17 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच एक के बाद एक द्वारका इलाके में कई छेड़छाड़ की शिकायतें दर्द की गईं, जहां सभी पीड़िताओं ने कार से पीछा करने और भद्दे कमेंट की बात कही. आरोपी की इस हरकत से कुछ लड़कियों ने भीड़ में जाकर अपनी जान बचाई तो कुछ इस कदर डर गई थी कि उन्होंने शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई.
एक ही दिन में द्वारिका इलाके से चार शिकायतें आने के बाद अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए इलाके में लगे 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. दिल्ली में ग्रे कलर की 286 बलेनो कार हैं, सभी कारों की तलाशी ली गई और उनके मालिकों का डोजियर बनाया गया. दिल्ली पुलिस के तकरीबन 200 पुलिसकर्मियों को जिसमें SHO, ACP शामिल थे आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया.
आखिर में जब पुलिस ने आरोपी तक पहुंची तो जानकारी मिली वह उन्हीं के विभाग का सब इंस्पेक्टर है. सूत्रों के मानें तो और भी कई मामले इस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हो सकते हैं जिसकी हिस्ट्री निकाली जा रही है.