भारत को विकसित भारत बनाएं ग्राम प्रधान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 नवंबर 2018

भारत को विकसित भारत बनाएं ग्राम प्रधान

सूचना

समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान गण आप सभी को नमस्कार

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आप लोग प्रधान होने के पहले अपने ग्राम पंचायत की समस्या एवं उसके समाधान के लिए कुछ नया सोच कर पंचायत चुनाव में आये होंगे।

लेकिन ऐसा क्या हो जाता है कि जब आप जनप्रतिनिधि के तौर पर चुन लिए जाते हैं तब आपका गांव में पक्ष और विपक्ष दो पार्टी बन जाता है।

जंहा तक मेरी समझ में आया है कि आप अपने आपको जनप्रतिनिधि न मान कर सरकार और सिस्टम का आदमी मान लेते हैं ,जंहा आपको ठगा जाता है, आपसे आपके ही गांव में काम करने के लिए जारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए कमीशन(घूस) लिया जाता है,और वँहा आप चुप रह कर उस सिस्टम की बात मानने के लिए तैयार रहते हैं।

जबकि जिले के मजिस्ट्रेट की इतनी क्षमता नही है कि वह  किसी भी जनप्रतिनिधि सदस्य बीडीसी, सदस्य ग्राम पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, सदस्य, विधान सभा, सदस्य लोकसभा के साथ शोषण कर सके।

लेकिन वह आपके साथ जमकर शोषण करता है क्योंकि आप अपने आप को नही बल्कि आप अपने सचिव और सिस्टम को सर्वोपरि मानते हैं जो सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए आपके साथ नौकर के तौर पर काम करता है।

और वही कारण है कि आप चोर, बेईमान, पक्ष -विपक्ष के रूप में अपने कार्यक्षेत्र में देखे जाते हैं ।

आप इन व्यवस्था से बाहर निकालिए और अपने लिए इन समस्या से लड़ाई लड़िये ।

घूस और कमीशन देना बंद करें ,अपने सचिव, एडीओ ,बीडीओ को कमीशन देना बंद करें ।

और भारत को विकसित भारत बनाएं।



आप लड़ाई लड़ें, आपके साथ बहुसंख्यक आबादी है ।आप फिर जनप्रतिनिधि के तौर पर चुने जाएंगे, आप भ्रष्टाचार के खिलाफ साथ आएं।

विश्वपति वर्मा

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages