केoसीo श्रीवास्तव
राहुल सिंह ने कहा कि क्षेत्र के पकड़ी जप्पती में नहर के कटने से पकड़ी, इटवा राजा,गड्ढ़ा पांडेय,महुआ, बरगदवा, बसहा सहित कई गांव के किसानों के एक हजार बीघा से अधिक गेहूं का फसल नुकसान हो गया।
इस लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नन्द किशोर कलाल से मिलकर नहर विभाग से मुवाजा की मांग की गई है।
उन्होंने कहा कि मुआवजा के संदर्भ में कोई सूचना न मिली तो एक हप्ते बाद किसानों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
ज्ञापन सौंपते वक्त राम तौल,लालजी वर्मा,अनिल यादव,विनय वर्मा, ओंकार,मनोज सहित दर्जनों किसान शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
tahkikatsamachar