शेयर बाजार में जबरदस्त उतार-चढ़ाव, भारी गिरावट के बाद रिकवरी की ओर सेंसेक्स

शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक हजार अंक तक गिरा. हालांकि, बाद में लगातार सुधार आता गया. सिर्फ सेंसेक्स हीं नहीं बल्कि निफ्टी ने भी शुक्रवार दोपहर गोते लगाए और आंकड़ा 11000 के आस-पास पहुंच गया.
बता दें कि गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर बंद रहने के बाद शुक्रवार को बाजार ने रफ्तार भरी थी. सेंसेक्स जहां 172 अंक मजबूत होकर खुला था. वहीं, निफ्टी भी 69 अंक बढ़ा था. लेकिन दोपहर आते-आते सेंसेक्स ने गोते खाने शुरू कर दिए और 1000 अंकों तक गिर गया.  

और नया पुराने