शनिवार, 3 नवंबर 2018

यूपी के उरई से दी गई अमरीका में धमाके की धमकी

मरीका के मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी का उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर उरई से क्या कनेक्शन हो सकता है?
यह बात सोचने में हैरतअंगेज़ लगती है लेकिन यह सच है.
एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में मियामी एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने आरोप में जालौन ज़िले के उरई से एक 18 वर्षीय युवक को गुरुवार को हिरासत में ले लिया.
उत्तर प्रदेश पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) उसे हिरासत में लेकर लखनऊ ले गया और वहां उससे देर तक पूछताछ की.

युवक ने स्वीकारा जुर्म: पुलिस

शुरुआती तौर पर ये मामला कितना संगीन माना गया इसका अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करने यूपी पुलिस के मुखिया यानी डीजीपी ओपी सिंह को सामने आना पड़ा.

लेबल: