अगर गठबंधन में शामिल न हुई बसपा तो जानिए कितने सीटों पर कौन लड़ेगा चुनाव
INDIA गठबंधन में यूपी में सपा 40 सीट से ज्यादा पर चुनाव लड़ना चाहती है जिसमें से 36 सीटों पर सपा ने काम करना शुरू कर दिया है , अपनी खोई जमीन वापस लाने के लिए कांग्रेस 27 सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है, जयंत चौधरी भी 10 सीट का प्रस्ताव रख चुके हैं , उभरते नेता चन्द्रशेखर आजाद की निगाह भी यूपी के नगीना और डुमरियागंज सीट पर है , अपना दल कमेरवादी और निषाद पार्टी भी 1- 1 सीट की मांग कर ले तो उधर मायावती भी 30 सीट के समझौते पर गठबंधन में शामिल न होने के दावे करते हुए , मन ही मन INDIA में शामिल होने की योजना बना रही हैं ।अब देखना यह होगा कि क्या सपा ,कांग्रेस , आरएलडी , आजाद पार्टी , अपना दल कमेरवादी ,क्रमशः 40 ,27 ,10 ,2 ,1 पर चुनाव लड़ेंगी या फिर मायावती की एंट्री से सीटों में सेंधमारी होगा।
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ