रविवार, 13 नवंबर 2022

बस्ती-SDM को प्रार्थनापत्र देकर रास्ते से बिजली का पोल हटाने की किया गया मांग

बस्ती- सल्टौआ ब्लॉक के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत निवासी राजेश यादव ने उपजिलाधिकारी भानपुर को लिखित प्रार्थनापत्र देते हुए मांग किया कि ग्राम पंचायत के चिरैयाडाड में बलेश्वर यादव के घर के सामने पिच रोड़ से बिजली के पोल कल हटाया जाए ।
                     प्रतीकात्मक तस्वीर 
शिकायतकर्ता ने कहा कि बिजली के पोल को सड़क पर लगा दिया गया है जो मौके पर लटक गया है जिसकी वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है । शिकायतकर्ता का कहना है कि मौके पर खेतों में फसल तैयार है लेकिन अव्यवस्थित बिजली के पोल की वजह से कंबाइन मशीन एवं ट्रैक्टर को खेत मे नही ले जाया जा सकता है । ग्रामीणों का कहना है कि सड़क से सटे हुए बिजली के पोल को अति शीघ्र हटाने का काम किया जाए अन्यथा उनकी फसलें खेत में ही बर्बाद हो जाएंगी ।

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी

भ्रष्टाचार के शिकायत की जांच पूरी ,रिपोर्ट आने में हो रही देरी । उप निदेशक पंचायत ने आगे की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बस्ती क...