वेब्स बाबा जैसे स्टार्टअप लिखेंगे न्यू इंडिया की कहानी- अखिलेश - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

वेब्स बाबा जैसे स्टार्टअप लिखेंगे न्यू इंडिया की कहानी- अखिलेश

वेब्स बाबा जैसे स्टार्टअप लिखेंगे न्यू इंडिया की कहानी- अखिलेश



गुड़गाव के सेक्टर 49 स्थित स्पेज आई टी पार्क के यूनिट 828 में सोमवार को वेब्स बाबा टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के नए कार्यालय का फीता काटा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह विभाग के पूर्व ज्वाइंट सेक्रेटरी डाक्टर आर के मित्रा रहे। मित्रा ने कंपनी के फाउंडर व सीईओ अखिलेश चतुर्वेदी को इस स्टार्ट अप के लिए शुभकामनाए दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह स्टार्ट अप न्यू इंडिया का भविष्य है। न्यू इंडिया की कहानी में ऐसे ही स्टार्टअप का उल्लेखनीय योगदान होगा। गौरतलब है कि विगत दो वर्षो से यह स्टार्ट अप 300 से ज्यादा क्लांइट को अपनी सेवाएं दे चुका है। वेब डिजाइनिंग, एप डिजाइनिंग, थ्री डी प्रिंटिंग के क्षेत्र मे वेब्स बाबा ने अहम मुकाम हासिल किया है। अखिलेश का हरियाणा की जेलों मे प्रयोग हो रहे सॉफ्टवेयर के विकास मे अहम योगदान है। डाक्टर आर के मित्रा वर्तमान में एस जी टी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में एक्सिस बैंक के वाइस प्रेसीडंट पराग देशपांडे मौजूद रहे। अखिलेश ने बताया कि हम थ्री डी प्रिंटिंग,मॉडर्न सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन व आईओटी जैसी टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम के आयोजक अखिलेश व मनमोहन सिंघल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। .
 
तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages