बस्ती-विविध अत्याधुनिक संचार सुविधाओं से लैश हुआ ग्राम पंचायत मरहा का सचिवालय
बस्ती -जनपद के सदर विकास खंड स्थित मरहा गांव में नव-निर्मित पंचायत भवन ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस भवन के निर्माण से गांव में शासन की योजनाएं न केवल तेजी से पहुँच रही हैं, बल्कि आम जन को उनके अधिकारों और सुविधाओं का लाभ भी सुगमता से मिल रहा है।
अपने जनोपयोगी आधुनिक विकास व शासन की मंशा के अनुरूप कार्यों के बदौलत जनपद बस्ती में अपनी अलग पहचान तथा कीर्तिमान बनाने वाले विकास खंड बस्ती सदर के सीमावर्ती ग्राम पंचायत मरहा के पंचायत सचिवालय को विविध अत्याधुनिक संचार माध्यमों से लैश किया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अखिल कुमार यादव ने बताया कि पंचायत सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व इन्फोटेनमेंट के लिए एल०सी०डी०, हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन - ब्रॉडबैंड, सार्वजनिक स्विच्ड टेलीफोन नेटवर्क से जुड़ा लैंडलाइन नंबर तथा वायरलेस कम्युनिकेशन टूल किट वॉकी टॉकी की सुविधा से जोड़ा गया है। ताकि इन सुविधाओं के जरिए ग्राम वासियों तथा पंचायत कार्मिकों के मध्य सूचनाओं का सशक्त संप्रेषण हो सके और ग्रामवासी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सकें।
ग्राम पंचायत सचिव अखिलेश शुक्ला ने बताया कि पंचायत भवन के माध्यम से हमने गांव में पारदर्शिता लाने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है। यहां आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन, राशन कार्ड और मनरेगा से जुड़ी सारी जानकारी ग्रामीणों को समय से उपलब्ध कराई जा रही है।
इस भवन में कंप्यूटर, इंटरनेट और बैठने की बेहतर व्यवस्था होने से युवा वर्ग को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल रहा है। वहीं, महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जागरूक हो रही हैं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही हैं।
ग़ौरतलब है कि जूरी बिल्डिंग नामकरण वाले इस सुसज्जित व आकर्षक साज–सज्जा से युक्त पंचायत सचिवालय की खूबसूरती अपनेआप में जनपद में अनोखी हैं।
पंचायत भवन में अब ग्राम सभा की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं, जिससे गांव के विकास से जुड़ी योजनाओं पर खुलकर चर्चा होती है। ग्रामीण अब अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रधान के समक्ष रख पा रहे हैं।
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ