बस्ती- अनियंत्रित हुई स्कूली बस ,बाल-बाल बचे बस में सवार बच्चे - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 सितंबर 2024

बस्ती- अनियंत्रित हुई स्कूली बस ,बाल-बाल बचे बस में सवार बच्चे

बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के भिरियाँ बाजार में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक निजी स्कूल का बस अनियंत्रित होकर सड़क की किनारे गड्ढे में चला गया बस में 25 बच्चे सवार थे ,ग्रामीणों की मदद से 24 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया एक बच्चा मामूली रूप से घायल है।
भानपुर स्थिति सावित्री विद्या विहार की बस गाड़ी संख्या यूपी 51 टी 7238 अशोक नामक ड्राइवर चला रहा था जो प्रतिदिन की भांति आज भी बच्चों को बैठाते हूए सोनहा शीवाघाट मार्ग से भिरियाँ बाजार होते हुए अमरौली शुमाली की तरफ जा रहा था इसी बीच भिरियाँ बाजार से 200 मीटर पहले बस अनियंत्रित होकर आम के पेड़ पर लटक गई मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बस में सवार बच्चों को बाहर निकालने में मदद की सूचना मिलने पर अभिभावक भी आ गए और बच्चों को घर ले गए , अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बस का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई है ।

स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बस के स्टेयरिंग में कुछ कमी आने की वजह से बस अनियंत्रित हुई है उन्होंने कहा कि बस के ड्राइवर का भी मेडिकल जांच कराया जाएगा ताकि पता चल सके कि ड्राइवर ने किसी प्रकार के अल्कोहल का इस्तेमाल किया था या नही ।


Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages