कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रपति मैक्रॉन ने किया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रपति मैक्रॉन ने किया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बुधवार को अपने देश को एक नए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. लेकिन उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान स्कूल और कुछ कार्यस्थल खुले रहेंगे. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते ये नए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. कोविड-19 मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते यूरोप के अस्पताल भरने लगे हैं.

फ्रांसीसी नेता ने कहा कि कोविड-19 का मुकाबला करने का लॉकडाउन ही एकमात्र तरीका है. यहां शुक्रवार से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू हो जाएगा. इस दौरान फ्रांस के सभी रेस्तरां, बार और गैर-आवश्यक व्यवसाय बंद रहेंगे. हालांकि फैक्ट्रीज, खेती और कंस्ट्रक्शन का काम जारी रखा जा सकता है. इसके अलावा नर्सिंग होम भी खुले रहेंगे.

बता दें कि फ्रांस में रिकवरी रेट बहुत कम है यहां 10 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों में अभी 1 लाख 13 हजार लोग ही ठीक हो पाए हैं।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages