बिजली के जर्जर तारों से बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 19 जनवरी 2019

बिजली के जर्जर तारों से बढ़ रही दुर्घटनाओं की आशंका


भानपुर-भानपुर पावँर हाउस से सम्बंधित दर्जनों गांवों के आस पास खेतों से गुजरने वाले हाईटेंशन लाइन के ढीला होने की वजह से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।

अमरौली शुमाली के चिरैयाडाड निवासी राकेश पटेल ने बताया कि चिरैयाडाड गांव के उत्तर -पूरब दिशा से जाने वाली बिजली के तार आपस मे सट जाते हैं जिससे से हर वर्ष शार्ट सर्किट की वजह से आग लगती है इस वजह से कई बार मे सैकड़ो बीघा फसल जल कर राख हो चुका है ।उन्होंने कई वर्षों से ढीले पड़े तारों को फिर से कसे जाने की मांग की है।

औड़जंगल निवासी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि औड़वा गांव से पश्चिम दिशा में उत्तर-दक्षिण को खेत से गुजर कर जाने वाली लाइन काफी दिनों से लटक रहा है जिससे किसानों में डर का माहौल रहता है।

इसी प्रकार भानपुर पॉवर हाउस के दर्जनों गांवों में पुराने तार काफी जर्जर एवं ढीले हो चुके हैं जिसे मरम्मत करने की आवश्यकता है।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages