रविवार, 31 जुलाई 2022

मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, वेटलिफ्टिंग में शानदार प्रदर्शन

CWG 2022 Day 2 UPDATES: इंग्लैंड के बर्मिंघम में जारी 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन (Commonwealth Games 2022 Updates) भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई  चानू ने करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 49 किग्रा ग्राम भार वर्ग में खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए देश को पहला स्वर्ण पदक दिला दिया. चानू ने स्नैच वर्ग के अपने पहले प्रयास में 84, दूसरे में 88 किग्रा और तीसरे प्रयास में 90 किलो भार उठाया, तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 105 किग्रा भार वर्ग उठाकर कामनवेल्थ खेलों में रिकॉर्ड बना दिया उन्होंने कुल मिलाकर 201 किग्रा भार वजन उठाया. और वह रजत पदक जीतने वाली मॉरीशस (172 किग्रा) रैनीवोसोवा से 29  किग्रा भार वजन आगे रहीं, जो एक बहुत ही बड़ा अंतर रहा. वहीं, कांस्य पदक हन्नाह कैंमिंस्की (171 किग्रा) ने जीता.

वहीं, पुरुष वर्ग में वेटलिफ्टिंग के 61 किलो ग्राम भार वर्क में स्नैच राउंड में पुजारी ने कांस्य पदक जीता. उन्होंने पहले प्रयास में 115 किलो ग्रा, दूसरे प्रयास में 118 किलोग्राम में 113 किलोग्राम भार उठाने में सफल रहे. हालांकि तीसरे प्रयास में वो 120 कीलो ग्राम भारत को उठाने में असफल रहे हैं. इससे पहले भारत के लिए खुशखबरी तब आई, भारत के संकेत सरगर ने 55 किग्रा भारोत्तोलन में सिल्वर पदक जीतकर कमाल कर दिया, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को यह पहला  मेडल मिला है. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 5 . 0 से हराया. पाकिस्तान को 5 . 0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.इसके अलावा मुक्केबाजी में रात स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहैन ने 70 किग्रा भार वर्ग में न्यूजीलैंड की निकोलसन को 5-0 से हराकर अगले दौर में जगह बना ली है. 


लेबल:

शुक्रवार, 29 जुलाई 2022

बस्ती -जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्या

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती-सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत चौकवा में आज चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने किया । चौपाल कार्यक्रम में पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार प्रजापति ने पंचायत भवन , सामुदायिक शौचालय एवं प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।


जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित ग्रामीणों को बिंदुवार योजनाओं के बारे में जानकारी दिया एवं बताया कि ग्राम पंचायत में जिन लोगों के पास शौचालय ,जॉब कार्ड , आवास ,श्रम कार्ड जैसी योजना का लाभ नही मिला है वह अपना पंजीकरण करा लें उन्हें सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से जोड़ा जाएगा ।
चौपाल कार्यक्रम में परियोजना निदेशक मनरेगा कमलेश कुमार सोनी ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है एवं उसके माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं । उप जिला अधिकारी भानपुर गिरीश कुमार झा ने ग्राम पंचायत के लाभार्थियों से पूछा कि क्या उन्हें योजना का लाभ मिला है या नहीं , उन्होंने शौचालय ,आवास ,मनरेगा आदि के बारे में लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त किया एवं कहा कि सरकार की कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं अंतिम व्यक्ति के लिए लाई गई हैं इसलिए वह लोग योजना की जानकारी प्राप्त करें और उसका लाभ उठाएं । समाज कल्याण विभाग ने विकलांग , विधवा वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दिया ।
खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को धरातल पर  लागू करने एवं उसके क्रियान्वयन के लिए प्रधान एवं ग्राम सचिव के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। एवं ग्राम पंचायत में पानी निकासी , सड़क मार्ग , इंटरलॉकिंग , खड़ंजा मरम्मत आदि पर काम किया रहा है  इसके अलावा कृषि विभाग , पशुपालन विभाग , बेसिक शिक्षा विभाग , खाद्य एवं रसद विभाग , स्वास्थ्य विभाग , महिला एवं बाल विकास , स्वयं सहायता समूह , बिजली विभाग , इसके अलावा अन्य विभागों के लोगों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दिया ।

इस मौके पर रजनीश चौधरी , प्रधान सुदामा देवी ,प्रधान प्रतिनिधि रमाकांत पाण्डेय , ग्राम सचिव अरविंद कुमार वर्मा  ,अखिलेश शुक्ला , अखिलेश वर्मा ,अवधेश चौधरी ,महेंद्र यादव ,शिवशंकर यादव ,प्रमिला चौधरी , अर्चिता द्विवेदी ,पल्लवी वर्मा  , स्वास्थ्य विभाग से गिरजेश चौधरी ,राधेश्याम चौधरी प्रमोद कुमार , एवं पंचायत राज विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे ।

लेबल:

गुरुवार, 28 जुलाई 2022

बस्ती-राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारियों ने संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर सौंपा पत्र

बस्ती- उत्तर प्रदेश  राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन कर्मचारी संघ के मण्डल अध्यक्ष डॉ नीरज एवं जिला अध्यक्ष डॉ अजय द्वारा जिलाधिकारी स्टेनो सूर्यलाल को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बस्ती के संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर पत्र सौंपा । 
पत्र द्वारा जिले में कार्यरत संविदा कर्मियों को समय से वेतन दिए जाने की मांग की गई साथ ही लंबित मानदेय ,को दिलाने एवं लंबित वार्षिक वृद्धि एवं लॉयल्टी बोनस को नियमित करने की मांग की गई ।पत्र के माध्यम से मांग किया गया कि टीकाकरण में लगे कर्मियों का सत्रवार लंबित भुगतान को नियमित किया जाए एवं COVID-19 अस्पतालों में कार्यरत कर्मियों को एकमुस्त  ₹10000 का लंबित भुगतान कराया जाए । साथ ही हेल्थ वेलनेस सेंटर पर कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों का लंबित पी.बी.आई. भुगतान कराने मांग की गई है । ज़िलाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि अगर कर्मियों का वेतन भुगतान समय से नही हुआ तो हम कठोर कदम उठाने को बाध्य होंगे।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ अजय ज़ डॉ नीरज त्रिपाठी, आनन्द गौरव शुक्ल, डॉ राकेश कुमार, विवेक यादव, डॉ उत्तम सिंह, डॉ इन्द्रेश कुमार चौधरी, डॉ अवनीश कुमार जायसवाल उपस्थित रहे।

लेबल:

बुधवार, 27 जुलाई 2022

बस्ती -अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मनरेगा के सामग्री भुगतान की किया मांग

बस्ती-अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री एवं ग्राम विकास आयुक्त को  पत्र लिखकर वर्ष 2021-22 के अंतर्गत कराए गए मनरेगा के पक्के कार्यो का भुगतान कराने की मांग किया है ।
बस्ती जनपद के सल्टौआ गोपालपुर ब्लॉक के प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष विजय चन्द्र सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायतों में  नाली निर्माण , सीसी रोड, खड़ंजा एवं कूप, मरम्मत , चहारदीवारी निर्माण आदि विकास कार्य सामग्री भुगतान न होने से प्रभावित हो रहा है ।

ब्लॉक अध्यक्ष पप्पू सिंह ने मांग किया कि जिस तरह से मनरेगा में मजदूरों का भुगतान एफटीओ के बाद धनराशि आने पर सीधे उनके खाते में जाता है उसी प्रकार से एफटीओ बनने के बाद वेंडर का भुगतान भी उनके खाते में हो जाए। संगठन ने मांग किया कि बीते वित्तीय वर्ष का सामग्री का भुगतान अभी तक नही हुआ है उसे भी अतिशीघ्र करवाया जाए 

लेबल:

बस्ती -साढ़े तीन लाख की आबादी पर महज सात डॉक्टर , कैसे होगा मरीजों का इलाज

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में संसाधनों और डॉक्टरों की कमी की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा आज भी नही मिल पा रही है जिसका परिणाम है कि क्षेत्र में सैकड़ो लोगों की छोटी छोटी बीमारियां गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है और इंसान का असामयिक मृत्यु हो जाता है ।
बस्ती जनपद के भानपुर तहसील क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की गई तो पता चला कि आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी आज तक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में न तो संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित हो पाई है और न ही डॉक्टरों की पूर्ति ।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में नगर पंचायत क्षेत्र के साथ साथ सैकड़ों गांव के लोग इलाज की उम्मीद रखकर आते हैं लेकिन अस्पताल में दवा , एक्सरे एवं अल्ट्रासाउंड जैसी सुविधाओं का अकाल है जिसके चलते मरीजों को एक्सरे अल्ट्रासाउंड जैसी जांच जहां बाहर करवाना पड़ता है वहीं बाहर का दवा लेने के लिए भी लोगों को मजबूर होना पड़ता है ।
अस्पताल में डॉक्टरों की बात करें तो इतने बड़े क्षेत्र वाले अस्पताल में वैसे तो पांच एमबीबीएस और आयुष के दो डॉक्टर हैं लेकिन अस्पताल में महज दो डॉक्टरों की तैनाती है । पांच अन्य डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या अन्य केंद्रों पर सेवा देते हैं । जिसकी वजह से अस्पताल पर आने वाले मरीजों को न तो समय से इलाज मिल पाता है और न ही सही परामर्श ।
हमारी समीक्षा में हमे पता चला है कि क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बदहाल है ,जहां पर मेडिकल स्टाफ , दवाएं , जांच मशीन और अन्य संसाधनों का अभाव है जिसकी वजह से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समुचित इलाज नही मिल पा रहा है जिसकी वजह से या तो उन्हें प्राइवेट अस्पतालों की तरफ भागना पड़ रहा है या तो इलाज के अभाव में जीवन यापन करना पड़ रहा है । इस लिए शासन प्रशासन को अस्पताल की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने के लिए शीघ्र ही प्रयास करना चाहिए

लेबल:

मंगलवार, 26 जुलाई 2022

गेहूं चावल पर जीएसटी लागू होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा ऐसा तो अंग्रेज ही करते थे

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को केंद्र सरकार से बढ़े हुए जीएसटी को वापस लेने की अपील करते हुए कहा कि लोग महंगाई से राहत चाहते हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने दही, लस्सी, गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया है, ऐसा तो अंग्रेज किया करते थे." उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, "आजकल लोग महंगाई से परेशान हैं. उन्होंने मतलब कि केंद्र सरकार ने दही, लस्सी, गेहूं, चावल और अन्य खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाया है. अंग्रेज भी तो यही करते थे.

अरविंद केजरीवाल ने हिमाचल प्रदेश के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने  कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश की. "हमने दिल्ली में मुफ्त में चिकित्सा, पानी, बिजली उपलब्ध कराई. हम यह सब करने में सक्षम हैं क्योंकि हमने भ्रष्टाचार को समाप्त कर दिया है. हमने कोई कर नहीं बढ़ाया है. मैं केंद्र सरकार से बढ़ा हुआ जीएसटी वापस लेने की अपील करता हूं. यहां आप सरकार बनाएं. हिमाचल प्रदेश में और हम बदले में आपको महंगाई से राहत देंगे."


लेबल:

सोमवार, 25 जुलाई 2022

आत्म सम्मान के लिए 22 लोगों को कतार में खड़ा कर मारी थी गोली ,पढ़िए फूलन देवी की कहानी

सौरभ वीपी वर्मा

डकैत से सांसद बनने वाली फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 में हुआ था। 25 जुलाई यानि आज  उनका  पुण्यतिथि है। फूलन देवी को 25 जुलाई 2001 के दिन शेर सिंह राणा ने दिल्ली में फूलन देवी के आवास पर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद राणा ने यह दावा किया था कि यह 1981 में सवर्णों की हत्या का बदला है। 

अस्सी के दशक में फूलन देवी का नाम चंबल घाटी में किसी शेर की आवाज की तरहं गूंजती थी । कहते हैं फूलन देवी का जितना ज्यादा निशाना अचूक था उससे भी ज्यादा कठोर था उनका दिल। लोगों के मुताबिक  हालात ने ही फूलन देवी को इतना कठोर बना दिया कि जब उन्होंने बहमई में एक लाइन में खड़ा करके 22 ठाकुरों की हत्या की तो उन्हें जरा भी मलाल नहीं हुआ था।
फूलन देवी का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गाँव गोरहा में 10 अगस्त 1963 में हुआ था। जन्म से ही फूलन जाति-भेदभाव की शिकार हुई है। महज 11 साल की उम्र में फूलन का विवाह एक मल्लाह के घर हुआ था। ये बाल विवाह तो था लेकिन सिर्फ फूलन के लिए, क्योंकि उसके पति एक अधेड़ उम्र का व्यकित था। फूलन की शादी के पीछे का मकसद था कि वह गांव से बाहर चली जाए। फूलन के पति का नाम पुट्टी लाल से करवा दी। शादी के बाद से फूलन के साथ दूराचार होने लगा। उसके अधेड़ उम्र का पति उसे काफी ज्यादा परेशान करता था। जिसके बाद फूलन फिर से घर भागकर आ गई।

ससुराल से भागकर आने के बाद फूलन अपने पिता के साथ मजदूरी के काम में हाथ बटाने लगी। इसी दौरान फूलन के साथ गांव के कुछ ठाकुरों ने मिलकर गैंगरेप किया। इस घटना को लेकर फूलन इंसाफ के लिए दर-दर भटकती रही। इसके बाद फूलन को पूरे गांव में एक बार नंगा कर घुमाया गया था। इसके बाद कहीं से न्याय न मिलने के बाद फूलन देवी ने हथियार उठाने का फैसला किया और वो डकैत बन गई।

हथियार उठाने के बाद फूलन सबसे पहले अपने पति के गांव पहुंची। जहां उन्होंने पूरे गांव वालों के सामने लोगों को घर से बाहर निकाल कर, सबके सामने  चाकू मार दिया और सड़क किनारे अधमरे हाल में छोड़ कर चली गई। जाते-जाते इस गांव में फूलन देवी ऐलान करके के गई, '' आज के बाद कोई भी बूढ़ा किसी जवान लड़की से शादी नहीं करेगा।''

इसके बाद फूलन ने अपने साथ हुए रेप का बदला लेने की ठानी। फूलन ने 1981 में 22 स्वर्ण जाति के लोगों को एक लाइन में खड़ा कराकर गोलियों से भून डाला। इस घटना के बाद पूरे चंबल में फूलन का खौफ फैल गया। सरकार ने फूलन को पकड़ने का आदेश दिया लेकिन यूपी और मध्य प्रदेश की पुलिस फूलन को पकड़ने में नाकाम रही।

फूलन के डाकूओं के गिरोह में एक ऐसा वक्त आया, जब इसमें फूट पड़ गई। दरअसल इनके गिरोह का मुखिया बाबू गुज्जर की धोखे से हत्या के बाद विक्रम मल्लाह नाम के शख्स ने खुद को गिरोह का मुखिया घोषित कर दिया। इसके बाद विक्रम मल्लाह के दो खास आदमी जेल से भागे दो भाई श्री राम तथा लाला राम गिरोह में शामिल हुए। बाद में उन्होंने विक्रम मल्लाह को भी मार गिराया और फूलन को बंदी बनाकर अपने गाँव बेहमई ले गए।

जहां इन्होंने बारी-बारी से कई दिनों तक फूलन को बंधक बनाकर रेप किया। कुछ हफ्तों बाद जब इसकी जानकारी फूलन के कुछ साथियों के मिली तो वह उसे वहां छुड़ा कर ले गए। वहां से निकलने के बाद फूलन ने हार नहीं मानी और उन्होंने फूलन ने अपने साथी मान सिंह मल्लाह की सहायता से अपने पुराने मल्लाह साथियों को इकट्ठा कर के गिरोह का पुनः गठन किया और खुद उसकी सरदार बनी। इसके बाद  14 फरवरी 1981 को फूलन ने 22 ठाकुरों की हत्या कर इसका बदला लिया था। इस कांड के बाद फूलन ‘बैंडिट क्वीन’ के नाम से मशहूर हो गई थी।

22 लोगों की हत्या के बाद पुलिस उनके पीछे पड़ गई थी लेकिन फूलन देवी किसी के हाथ नहीं आ पाई थी। लूट पाट करना, अमीरों के बच्चों को फिरौती के लिए अगवा करना, राजनीतिक रैलियों के लूटना फूलन के गिरोह का मुख्य काम था। कुछ सालों के बाद फूलन ने आत्म समर्पण के लिए तैयार हुई। फूलन जानती थी कि यूपी पुलिस उनकी जान के पीछे पड़े हैं, इसीलिए अपनी पहली शर्त के तहत उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस के सामने ही आत्मसमर्पण करने की बात कही।

फूलन की दूसरी शर्त थी कि उनके गैंग के किसी साथी को मौत की सजा नहीं दी जाएगी। फूलन की तीसरी शर्त थी उसने उस जमीन को वापस करने के लिए कहा, जो उसके पिता से हड़प ली गई थी। साथ ही उसने अपने भाई को पुलिस में नौकरी देने की मांग की।  फूलन की दूसरी मांग को छोड़कर पुलिस ने उसकी बाकी सभी शर्तें मान लीं। फूलन ने 13 फरवरी 1983 को भिंड में आत्मसमर्पण किया। मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने फूलन देवी ने एक समारोह में हथियार डाले थे और उस समय उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा थी।

11 साल तक फूलन देवी को बिना मुकदमे के जेल में रहना पड़ा। इसके बाद 1994 में आई समाजवादी सरकार ने फूलन को जेल से रिहा किया। इसके दो साल बाद ही फूलन को समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऑफर मिला और वो 1996 में मिर्जापुर सीट से जीतकर सांसद बनी और दिल्ली पहुंच गई। फूलन 1998 का लोकसभा चुनाव हार गईं थी लेकिन अगले ही साल हुए 13वीं लोकसभा के चुनाव में वे फिर जीत गईं। 25 जुलाई 2001 को उनकी हत्या कर दी गई।

1994 में उनके जीवन पर शेखर कपूर ने 'बैंडिट क्वीन' नाम से फिल्म बनाई। इस फिल्म को भारत से ज्यादा यूरोप में लोकप्रियता मिली। फिल्म अपने कुछ दृश्यों और फूलन देवी की भाषा को लेकर भारत में काफी विवादों में रही। फिल्म में फूलन देवी को एक ऐसी बहादुर महिला के रूप में पेश किया गया जिसने समाज की गलत प्रथाओं के खिलाफ पुरजोर संघर्ष किया।

लेबल:

देश की प्रथम आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ, 21 तोपों से दी जाएगी सलामी

नई दिल्ली:  नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार यानी आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद की शपथ लेंगी और उसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार समारोह सोमवार को सुबह करीब सवा 10 बजे संसद के केंद्रीय कक्ष में होगा, जहां प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण उन्हें राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे. इसके बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर राष्ट्रपति का संबोधन होगा.

लेबल:

रविवार, 24 जुलाई 2022

यूपी के हर परिवार का बनेगा फैमिली कार्ड, जानें फायदे ,CM Yogi Adityanath का नया फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लेते हुए नया परिवार कल्याण कार्ड के निर्माण की योजना बनाई है. इसके तहत प्रदेश के सभी परिवार की मैपिंग कर एक फैमिली कार्ड बनाया जाएगा। फैमिली कार्ड 12 अंकों का होगा. इस कार्ड के सहारे सरकार को परिवारों के बारे में पूरी जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी. जिसकी मदद से सरकार सरकारी योजनाओं से लेकर रोजगार और नौकरी दिलाने में सहयोग करेगी.

परिवार कल्याण कार्ड योजना से सरकार हर परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा सरकार की सभी योजनाओं को भी प्रत्येक परिवार से जोड़ा जाएगा. साथ ही इससे फर्जीवाड़े पर भी रोक लगेगी. मसलन अगर एक ही परिवार को सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है तो इसका डाटा भी सरकार के पास होगा. अगर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है तो उनका पत्ता साफ़ हो जाएगा.

फर्जीवाड़े पर भी लगेगी रोक
मिल रही जानकारी के मुताबिक फैमिली कार्ड के बनने के बाद फर्जी कार्ड बंद हो जाएंगे. एक ही परिवार को किसी भी योजना का लाभ बार-बार मिलना बंद हो जाएगा. सरकार की मंशा है कि उन परिवारों को लाभ के दायरे में लाया जाए जिन्हें अभी तक लाभार्थी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है. इतना ही नहीं इस कार्ड के बनने से सरकार के पास यह भी आंकड़ा मौजूद रहेगा कि किस परिवार को रोजगार और नौकरी की जरुरत है. उसी के मुताबिक उस परिवार के लिए उचित व्यवस्था हो सकेगी.

लेबल:

बस्ती-ग्राम पंचायतों में कराए गए विकास कार्यों का पैसा भुगतान न होने से प्रधानों में आक्रोश

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- गांव को सुदृढ़ और सम्पन्न बनाने के लिए सरकार ग्राम पंचायत को एक अभिन्न अंग मानती है और इसके लिए पंचायती राज एवं ग्राम विकास के जरिये धन का आवंटन कर ग्राम पंचायतों को समग्र एवं समेकित विकास के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करती है लेकिन इस वक्त ग्राम पंचायत की माली हालत ठीक न होने से जहां ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में स्थिरता आ गई है वही पुराने कार्यों का भुगतान न होने से ग्राम प्रधानों में आक्रोश हो चुका है ।
रामनगर एवं सल्टौआ विकास खंड के प्रधानों ने बताया कि
मनरेगा के तहत गांवों में कराए गए पक्के कार्य का एक वर्ष से भुगतान नहीं हो पाया है पंचायत निधि का हालत यह है कि कई गांवों में 10 से 20 लाख तक के पक्के निर्माण कार्य का भुगतान लंबित है।प्रधानों ने बताया कि एक वर्ष से इंतजार के बाद हाल ही में मनरेगा के तहत कुछ गांवों के सामग्री का भुगतान हुआ लेकिन अधिकांश गांव वंचित रह गए। 

प्रधानों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कराए गए विकास कार्यों का पैसा अभी तक नही मिल पाया है जिससे अब उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो गई है प्रधानों ने बताया कि जिन फर्मों से सामान लिया गया है अब उन्होंने भी हाथ खड़े कर लिए हैं जिससे गांव में पानी निकासी , इंटरलॉकिंग ,खड़ंजा मरम्मत आदि कार्यों पर विराम लग गया है । 

इस संबंध में डीसी मनरेगा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए मामले को उच्चस्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है, जल्द ही ग्राम पंचायतों में बकाया सामग्री भुगतान कराया जाएगा, जिससे विकास कार्यों में रुकावट पैदा न हो ।

 

लेबल:

शनिवार, 23 जुलाई 2022

यूपी के हाथरस में भीषण हादसा ,बेकाबू डम्पर ने कावंड़ियों को रौंदा, 6 कावड़ियों की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस सादाबाद मार्ग पर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. रात में डेढ़ बजे एक डंपर ने गंगाजल ले जा रहे  कांवड़ियों को कुचल दिया इसमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस घटना में दो लोग घायल हो गए और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि दो घायलों का इलाज आगरा के अस्पताल में चल रहा है. जबकि छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक हरिद्वार से ग्वालियर गंगा जल लेकर जा रहे थे ।
घटना की सूचना मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग बंगी खुर्द थाना उटिला जिला ग्वालियर, मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं ।

लेबल:

गुरुवार, 21 जुलाई 2022

मंत्री दिनेश खटिक के इस्तीफा देने के बाद यूपी के एक और विधायक का पत्र वायरल ,लगाए गंभीर आरोप

UP- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्रियों का मनभेद लगातार बढ़ रहा है । पहले यूपी के मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा सामना आया जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए इस्तीफे में आरोप लगाया कि उन्हें दलित होने की वजह से सरकार में सम्मान नहीं मिलता. अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. अब एक विधायक का पत्र सामने आया है. इसमें एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

दरअसल, ये लेटर उन्नाव के सफीपुर से विधायक बंबा लाल दिवाकर ने लिखा है. डीएम और सीडीओ को लिखे गए पत्र में क्षेत्र के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधायक ने आरोप लगाया है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी फोन रिसीव नहीं करते. अगर फोन उठाते भी है, तो अनुचित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 

विधायक बंबा लाल दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को लिखे पत्र में इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी को अक्षम बताकर ट्रांसफर करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने आरोप लगाया है कि 5 से 10 बजे तक फोन करने पर भी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उनका फोन नहीं उठाया. 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में सब कुछ ठीक चलता नजर नहीं आ रहा है. पहले यूपी के मंत्री दिनेश खटीक का इस्तीफा सामना आया था. केंद्रीय गृह मंत्री को भेजे गए इस्तीफे में उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें दलित होने की वजह से सरकार में सम्मान नहीं मिलता. अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते. अब एक विधायक का पत्र सामने आया है. इसमें एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. 

दरअसल, ये लेटर उन्नाव के सफीपुर से विधायक बंबा लाल दिवाकर ने लिखा है. डीएम और सीडीओ को लिखे गए पत्र में क्षेत्र के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. विधायक ने आरोप लगाया है कि एक्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी फोन रिसीव नहीं करते. अगर फोन उठाते भी है, तो अनुचित और असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं. 

विधायक बंबा लाल दिवाकर ने डीएम और सीडीओ को लिखे पत्र में इंजीनियर रजनीश चंद्र अनुरागी को अक्षम बताकर ट्रांसफर करने और अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है. विधायक ने आरोप लगाया है कि 5 से 10 बजे तक फोन करने पर भी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने उनका फोन नहीं उठाया. 

लेबल:

बुधवार, 20 जुलाई 2022

डीजीपी के आदेश पर आरक्षी पैरोकार शैलेश कुमार द्विवेदी पर 14 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

लखनऊ - सिद्धार्थनगर जनपद के पिपरा छगत निवासी आरक्षी पैरोकार रहे शैलेश कुमार द्विवेदी पुत्र नन्द किशोर द्विवेदी पर अयोध्या जनपद में तैनाती के दौरान अपने पद का दुरुपयोग करते हुए फर्जी एनबीडबल्यू तथा मुकदमे मे गाँव के लोगों को फसाने के मामले में एफआईआर कायम किया गया । आरक्षी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की 120B , 193 , 205 , 471,506 , 465 , 467 , 468,469,211,205,219 , 166 एवं 167 की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 ग्राम पिपरा छगत के ललई एवं रामनेवाश को फर्जी कूटरचित एनबीडबल्यू के मामले में फंसाने आदि को लेकर उसी ग्राम पिपरा छगत के निवासी रवि प्रकाश द्विवेदी (अधिवक्ता) पुत्र स्वर्गीय आद्या प्रसाद द्विवेदी ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश से शिकायत की थी कि पैरोकर शैलेश द्विवेदी ने गांव के निजी मामलों को लेकर गैर जनपद में फर्जी तरीके से दो व्यक्तियों के ऊपर एनबीडब्ल्यू का वारंट जारी करवा दिया है । पुलिस महानिदेशक ने मामले की जांच का आदेश किया जिसमें मामला सही पाए जाने पर आरक्षी पैरोकार शैलेश द्विवेदी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। 

लेबल:

मंगलवार, 19 जुलाई 2022

अब इलाज कराना हुआ और भी महंगा, प्राइवेट अस्पतालों में कमरों के लिए देना होगा अधिक चार्ज

नई दिल्ली : महंगाई का दंश झेल रहे आम आदमी के लिए किसी भी मोर्चे पर राहत नहीं है. जीएसटी परिषद की ओर से कई क्षेत्रों के लिए जीएसटी दरों में संशोधन किया गया है और कई ऐसी चीजों को जीएसटी के दायरे में लाया गया है, जिसपर अबतक टैक्स नहीं लगता था. इसके चलते आज सोमवार, 18 जुलाई, 2022 से देश में कई सेवाएं और उपभोग की वस्तुएं महंगी हो गई हैं. इनमें अस्पताल का इलाज भी शामिल है. नए संशोधन के मुताबिक, अब मरीजों को निजी अस्पतालों में कमरों के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे.

जीएसटी परिषद ने जीएसटी के दायरे में प्राइवेट अस्पतालों के कमरों के किराए को भी शामिल किया है. अब ICU (इंटेसिव केयर यूनिट) को छोड़कर अब प्रतिदिन 5,000 रुपये से अधिक वाले अस्पताल के कमरों पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. जितने दिन मरीज इलाज के दौरान बेड पर रहेगा, उसे रोज 200 रुपये से ज्यादा अतिरिक्त रकम खर्च करनी पड़ सकती है. 

बता दें कि परिषद की ओर से यह प्रस्ताव लाए जाने के बाद फिक्की, एसोचैम, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन जैसे कुछ और संगठनों ने इसका विरोध किया था. इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी भी लिखी गई थी. इनका कहना था कि इसका असर सीधे अस्पतालों और मरीजों पर पड़ेगा. महंगी स्वास्थ्य सेवाओं के बीच अस्पताल अपनी लागत के चलते यह टैक्स जनता की ओर पास कर देंगे. इसका सीधा असर मरीज के इलाज के बिल पर पड़ेगा.हालांकि, विरोध के बावजूद अब यह सेवाएं आज से जीएसटी के दायरे में आ गई हैं. 


लेबल:

सोमवार, 18 जुलाई 2022

मौसम- अभी उत्तर प्रदेश में मानसूनी बरसात के लिए करना होगा इंतजार

अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी और मध्य मध्य प्रदेश, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, केरल और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश, दक्षिणपूर्व राजस्थान, उत्तराखंड के शेष हिस्सों और सिक्किम, असम और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिमी राजस्थान, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

तमिलनाडु, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में एक या दो स्थान बिहार उत्तर प्रदेश पंजाब हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है।


लेबल:

रविवार, 17 जुलाई 2022

बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने सुप्रिया वर्मा हत्याकांड की स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की किया मांग

सौरभ वीपी वर्मा

लखनऊ - रविवार को पुलिस द्वारा शिक्षिका सुप्रिया वर्मा supriya verma murder mystery हत्याकांड के खुलासा होने के बाद मृतक शिक्षिका के माता-पिता ने पुलिस द्वारा अवैध संबधों की बात कहे जाने पर आपत्ति जताई है। पिता का कहना है कि पुलिस इसकी पुनः विवेचना करे और सही तथ्य प्रकाश में लाए। हालांकि उन्होंने पकड़े गए आरोपी और बरामदगी को सही बताया है।मृतका के पिता का कहना है कि गिरफ्तार आरोपित एक भाजपा नेत्री का पुत्र है, इसलिए पुलिस दबाव में काम कर रही है।

 मृतक शिक्षिका के पिता ने मीडिया को बताया कि पुलिस के पास अवैध संबधों का कोई भी साक्ष्य नहीं है। उनकी पुत्री को बदनाम करने के लिए खुलासे में इसे जोड़ दिया गया है। पिता ने कहा कि जिस आरोपित को पुलिस नाबालिग बता रही है वह बालिग है। उन्होंने कहा कि केवल उनके केस को कमजोर करने के लिए यह किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की मां भाजपा महिला मोर्चा में पदाधिकारी है, जिसके दबाव में पुलिस ने ऐसा किया। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी अपील करते हैं कि उन्हें सही न्याय दिलाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि भाजपा नेत्री को पद ही नहीं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी हटाया जाए।

इस मामले को लेकर प्रदेश भर में राजनीति भी तेज हो गई है और समाज की लड़ाई लड़ने वाले लोग प्रशासन के सामने आ गए हैं । सुप्रिया वर्मा हत्याकांड को लेकर पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने आईजी से मिलकर मामले की स्वंतत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है । श्री पटेल ने आईजी को बताया कि  सुप्रिया हत्याकांड में जांच अधिकारियों ने जो खुलासे किए हैं उससे परिवार एवं समाज में भ्रांति फैल गई है जिसको लेकर जनता में आक्रोश है । बौद्ध अरविंद ने पटेल सुप्रिया के परिजनों से भी मुलाकात की है एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।





लेबल:

यूपी- दलित लड़की को बेल्ट से पिटाई करने वाले इंस्पेक्टर पर अब नगर पंचायत अध्यक्ष ने लगाया गंभीर आरोप

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करके एक बार फिर विभागीय छवि को धूमिल कर दिया है । ताजा मामला बस्ती जनपद के रुधौली थाना की है जहां पर दो लोगों ने प्रभारी निरीक्षक रुधौली पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती से दुर्व्यवहार करने की शिकायत किया है ।
इंस्पेक्टर राम कृष्ण मिश्रा जिनके ऊपर लगा आरोप
पहला मामला नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की है जहां पर सोनी पुत्री झगरू ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेज कर बताया है कि वह अपने भाई आशीष कुमार के वाहन दुर्घटना के संबंध में थाने पर गई हुई थी उसके बाद बड़े दरोगा यानी प्रभारी निरीक्षक से गाड़ी छुड़ाने का अनुरोध किया लेकिन थानेदार ने सोनी को हवालात में बंद कर लात घूसों से पिटाई किया ,सोनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बाद मुक्का एवं बेल्ट से भी पीटा गया एवं जातीसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए हमें गाली भी दिया गया उसके बाद शांति भंग में चालान कर दिया गया ।

दूसरा आरोप नगर पंचायत रुधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद ने लगाया है । धीरसेन निषाद ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष होने के नाते कुछ मामलों को लेकर थाने पर जाना होता है लेकिन थाने पर तैनात थानेदार रामकृष्ण मिश्रा द्वारा उनके साथ आये दिन अभद्रता की जा रही है । धीरसेन निषाद ने बताया कि 9 जुलाई को शीतल पाण्डेय नामक व्यक्ति के साथ वह थाने पर गए थे जिनका किसी से झगड़ा हो गया था और उनको चोटें आई थीं लेकिन प्रभारी निरीक्षक ने जब उन्हें मेरे साथ देखा शीतल पाण्डेय को लात घूसा एवं चप्पल से पिटाई कर दिया उसके बाद हमारे साथ भी अभद्रता किया गया।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन पर उनकी तरफ से कोई जवाब नही मिल पाया 


लेबल:

शनिवार, 16 जुलाई 2022

बस्ती-रुधौली पुलिस की बर्बरता ,दलित लड़की को लॉकअप में बंदकर लात घूसा और बेल्ट से पीटा

बस्ती- सरकार महिलाओं के सम्मान में बड़े बड़े कार्यक्रम का आयोजन कर रही है ताकि उन्हें समाज के मूल धारा में एक समान सुविधा एवं सुरक्षा मिल सके लेकिन बस्ती जनपद के रुधौली थाने की पुलिस ने एक दलित महिला के साथ जिस तरह से बर्बरता किया है वह समाज और सरकार दोनों के लिए शर्मिंदगी का विषय है ।
लड़की ने बताया कि हरिजन आबादी के एक मामले को लेकर हमारे भाई को उसकी मोटरसाइकिल के साथ थाने लेकर चली गई जब हम उन्हें छुड़ाने के लिए थाना गए तो हमारी बातों को सुनने की जगह हमें भी लॉकअप में बंद कर दिया गया उसके बात उसके बाद रुधौली पुलिस द्वारा उसे मारा पीटा गया ।लड़की ने बताया कि पुलिस ने लात से उसके कमर पर मारा , उसके बाद बेल्ट से पिटाई भी किया । लड़की ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मारने पीटने के साथ हमारी मोटसाइकिल को भी कब्जे में लिया गया । लड़की ने कहा कि इसकी शिकायत हमने पुलिस के उच्चधिकारियों से भी की है लेकिन हमारी कोई सुनिवाई नही हो रही है ।


लेबल:

जेसीबी मशीन से सड़क को खोदना पड़ा महंगा ,पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर दर्ज किया मुकदमा

बस्ती - लालगंज थाना क्षेत्र के कटाईजोत में ग्रामीणों द्वारा बनवाये गए रास्ते को जेसीबी मशीन द्वारा खोद कर रास्ता अवरुद्ध करने के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
कटाईजोत निवासी डेढ़ दर्जन लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया था कि उनके गांव में जाने के लिए कोई मुकम्मल रास्ता नही है जिसके लिए गांव वालों ने अपने पैसे से अपनी जमीन में रास्ता बनवाने का काम किया लेकिन मेहनौना गांव के राहुल पाल ,बृजेश पाल ,अमन सिंह ,आदित्य पाल सिंह ,अमनपाल एवं अन्य लोगों ने गांव में घुसकर जेसीबी मशीन से सड़क को बीचों बीच गहरा गड्ढा खोद दिया गया  जिससे नवनिर्मित सड़क पर आवागमन बाधित हो गया । गांव वालों की शिकायत के बाद कप्तान के आदेश पर लालगंग पुलिस ने उक्त लोगों पर धारा 147 ,148, 504,506 ,427 ,352 एवं 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

लेबल:

शुक्रवार, 15 जुलाई 2022

यूपी, बिहार, दिल्ली में वर्षा को लेकर IMD ने जारी किया अपडेट, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Update 15 July: देश के कई राज्यों बारिश और बाढ़ के कारण हाहाकार मचा हुआ है। छत्तीसगढ़ से गुजरात और महाराष्ट्र तक भारी बारिश (Heavy Rain Alert) से बुरा हाल है। गुजरात के हालात तो सबसे ज्यादा खराब हैं। वहीं महाराष्ट्र में बाढ़ (Flood In Maharashtra) और बारिश से अब तक 99 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने मध्य भारत के इन राज्यों के साथ साथ आज केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक कोंकण और गोवा में 15 जुलाई को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और तेलंगाना, सौराष्ट्र और कच्छ में 17 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। 18 जुलाई से उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी और गरज के साथ छीटे पड़ंगे। मौसम विभाग के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश में बारिश होगी वहीं 14 से 16 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है।

लेबल:

गुरुवार, 14 जुलाई 2022

उत्तर प्रदेश -पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक लेकर रहेंगे: संजय द्विवेदी

माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

संतकबीरनगर। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नौ सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आयोजन किया गया। धरने के उपरांत शांति मार्च यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक मन मोहन शर्मा को सौंपा गया। इस दौरान नाराज शिक्षकों ने वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सरकार विरोधी नारे लगाकर प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला संयोजक महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया।
जिलाध्यक्ष/मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक, हम इसको लेकर रहेंगे। तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय के चक्रव्यूह से बाहर निकाल कर विनियमित किया जाए। मान्यता की धारा 7 (क) को 7 (4) में संशोधित करते हुए वित्तविहीन विद्यालय में कार्य शिक्षकों की सेवा शर्त निर्धारित कर मानदेय ₹15 हजार प्रतिमाह आरटीजीएस प्रणाली से किया जाए। लंबित अवशेष का भुगतान शीघ्रता से जांच कराकर 3 माह में सुनिश्चित किया जाए। 

उन्होंने  कहा कि माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा प्रदान की जाए। परीक्षा एवं मूल्यांकन की सभी स्तर के पारिश्रमिक की दरों में वृद्धि की जाए और इसे सीबीएसई के समतुल्य किया जाए। स्थानांतरण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आवश्यक संशोधन करते हुए सरलीकरण किया जाए। विगत दो सत्रों से ऑफलाइन व ऑनलाइन की लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को तत्काल लागू किया जाए। विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की सेवाएं उनकी प्रथम नियुक्ति के दिनांक से जोड़कर उनका लाभ दिया जाए।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा पारिश्रमिक अवशेषों के बकाया का भुगतान किया जाए। व्यसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया जाए। सामान्य शिक्षकों की भांति अल्पसंख्यक विद्यालयों में भी स्थानांतरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। 

 इस दौरान गिरिजानंद यादव, महेश राम, विजय कुमार यादव, राम नारायण पांडेय, श्रीकांत, अनिल कुमार, मोहम्मद परवेज, मोलेंदु, अख्तर ,मोहम्मद आफताब आलम, जय प्रकाश गौतम, मनोज पटेल, विवेकानंद यादव, नदीम अहमद, जितेंद्र कुमार, श्याम करन भारती, गोपाल जी सिंह, अनिल पासवान, सुरेंद्र कुमार, जय हिंद, विंध्याचल सिंह, विजेंद्र कुमार, संजय कुमार शुक्ला, जय गोपाल , मोईद अंसारी, अभय शंकर शुक्ला, कमर आलम, जुबैर अहमद, रामनारायण पांडे, मूलचंद, पीपुल भारद्वाज, राकेश कुमार, मनीराम,मोहम्मद आलम, घनश्याम सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, जनार्दन सिंह, ओमप्रकाश, कामेश्वर सिंह, विनोद चौरसिया, सचिन त्रिपाठी, अभिषेक मिश्रा, भरत राज, आनंद प्रकाश सिंह, राहुल कुमार, मोहम्मद करीम,  संतोष कुमार शर्मा, दयाशंकर, महेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, रवि कुमार दुबे, दिनेश कुमार चौधरी, मोहम्मद दीन, प्रमोद कुमार गुप्ता, महेश्वर सिंह, धीरेंद्र यादव, वीरेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेबल:

मंगलवार, 12 जुलाई 2022

करोड़ो रुपया खर्च करने के बाद बदहाली के मुहाने पर खड़ा ग्राम पंचायत मझौआ रामप्रसाद

समीक्षात्मक रिपोर्ट
सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- गांव के समग्र एवं समेकित विकास के लिए सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग , ग्राम विकास एवं मनरेगा के जरिए करोड़ों रुपए का बजट दिया जाता है ताकि गांव के बदहाली को कम करके वहां पर बुनियादी सुविधाओं का ढांचा तैयार किया जा सके । लेकिन स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों की उदासीनता एवं भ्रष्टाचार के चलते आज भी ऐसे भी गांव हैं जहां पर बुनियादी सुविधाओं के नाम पर करोड़ों रुपया तो खर्च कर दिया गया लेकिन गांव आज भी अंतिम पंक्ति में खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

सार्वजनिक शौचालय में आज तक नही लग पाया सीट

स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर सरकार ने भले ही अरबों रुपए का बजट खर्च कर दिया है लेकिन स्थानीय स्तर पर झूठ और लूट के चलते योजना केवल धूल फांक रही है । हमारी पड़ताल में पता चला है कि ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालय बना कर बाहर से रंग पेंट कर दिया गया लेकिन अंदर की तस्वीर हैरान करने वाली है । गांव को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण तो करवाया गया लेकिन शौचालय का भवन खड़ा करके उसका उद्घाटन कर दिया गया परंतु शौचालय के अंदर अभी तक सीट भी नही लग पाया है जिससे योजना हाथी दांत साबित हो रही है ।
व्यक्तिगत शौचालय के नाम पर जमकर घोटाला

सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर गांव के लोगों को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए घर-घर शौचालय बनवाने के लिए ₹12000 का लाभांश दिया गया लेकिन ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा शौचालय को ठेका देकर बनवाया गया जिसपर घटिया निर्माण होने की वजह से गांव की 70 फीसदी आबादी इस वक्त शौचालय योजना से वंचित हो गई जिसकी वजह से बड़े पैमाने पर लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर हैं ।
गंदगियों की ढेर पर टिका पूरा गांव 

एक तरफ देश भर में स्वच्छ भारत मिशन के जरिये गांवों को साफ सुथरा बनाने की बात हो रही है वहीं इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा सफाई कर्मी किट ,डस्टबिन , प्लास्टिक संग्रह केंद्र आदि कार्यों के लिए ग्राम पंचायत को पैसा खर्च करने की छूट दे रखी है लेकिन लाखों रुपया खर्च करने के बाद पूरे गांव में जगह जगह गंदगियों का ढेर लगा हुआ है , यहां तक कि गांव की सड़कों को शौच के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ।
भूमि विकास के नाम पर मनरेगा के धन में सेंधमारी

ग्राम पंचायत में मनरेगा के जरिए भूमि विकास के नाम पर जमकर सेंधमारी की गई है , मनरेगा का उद्देश्य ग्रामीणों को रोजगार देना है लेकिन ग्राम पंचायत के प्रधान ने ट्राली ट्रैक्टर का प्रयोग कर पंचायत भवन के पीछे एवं कब्रिस्तान में मिट्टी पाटने का काम किया उसके बाद मनरेगा द्वारा भूमि विकास का कार्य बता कर लाखों रुपये का गोलमाल कर लिया गया ।
पानी निकासी की व्यवस्था नही , जल जमाव का संकट

ग्राम पंचायत से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित हो इसके लिए सरकार नाली निर्माण और सोख्ता निर्माण के लिए बजट बनाती है लेकिन ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते ग्राम पंचायत में आज तक पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नही हो पाई जिसके चलते गांव के अधिकतर घरों के सामने जल जमाव की विकट समस्या बनी हुई है ।
स्वच्छ पेय जल का संकट

ग्राम पंचायत के लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था हो पाए इसके लिए सरकार द्वारा हैंडपंप एवं जल के अन्य संसाधनों पर पैसा खर्च किया जाता है । लेकिन ग्राम पंचायत में हैंडपंप मरम्मत और निर्माण के नाम पर लाखों रुपया खर्च करने के बाद भी ग्राम पंचायत के लोगों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है  । गांव में दलित बस्ती के सामने लगा एक हैंडपंप गड्ढे में दबा हुआ है इस तस्वीर को देखने के बाद ऐसा लगता है कि स्वच्छ पेयजल के लिए हैंडपंप मरम्मत एवं रिबोर के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान तो लिया गया लेकिन बंदरबांट और भ्रष्टाचार ने स्वच्छ पेय जल की व्यवस्था ने दम तोड़ दिया ।
आदिमानव का गांव लगता है बंजारा पुरवा

गांव में बसने वाले सभी वर्ग के लोगों को मूलधारा में लाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर काम किया जा रहा है लेकिन विकास खंड रामनगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मझौआ राम प्रसाद एक ऐसा गांव है जो हर मामले में फिसड्डी साबित हुआ है । ग्राम पंचायत में 14 घर का एक बंजारा पुरवा है जहां पर एक भी घर में शौचालय की व्यवस्था नही है ,पूरे गांव में गंदगी एवं जलजमाव का जमावड़ा है , शिक्षा यहां से कोसों दूर है ,सरकारी योजनाओं की पहुंच नाम मात्र भर है जिसकी वजह से आज पूरे गांव में पिछड़ेपन का एहसास हो रहा है ।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को गांव में ठोस तरीके से लागू करना है । उसके बाद भी यदि ग्राम पंचायत में इस तरह की समस्याएं हैं तो अक्षम्य है । खंड विकास अधिकारी ने कहा कि  टीम गठित कर इसकी जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

लेबल:

सोमवार, 11 जुलाई 2022

माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने रजनीश पटेल को घोषित किया एमएलसी उम्मीदवार

बस्ती -माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक प्रेस क्लब सभागार में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री राजू यादव ने शिक्षकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होने कहा बस्ती जनपद में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में ऐसे कई विद्यालय है जहां शिक्षकों का वेतन विगत दो तीन महीनों से नही निर्गत हो रहा है। ऐसे में हमारा संघ शासन स्तर से शिक्षकों के प्रति संवदेनशील होकर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण की मांग करता है। 
इस अवसर पर उन्होने गोरखपुर फैजाबाद स्नातक एमएलसी उम्मीदवार रजनीश पटेल की संघ में निष्ठा, समर्पण को देखते हुये उन्हे अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। प्रदेश संगठन मंत्री सुनील कुमार सिंह ने संघ के विस्तार पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एकजुट के कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र वर्मा ने संघ के निर्णय का स्वागत किया, तथा इस मौके पर स्नातक एमएलसी उम्मीदवार ने संघ के इस निर्णय के लिये धन्यवाद देते हुये कहा कि हम शिक्षकों व स्नातकों की समस्याओं को आपके प्रतिनिधि के रूप में सड़क से सदन तक पहुंचाने का कार्य पूरी तत्परता से करेंगे। पेंशन बहाली जैसे गंभीर मुद्दों के लिये हमारा अनवरत संघर्ष जारी रहेगा। 

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष संजय पाण्डेय, सुरेन्द्रमणि मिश्र, अटेवा के जिलाध्यक्ष तौआब अली, नीरज वर्मा ,प्रभाकर पटेल, उमेशचन्द्र, दीपक सिंह प्रेमी, धु्रवनारायण, अजय चौधरी, अवधेश कुमार, सीए राजेश पटेल, पंकज सिंह, संदीप पटेल, रवि प्रकाश, अंजू वर्मा, छेदी मौर्य, उदयभान, अशोक, सत्यप्रकाश मौर्य, जगदीश वर्मा, के. के. वर्मा आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एकजुट के जिलाध्यक्ष अजय वर्मा ने किया। इस अवसर पर रामभरत वर्मा , विवेक चौधरी, जितेन्द्र कुमार, विशाल प्रताप सेन, डा. कमलेश चौधरी, सुनील मौर्य, उदयकांत यादव, अवधेश कुमार मौर्य ,रामसागर वर्मा, दिलीप कुमार,  आदि की उपस्थिति रहीं।

लेबल:

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनका निधन

जापान (Japan) के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Ex PM Shinzo Abe) का चुनाव प्रचार के दौरान गोली लगने के  बाद निधन हो गया है. . इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japan PM Fumio Kishida)  ने राजधानी टोक्यो में बताया था कि, "पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की हालत बेहद गंभीर है." शिंजो आबे को गले में गोली लगी थी और काफी खून बह जाने के बाद अस्पताल में उन्हें बचाने की काफी कोशिशें हो रहीं थीं. लेकिन शिंजो आबे में जीवन के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे थे.  फुमियो किशिदा ने कहा था कि मैं प्रार्थना करता हूं कि शिंजो आबे की जान बच जाए.

समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, जापान के सरकारी चैनल NHK और जीजी (Jiji news agency)ने बताया है कि पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन की पुष्टि की गई है.  जापान की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का नारा क्षेत्र के काशीहारा शहर में निधन हुआ. यहां 67 साल के नेता को बचाने की कोशिशें की जा रहीं थीं.  

लेबल:

बस्ती -पुलिस अधीक्षक की गई जान से मारने की धमकी देने की शिकायत

बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के भौखरी गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव से मिलकर जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ शिकायत किया गया । बृहस्पतिवार को प्रमोद कुमार चौधरी , रुद्रनाथ ,प्रेमनाथ ,अंगद ,संजय चौहान ,विजय कुमार ,अजीत चौधरी ,विनोद राजभर ,रामसहाय राजभर ,बृजभूषण मिश्रा ,अभिमन्यु शुक्ला ,अभय पटेल ,राजकुमार चौधरी आदि ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि भौखरी गांव के रहने वाले रमेश चौधरी पुत्र हरिराम गांव में अवैध रूप से जमीनों का कब्जा किये हुए हैं । शिकायत में बताया गया कि रमेश ने 23 जून को गाली गलौज देते हुए रुद्रनाथ को मारने की धमकी भी दिया है जिससे वह काफी भयभीत हैं  । शिकायत पत्र में बताया गया कि रमेश का पहले से भी हत्या ,मारपीट एवं गाली गलौज देने के मामले में भी सोनहा थाना में मुकदमा पंजीकृत है । 

लेबल:

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि , अभी भी बरसात का इंतजार

अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तरी कोंकण और गोवा और दक्षिण गुजरात में मध्यम से भारी बारिश संभव है।

ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंतरिक महाराष्ट्र, दक्षिण मध्य प्रदेश, गुजरात के शेष हिस्सों, दक्षिण राजस्थान, उत्तराखंड की तलहटी, हिमाचल प्रदेश और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, जम्मू कश्मीर, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, छत्तीसगढ़ के शेष हिस्सों और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण भारत कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, तमिलनाडु, राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों और उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।


लेबल:

मंगलवार, 5 जुलाई 2022

घोटाला- ग्राम पंचायत में 64 लोगों के नाम से शौचालय का पैसा निकालकर खा गए प्रधान

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती-  2 अक्टूबर 2018 के दिन गुजरात के साबरमती आश्रम में संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया था कि अब देश के हर घर में शौचालय हो गया है और पूरा देश खुले में शौच से मुक्त हो गया है। इस घोषणा के बाद सरकार की आलोचना करते हुए लोगों ने कहा था सरकारी दस्तावेजों में भले ही पूरा देश खुले में शौच से मुक्त हो गया हो लेकिन अभी भी गांव में 50 फीसदी से ज्यादा घरों में शौचालय नहीं बने और बने भी हैं तो अधिकांश घरों में उसका प्रयोग नहीं हो रहा है । 
घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था इसलिए बात आई गई हो गई और लोग भूल कर फिर अपने दूसरे कामों में व्यस्त हो गए , लेकिन स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर इस देश में कितना बड़ा घोटाला हुआ है अब उसकी परतें खुलना शुरू हो गई है ।

ताजा मामला बस्ती जनपद के रामनगर ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भोलापुर का है जहां पर वर्तमान प्रधान ने खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में पूर्व प्रधान द्वारा 64 लोगों के नाम पर शौचालय का पैसा निकाल कर अपने उपयोग में कर लिया गया और किसी को इस बात की भनक भी नहीं लग पाया । वर्तमान ग्राम प्रधान अब्दुल बारी ने खंड विकास अधिकारी रामनगर को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि हमें इस बात की जानकारी मिली की पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाये जा रहे शौचालय का पैसा निकाल कर लाभार्थियों को नही दिया गया तब घर घर जाकर शौचालय का सत्यापन करवाया गया जिसमें पता चला की पूर्व प्रधान द्वारा 64 लोगों के नाम पर शौचालय का पैसा निकाल कर हड़प लिया गया ।

खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रधान द्वारा दी गई शिकायत की जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाएगी

लेबल:

बस्ती - ग्राम पंचायत में बड़े पैमाने पर कराया गया वृक्षारोपण

बस्ती- आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के भर में कराई जा रही बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण में जनपद भी अव्वल रहा । जनपद के रामनगर विकास खंड में तैनात ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान में वह विकास खंड के नौ ग्राम पंचायतों बरडीहाखास ,तुसायल , पिपरहिया ,बैदौली उर्फ दुबौली ,बढ़या लाल सिंह ,खम्हरिया पूरब ,अतरडीहा ,गंधारिया बुजुर्ग एवं पटवारिया मैं वृहद वृक्षारोपण कराया गया । इसके अलावा विभिन्न गांवों में प्रधान ,सचिव एवं अध्यापकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया 
ग्राम पंचायत तुसायल में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण करते प्रधान एवं सचिव ।
          ग्राम पंचायत अतरडीहा में वृक्षारोपण ।
प्राथमिक विद्यालय पटखौली में वृक्षारोपण करती सहायक अध्यापक पूजा चौधरी 
        वृक्षारोपण करते सचिव पप्पू यादव
    गदापुरचक में वृक्षारोपण करते प्रधान मंटू दुवे
 मैलानी उर्फ हिंदू नगर में वृक्षारोपण करते प्रधान बंटू तिवारी

लेबल:

सोमवार, 4 जुलाई 2022

पूर्व विधायक स्वo बाबूराम वर्मा के सम्मान में जिनवा में बनेगा स्मृति द्वार

बस्ती- रामनगर विधानसभा (अब रुधौली) के विधायक एवं वरिष्ठ सामाजिक चिंतक स्वo बाबूराम वर्मा के सम्मान में बस्ती डुमरियागंज मार्ग पर जिनवा से चिरैयाडाड़ लिंक रोड पर स्मृति द्वार बनेगा ।

वर्तमान विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कार्यदायी संस्था समाज कल्याण विभाग से जल्द काम शुरू कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी बस्ती को पत्र लिखा है ।

लेबल:

रविवार, 3 जुलाई 2022

समाजवादी पार्टी में बड़ा बदलाव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी समेत सभी संगठन और प्रकोष्ठ भंग

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी में बड़े बदलाव की तैयारी में दिख रहे हैं. उन्होंने सपा के यूपी अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा और अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सहित राष्ट्रीय तथा राज्य कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.

सपा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके यह जानकारी दी है. इस ट्वीट में कहा गया है, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष को छोड़कर पार्टी के सभी युवा संगठनों, महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्षों, प्रदेश अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्षों तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है.’ इसके साथ ही पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि सपा अध्यक्ष ने पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर सभी संगठनों की तमाम इकाइयों के साथ-साथ राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राज्य कार्यकारिणी को भंग कर दिया है.


लेबल:

शनिवार, 2 जुलाई 2022

आजादी के बाद से गरीबों को अति गरीब बनाने का षणयंत्र रच रहीं सरकारें -सौरभ वीपी वर्मा

सौरभ वीपी वर्मा

 हम लगातार सुनते आ रहे हैं कि हमारा देश सोने की चिडिया थी और देश मे अनंत खजाना था लेकिन विदेशी लुटेरों के चलते देश वाशियों को गरीबी का सामना करना पडा ,लेकिन जंहा तक  मै जान पाया हूँ देश मे विदेशी लुटेरों से ज्यादा स्वदेशी लुटेरे धन दबाये बैठे हुये हैं

 आज देश में 20 प्रतिशत लोगों के पास देश कि 80 प्रतिशत सम्पत्ति केन्द्रित है जबकि देश की 80 प्रतिशत जनता के पास मात्र 20 प्रतिशत है । भारत में अति उच्च सम्पत्तिधारी कुबेरों की संख्या 800 है जिनकी कुल सम्पत्ति 945 अरब डालर से ज्यादा है इनमें धन कुबेर ऐसे है जिनकी प्रत्येक की सम्पत्ति 50 अरब से अधिक है

लोकसभा में करीब 350 करोड़पति सांसद है. ये लोग अपने हितों और स्वार्थो को ध्यान में रखकर नीतियाँ बनाते बिगाड़ते रहते है इसीलिए देश में आर्थिक विषमता गहराती जा रही है, जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, जिस काले धन को कानून बना कर लाने की बात हो रही है उस कालेधन को वही कानून निर्माता ही दबा कर बैठे हुये हैं जो कि गरीबी निवारण के मार्ग में बहुत बड़ी बाधा बन गई है. 

सरकार द्वारा गरीबी निवारण हेतु अनेक कार्यक्रम चलाए गए हैं किन्तु इनका पूरा लाभ गरीबों तक नहीं पहुंच पाता है आजादी के बाद से  गरीबी निवारण हेतु देश में हजारो करोड़ रूपया पानी की तरहं बहा दिया गया  जिसमे 
 ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, राष्ट्रीय  सामाजिक सहायता योजना, राष्ट्रीय  वृद्धा पेंशन योजना, राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना, राष्ट्रीय प्रसव लाभ योजना, शिक्षा सहयोग योजना, सामूहिक जीवन बिमा योजना ,जयप्रकाश नारायण रोजगार गारंटी योजना , बालिका संरक्षण योजना, सार्वजानिक वितरण प्रणाली , विकलांग संगम योजना, जन श्री बीमा योजना , विजन 2020 फाँर इण्डिया, लक्षित सार्वजानिक वितरण प्रणाली , प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना, सर्वप्रिय योजना, अन्त्योदय अन्न योजना, राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना , वाल्मीकि अम्बेडकर आवास योजन , राजीव गाँधी श्रमिक कल्याण योजना, जननी सुरक्षा योजना, भारत निर्माण कार्यक्रम, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना , इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना 2009, 20 सूत्रीय कार्यक्रम 2007, जवाहर ग्राम सामृध्य योजना , महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम  सहित वर्तमान केंद्र सरकार की लगभग एक दर्जन से अधिक योजनायें शामिल हैं
 
सवाल यह है कि देश के खाजाने से इतना पैंसा खर्च करने के बाद भी देश के अंदर गरीबी कम क्यों नही हुई ?इससे साफ जाहिर होता है कि योजना मे खर्च होने वाले धन को मुट्ठी भर लोगों द्वारा दबा लिया गया जिससे देश के अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति उसी पायदान पर ही रह गया । और यह सब सरकारों की सोची समझी साजिश है ताकि देश में गरीबों की संख्या ज्यादा रहे और कारपोरेट घरानों , कंपनियों एवं फैक्ट्रियों में श्रमिकों की उपलब्धता पूरी हो सके । इससे सरकार को रोजगार नहीं देना पड़ेगा और सरकार को जनता का विरोध नहीं झेलना पड़ेगा ऐसी स्थिति को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा इस तरह गरीबों की अमन-चैन को छीना जा रहा है ।

अगर निश्चित तौर पर सरकार देश के गरीबों के साथ न्याय करना चाहती है तो देश में सबसे पहले धन के विकेंद्रीकरण का ठोस योजना तैयार करे एवं देश में गरीबी और अमीरी रेखा तय करते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने में ठोस कदम उठाए । अन्यथा माना जाएगा कि सरकार खुद चाहती है कि देश में गरीबी और गरीबों की संख्या बड़े पैमाने पर रहे ।


लेबल:

शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

अपने नेता के जन्मदिन के अवसर पर सपा के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कराया फलाहार

बस्ती- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 49 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जितेन्द्र यादव व अमर पटवा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वस्थ केंद्र भानपुर में अधीक्षक डॉo सचिन चौधरी के साथ अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर अपने नेता अखिलेश यादव के दीर्घायु होने की कामना किया ।

जिला सचिव जितेन्द्र यादव ने कहा की आज उस शख्स का जन्मदिन है जिनपर प्रदेश के करोड़ो जनता का भरोसा है । उन्होंने कहा कि वह बेरोजगारों ,नौजवानों ,किसानों ,कर्मचारियों समेत सभी नागरिकों के सुख दुख को समझने वाले नेता हैं इस लिए उनके जन्मदिन के अवसर पर आम जनमानस के साथ खुशियों को साझा किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से - समाजसेवी अमर पटवा, प्रमोद चौधरी,मंजीत,विपिन चौधरी,राकेश यादव ,आकाश कुमार निगम,पंकज राजभर,भगत राजभर,राहुल,धनराज पंडित,शानू आदि लोग उपस्थित रहे ।

लेबल:

एकनाथ शिंदे ने ली महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ, फडणवीस बने डिप्टी सीएम

Maharashtra CM Eknath Shinde Swearing-in ceremony, Shapath Grahan : उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है। बृहस्पतिवार को, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि फडणवीस शिंदे के नेतृत्व में नई महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद का हिस्सा होंगे। इससे कुछ मिनट पहले फडणवीस ने घोषणा की थी कि वह सरकार में शामिल नहीं होंगे।फडणवीस ने उस समय सबको चौंका दिया जब उन्होंने घोषणा की कि शिंदे अगले मुख्यमंत्री होंगे। उनकी घोषणा ने इन उम्मीदों को खारिज कर दिया कि वह शिंदे गुट के समर्थन से मुख्यमंत्री पद पर वापसी करेंगे।शिंदे ने समारोह के बाद कहा, "राज्य का विकास मेरी प्राथमिकता है। मैं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलूंगा।" इससे पहले महाराष्ट्र की राजनीति में गुरूवार को बड़ा बदलाव उस वक्त हो गया जब देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे होंगे। गौर हो कि उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन आज हुआ।

लेबल: