यूपी : मुजफ्फरनगर में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, पूरा मामला बना हुआ है संशय - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

यूपी : मुजफ्फरनगर में एक शख्स के पेट से निकले स्टील के 63 चम्मच, पूरा मामला बना हुआ है संशय

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक मरीज के पेट से एक नहीं बल्कि एक के बाद एक 63 स्टील की चम्मच निकाली है. मरीज की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. दरअसल जानकारी के मुताबिक, थाना मंसूरपुर क्षेत्र के गांव बोपाडा निवासी विजय नशे का आदी है. जिसके चलते विजय के परिजनों ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. बताया जा रहा है कि जनपद शामली में स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में विजय को लगभग पाँच महीने पहले भर्ती कराया गया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसे उसके परिजनों द्वारा मुजफ्फरनगर के एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया. जहां डॉक्टर ने उसका ऑपरेशन किया तो उसके पेट से 63 स्टील की चम्मच निकलने पर मेडिकल स्टाफ के भी होश उड़ गए क्योंकि ऐसा उन्होंने भी पहली बार ही देखा था.

अब सवाल ये उठता है कि इतनी चम्मच आखिरकार विजय के पेट में कैसे गई. क्योंकि सामान्य ये संभव नहीं कि कोई व्यक्ति खाने के साथ चम्मच भी खा जाए. मगर विजय के परिजनों का आरोप हैं कि उसको नशा मुक्ति केंद्र के स्टाफ द्वारा जबरन चम्मच खिलाई गई. मगर पीड़ित द्वारा अभी इस मामले की शिकायत नहीं की गई.

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages