बुधवार, 7 अगस्त 2019

पाक पीएम इमरान ने सदन में पूछा, क्या हमें भारत पर हमले का आदेश दे देना चाहिए

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने और सूबे के पुनर्गठन को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने से पाकिस्‍तान बौखला गया है. यह बौखलाहट आज पाकिस्‍तान की संसद में भी नजर आई. दरअसल, विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन नेता शहबाज शरीफ  ने कहा कि पाकिस्‍तान सरकार को जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद-370 हटाने के मामले में तीखी प्रतिक्रिया देनी चाहिए.

पीएम इमरान खान ने शरीफ की मांग पर पूछा कि विपक्ष के नेता क्‍या चाहते हैं? क्‍या मुझे पाकिस्‍तानी सेना को भारत पर हमले का आदेश दे देना चाहिए? इमरान और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अलावा वहां की सेना समेत कई लोग मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर भारत के खिलाफ बोल रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार  कश्मीर को दूसरा फिलस्तीन बनाना चाहती है. पाकिस्‍तान के सांसदों को भारत को खून, आंसू और पसीने से जवाब देना चाहिए. अगर जंग थोपी जाए तो हमें जंग के लिए तैयार रहना चाहिए.

लेबल: