के आधार पर रखा गया था, जिसपर बाद में सवाल उठे. हमारे एडिटर सोनिया गांधी की बताई गई संपत्ति की पुष्टि नहीं कर सके, इसलिए लिंक को हटाना पड़ा. इस ग़लतफ़हमी के लिए हमें खेद है."