नगर पालिका बस्ती से सपा की नेहा वर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी को हराया
तहकीकात समाचार ,नैतिकता, प्रमाणिकता, निष्पक्षता0
बस्ती नगर पालिका परिषद अध्यक्ष की सीट पर सपा प्रत्याशी नेहा वर्मा ने धमाकेदार जीत दर्ज की। उन्होंने दस वर्षो से सत्ता काबिज भाजपा को 11472 मतों के अंतर हराया ।नेहा वर्मा को 27128 मत प्राप्त हुआ वहीं भाजपा की सीमा खरे को 15656 वोट प्राप्त हुआ।