आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर यूपी के गोरखपुर में हाईअलर्ट - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 17 अक्तूबर 2019

आतंकवादियों के घुसने की सूचना पर यूपी के गोरखपुर में हाईअलर्ट


  लश्कर के आतंकियों की गतिविधियों की आहट होने के बाद गोरखपुर जिले को हाई अलर्ट पर डाल दिया गया है।
                     प्रतीकात्मक तस्वीर

 खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद एसएसपी ने मातहतों को हाईअलर्ट करने का आदेश दिया है।

सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि लश्कर ए तैयबा का स्लीपिंग माॅड्यूल करीब छह माह पहले यूपी के कुछ विशेष शहरों या गोरखपुर की रेकी की थी।

पहले भी गोरखपुर आतंकियों के निशाने पर रहा है क्योंकि यूपी का सबसे महत्वपूर्ण गोरखनाथ मंदिर यहां स्थित है। सूबे के मुखिया यहीं के हैं जो फायरब्रांड हिंदूवादी नेता माने जाते हैं।

 बगल के जिले कुशीनगर में विश्व प्रसिद्ध बुद्धिस्ट स्थली, संतकबीरनगर में संत कबीर की समाधि स्थित है।

गोरखपुर में पहले भी एक बार सीरियल ब्लास्ट हुआ था। 22 मई 2007 को यहां ब्लास्ट हुए थे। गोलघर में हुए इस ब्‍लास्‍ट में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इसमें लश्‍कर के आतंकियों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी। तीन आतंकी गिरफ्तार भी हुए थे।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages