बस्ती- छितिरगावां में ट्रांसफर जलने से 300 घरों में अंधेरा, प्रधान ने डीएम से किया शिकायत
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर ट्राली बैग मे भर कर 55किलोमीटर दूर फेंक दिया। मृतक नौसाद की हत्या करने मे मदद करने वाला युवक का मृतक के पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह मृतक का सगा भांजा था। 10 दिन पूर्व नौसाद दुबई से लौटा था।पत्नी और भांजे ने नौसाद की हत्या करने के बाद लाश को दो टुकड़े मे काटकर उसी ट्राली बैग मे भरकर फेंका जिसे वह दुबई से लाया था। ट्राली बैग मे एयरपोर्ट पर पाशिंग का एक बार कोड लगा हुआ था जिसपर पुलिस की नजर पड़ गई उसके बाद पुलिस के अफसरों ने उसबार को लेकर एयरपोर्ट के अधिकारीयों से बात की तो वह बैग मईल थाना क्षेत्र के भटौली गाँव के नौसाद अहमद पुत्र मुन्नू अहमद के तौर पर हुई है। जिसके आधार पर पुलिस उसके गाँव पहुंची और जाँच पड़ताल करने के बाद घर में खून से लथपथ एक बैग और मिला एवं कई जगहोंपर खून के निशान मिले इस आधार पर उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया उसका प्रेमी अभी फरार है। मृतक की एक 6साल की बेटी और बुजुर्ग पिता हैँ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
मेरठ में सौरभ हत्याकांड के सदमे से लोग अभी तक उबरे भी नहीं थे कि यहां से एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आ गया. अब मेरठ की रविता एक और मुस्कान के रूप में सामने आई है, जिसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने के लिए ऐसी साजिश रची, जिसके बारे में सुनकर हर कोई दंग रह गया. इस हत्या को जिस तरह अंजाम दिया गया उसके बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. पहले तो महिला ने अपने पति का गला घोटा और फिर सांप से डसवाया, जिससे घटना को सांप काटने से हुई मौत बताया जा सकें. लेकिन पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में इनकी साजिश की कलई खुल गई. अब पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई कर रही है.
इस मामले से में जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसमें दिखा कि सांप के डसने से मेरठ निवासी अमित (25) की मौत हो गई. ये वीडियो रविवार सुबह तेजी से वायरल हुआ, जिसे देखकर कोई भी यकीन कर लेगा. लेकिन असल में इस वीडियो के पीछे की हकीकत कुछ और थी. वीडियो में देखा जा सकता है अमित (25) का शव पड़ा बिस्तर पर पड़ा है और एक सांप उसे बार बार डस रहा है.
पुलिस ने कैसे सुलझाई हत्या की गुत्थी
पोस्टमोर्टम रिपोर्ट पाकर मेरठ पुलिस एक्शन में आई और पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब जाकर मृतक की पत्नी रविता ने कबूल किया कि उसने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की है. शनिवार रात दोनों ने मिलकर पहले सोते हुए अमित का गला घोटा, फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया, खुद को बचाने के लिए, सांप के डसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी.
मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव अकबर पुर का निवासी 25 वर्षीय अमित मजदूरी का काम करता था, और शनिवार को रात भी मजदूरी से लौट कर खाना खाकर अपने बिस्तर पर सो गया था. रविवार सुबह जब अमित को सांप के डसने की सूचना फैली तो गांव के लोग जमा हो गए. पड़ोस के गांव से एक सपेरे को बुलवाकर सांप को पकड़वाया गया. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. पहले तो नेचुरल डेथ मान कर बिना FIR बिना PM अमित का अंतिम संस्कार करने की बात उठी, लेकिन पुलिस ने कोई रिस्क लिए बिना अमित का PM करना बेहतर समझा, और रिपोर्ट ने इस हत्या कांड की अनोखी साजिश की कलई खोल कर रख दी.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
नोएडा: रिश्तों को ये किसकी नजर लग रही है. कहीं पति की हत्या कर उसे सीमेंट के ड्रम में छिपाया जा रहा है, तो किसी ने हथौड़ा मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. सात जन्मों के रिश्तों का ऐसा रूप डरा देने वाला है. वैसे शक का बीज कुछ है ही ऐसा कि जहां पनप जाए, सब तबाह कर दे. ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 15 का है. शुक्रवार को एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए. यहां अवैध संबंधों के शक में एक शख्स ने अपनी पत्नी (Noida Wife Murder) को बेरहमी से मार डाला. हत्या ऐसी कि सुनकर ही रोंगटे खड़े हो जाएं.
इंजीनियर पत्नी की हथौड़ा मारकर हत्यापति ने पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला का नाम आसमा खान है. दिल्ली की रहने वाली आसमा पेशे से इंजीनियर थी. जामिया मिलिया इस्लामिया से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सेक्टर 62 की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी. उसने बिहार के चंपारण के रहने वाले नूर उल्ला हैदर से साल 2005 में शादी की थी. नूरउल्ला भी पेशे से इंजीनियर था. फिलहाल वह घर पर रहकर ट्रेडिंग का काम कर रहा था. दोनों की शादी को 20 साल हो चुके थे. शक के बीज ने उनके रिश्ते को तबाह कर दिया. दोनों के दो बच्चे भी हैं. बेटा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और बेटी आठवीं क्लास में पढ़ती है.
पत्नी के चरित्र पर शक, ले ली जान
नूरउल्ला को अपनी पत्नी आसमा के चरित्र पर शक था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है. इसी शक के चलते उसने आसमा के सिर पर हथौड़े से जानलेवा हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. बेटे ने डायल 112 पर कॉल पर पुलिस को पिता की करतूत बताई.
बेटे ने पुलिस को बताई पिता की करतूत
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मृतका के बेटे ने डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही थाना फेस-1 पुलिस टीम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट तुरंत मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. मृतका की पहचान 42 साल की आसमा खान के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम नुरुल्लाह हैदर है. उसकी उम्र 55 साल है.
लेबल: देश
लेबल: उत्तर प्रदेश