सोमवार, 27 दिसंबर 2021

बस्ती- जनपद के सबसे बडी ग्राम पंचायत में ध्वस्त हो गया 2 करोड़ की लागत से बनी पेय जल व्यवस्था

बस्ती- बस्ती जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली एक घड़ी बड़ी ग्राम पंचायत अमरौली शुमाली में बने ओवर हेड टैंक से ग्रामीणों को स्वच्छ पेय जल मिलना बंद हो गया ।
62 पुरवे वाले इस बड़ी ग्राम पंचायत में वर्ष 2013-14 में 1 करोड़ 59 लाख की लागत से पानी के टंकी का निर्माण करवाया गया था लेकिन जब 7 साल बाद भी हर घर तक पानी नही पहुंच पाया तो लगभग 40 लाख की लागत से वर्ष 2021 में एक बार फिर पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हुआ लेकिन एक बड़ा रकम खर्च करने के बाद आज तक हर घर तक न तो पाइप लाइन पहुंच पाया और न ही पानी ।

ग्राम पंचायत के कुछ पुरवे तक पानी सप्लाई हो रहा था लेकिन हाल के दिनों में उस जगह पर पानी जाना बंद हो गया जहां तक सप्लाई हो रहा था इससे अब स्वच्छ पेय जल मिलने की उम्मीद ग्रामीणों को खत्म हो गई।

लेबल: