बस्ती समेत 40 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट ,13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
सौरभ वीपी वर्मा
मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली-एमपी और यूपी समेत 11 राज्यों में आंधी-बारिश के साथ तूफान का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा झारखंड, बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं, हरियाणा और राजस्थान समेत 4 जिलों में लू चल सकती है।
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया अगले 5 दिनों में यूपी के अलग अलग जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी आ सकती है. पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल से आने वाली नम हवाओं के कारण फिर से बादलों की आवाजाही देखी जा रही है.
आईएमडी की ओर से मिले ताजा अपडेट के अनुसार,मंगलवार (20 मई) को यूपी के सोनभद्र, चंदौली,वाराणसी,प्रयागराज,मिर्जापुर,चित्रकूट, कौशाम्बी,बांदा, महोबा,सहारनपुर,बिजनौर,रामपुर, बरेली,पीलीभीत, शाहजहांपुर,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,बाराबंकी, गोंडा,अयोध्या,बस्ती,गोरखपुर, मऊ, आजमगढ़,देवरिया और कुशीनगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की तेज रफ्तार से हवाओं के झोंके भी चल सकतें है. वहीं 21,22 और 23 मई को भी अलग अलग जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
<< मुख्यपृष्ठ