मंगलवार, 28 जून 2022

तो भारत में 71 रुपया लीटर मिलेगा पेट्रोल ,डीजल और शराब भी हो जाएगी सस्ती ,जानिए कैसे

नई दिल्लीः 28 और 29 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Meeting) होने वाली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी की बैठक होगी। इस बैठक में कई बड़े ऐलान हो सकते हैं। इस ऐलान से व्यापारियों को राहत मिलने और उनको फायदा होने की उम्मीद की जा रही है। जीएसटी की बैठक से आम लोग भी काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं। पेट्रोल और शराब फिलहाल जीएसटी से दूर है। लोग चाहते हैं कि इसे भी जीएसटी के दायरे में लाया जाए। उम्मीद की जा रही है कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में पेट्रोल ,डीजल और शराब को 28 फीसदी की जीएसटी में लाया जा सकता है ।
पेट्रोल और शराब पर जीएसटी
पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन विवेक देबरॉय ने जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले इस बात की संभावना जताई है कि पेट्रोल और शराब को जीएसटी में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा है कि पेट्रोलियम के जीएसटी में शामिल होने के बाद बढ़ती महंगाई पर लगाम संभव होगा। सांसद सुशील मोदी ने कहा कि इससे राज्यों को एक साथ 2 लाख करोड़ का सालाना नुकसान होगा। यह बातें उन्होंने वित्त विधेयक 2021 पर डिबेट के दौरान कही थी। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने भी कहा है कि पेट्रोल-डीजल को केंद्र सरकार जीएसटी में ला सकती है लेकिन राज्य सरकार ऐसा नहीं चाहती है। 

पेट्रोल पर सरकार नहीं लगाती जीएसटी
जीएसटी लागू करने के दौरान से ही पेट्रोल-डीजल और शराब को इस दायरे से दूर रखा गया है। केंद्र और राज्य सरकार को डर है कि ऐसा करने से काफी घाटा होगा। हो सकता है कि सरकार का खजाना खाली ना हो जाए। अगर जीएसटी में पेट्रोल को शामिल किया जाए तो पेट्रोल का दाम काफी ज्यादा घट जाएगा। 

पेट्रोल की कीमत

एक लीटर की कीमत - 105.41 रुपया
बेस प्राइस + भाड़ा - 53.28 रुपया
एक्साइज ड्यूटी (केंद्र सरकार का टैक्स) - 27.90 रुपया
वैट (राज्य सरकार का टैक्स) - 20.44 रुपया
औसत डीलर कमीशन - 3.78 रुपया
= एक लीटर पेट्रोल पर राज्य और केंद्र सरकार का 48.34 रुपया टैक्स लग जाता है। 

पेट्रोल पर जीएसटी (28% स्लैब में)

बेस प्राइस + भाड़ा - 53.28 रुपया
जीएसटी के 28% टैक्स के बाद टैक्स - 14.91 रुपया
औसत डीलर कमीशन - 3.78% 
= इस गणित के अनुसार ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल 71.97 रुपये में मिलेगा

शराब पर जीएसटी
RBI के मुताबिक शराब से काफी टैक्स मिलता है। पेट्रोल-डीजल के बाद सबसे ज्यादा कमाई शराब से ही होती है। 2019-20 में देश भर में शराब से कुल 1.75 लाख करोड़ की कमाई हुई। इसे ऐसे समझें, अगर 100 रुपये की बीयर है तो उसमें सरकार 45 रुपए टैक्स के तौर पर ले लेती है। अगर इसे GST के दायरे में (28% टैक्स स्लैब में) ला दिया जाए तो बीयर की कीमत 17 रुपए कम हो जाएगी। तब बीयर 83 रुपए में मिलेगी और सरकार के पास 45 की जगह 28 रुपए जमा होंगे। बता दें कि भारत में बनी 900 रुपए की विदेशी शराब पर 35% टैक्स लगता है। वहीं 900 रुपए से ज्यादा की भारत में बनी विदेशी शराब पर 45% टैक्स देना होता है।

लेबल:

सोमवार, 27 जून 2022

भानपुर में अधिवक्ताओं ने खोला राजस्व निरीक्षक के खिलाफ मोर्चा ,घूसखोरी का आरोप

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- भानपुर में अधिवक्ताओं ने एक आपात बैठक बुलाकर तहसील के राजस्व निरीक्षक राम बहाल पांडेय के व्यवहार की निंदा करते हुए फील्ड बुक रिपोर्ट देने में दस से बीस हजार रुपया सुविधाशुल्क लेने का आरोप लगाया है । अधिवक्ताओं ने कहा कि कोर्रा बनाने के लिए राजस्व निरीक्षक द्वारा अनुचित धन की मांग की जाती है । पैसा न मिलने पर फाइल पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है । अधिवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी दरखास्त पर रिपोर्ट लगाने के लिए एक हजार से लेकर दो हजार रुपये तक की मांग भी करते हैं यदि पैसा ना मिले तो प्रार्थना पत्र को विधि विरुद्ध बताते हुए कहते हैं यह कानून के नजर में होने लायक नही है ।
इस प्रकार धन उगाही का काम राजस्व निरीक्षक द्वारा लगातार किया जा रहा है । अधिवक्ताओं ने कहा कि राजस्व निरीक्षक को यहां से हटाया जाए और मामले की जांच करवाकर इनके खिलाफ कारवाई की जाए अन्यथा तब तक अधिवक्ता किसी भी न्यायिक कार्य में सहयोग नहीं करेंगे ।

लेबल:

रविवार, 26 जून 2022

बस्ती-गांव के सार्वजनिक गड्ढे को निजी प्रयोग में कब्जा करने का आरोप

बस्ती- सरकार द्वारा जल संरक्षण एवं गांव से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए गांव के गड्ढे को साफ सुथरा करने के लिए बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया जा रहा है लेकिन बस्ती जनपद के गौर विकासखंड के अंतर्गत पिपरा काजी गांव में गड्ढे को पाटकर निजी प्रयोग में लाने का आरोप लगाया गया है ।
पिपरा काजी गांव के विन्देश्वरी यादव ,रामभवन यादव ,अमरपाल गोस्वामी आदि ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर के सामने प्राचीन गड्ढा है जिसमें गांव के बरसाती पानी एवं नालियों का पानी लंबे अरसे से जाता है लेकिन गड्ढे के बगल में स्थित भानु प्रताप सिंह , मदन सिंह विपिन सिंह एवं आदि लोगों द्वारा गड्ढे में मिट्टी पाटकर उस पर कब्जा किया जा रहा है ।

लोगों ने मांग किया कि गड्ढे को  पाटने की बजाय उसको साफ सुथरा करवाया जाए ताकि गांव से पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह से सुनिश्चित हो सके एवं गांव में जलजमाव एवं गंदगी की समस्या ना बन पाए । लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र में बताया कि यदि गड्ढे को पाट कर निजी प्रयोग में लाने की मंशा पूरी हुआ तो आधे गांव के लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा । उन लोगों ने मांग किया कि गड्ढे को मनरेगा के माध्यम से सुंदरीकरण करवाया जाए ताकि किसी प्रकार के जलजमाव जैसी समस्याओं का सामना गांव के लोगों को ना करना पड़े ।

लेबल:

शुक्रवार, 24 जून 2022

बस्ती -क्षेत्र पंचायत निधि से हो रहा है गुणवत्ताविहीन पुलिया के निर्माण।

बस्ती जनपद के सल्टौआ गोपालपुर अंतर्गत अमरौली शुमाली एवं बस्थनवा सरहद पर क्षेत्र पंचायत द्वारा पुलिया का निर्माण हो रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि जिस पुलिया का निर्माण हो रहा है उसमें मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है । 
बता दें कि इसके पहले भी कई संस्थाओं द्वारा जंगलों में इस तरह का पुलिया निर्माण किया गया लेकिन अत्यधिक कमीशन खोरी और घटिया निर्माण के चलते भारी बारिश में पुलिया टूट गया। इस पुलिया का निर्माण भी जहां हो रहा है वहां बरसात में किसी भी हालात में पानी जमा होगा और यही गुणवत्ता रहा तो उसका भी भविष्य ज्यादा दिन तक नही चलेगा ।

लेबल:

गुरुवार, 23 जून 2022

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि ,कहीं झमाझम बारिश तो कहीं भीषण गर्मी

अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र तटीय कर्नाटक और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है।

शेष पूर्वोत्तर भारत, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, केरल, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, दक्षिण गुजरात और पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।

पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, कच्छ, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों, झारखंड के पश्चिमी हिस्सों और बिहार के अधिकांश हिस्सों में कम से कम अगले 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।


लेबल:

बुधवार, 22 जून 2022

बस्ती - खेत में लगा सोलर पैनल सेट एवं पम्पसेट समेत लाखों की चोरी

बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के सगरा गांव  निवासी  सत्येंद्र चौधरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात बाउन्ड्रीवाल के गेट का ताला तोड़ कर उसमें लगा सोलर पैनल ,सोलर पंप एवं  उसी बाउंड्रीवाल के अंदर गांव के एक बालकेश का भी पम्पसेट रखा हुआ था जिसे चोरों ने समेट लिया ।
पुलिस को दिये तहरीर में उन्होंने बताया कि सोलर पैनल ,सोलर पम्प और एक अन्य पंप की कीमत लाखों रुपया है जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया ।

लेबल:

कुछ पॉइंट्स में जानें कौन हैं NDA की राष्‍ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, अब तक कैसा रहा राजनीतिक सफर

द्रौपदी मुर्म यदि राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं (एनडीए के संख्‍या बल को देखते हुए जिसकी पूरी संभावना है) तो वे देश की पहली आदिवासी राष्‍ट्रपति होंगी। द्रौपदी मुर्मू का जन्‍म 20 जून 1958 को ओडिशा के मयूरगंज जिले के बैदपोसी गांव में हुआ। उनके पिता का नाम बिरांची नारायण टुडु है। वे आदिवासी जातीय समूह, संथाल से संबंध रखती हैं

बीजेपी ने मंगलवार को अपने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बीजेपी ने द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) का चुनाव किया है। द्रौपदी मुर्म यदि राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतती है (एनडीए के संख्‍या बल को देखते हुए जिसकी पूरी संभावना है) तो वे देश की पहली आदिवासी राष्‍ट्रपति होंगी। आइए जानते हैं कौन हैं बीजेपी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू...
  • द्रौपदी मुर्मू का जन्‍म 20 जून 1958 को ओडिशा के मयूरगंज जिले के बैदपोसी गांव में हुआ। उनके पिता का नाम बिरांची नारायण टुडु है। वे आदिवासी जातीय समूह, संथाल से संबंध रखती हैं।

  • द्रौपदी सिंचाई और बिजली विभाग में 1979 से 1983 तक जूनियर असिस्‍टेंट के तौर पर काम कर चुकी हैं। वर्ष 1994 से 1997 तक उन्‍होंरे रायरंगपुर के श्री अरबिंदो इंटीगरल एजुकेशन सेंटर में ऑनरेरी असिस्‍टेंट टीचर के तौर पर भी सेवाएं दीं।
  • द्रौपदी का बचपन गरीबी और अभावों के बीच बीता। ऐसी स्थिति में भी संघर्ष करते हुए उन्‍होंने ऊंचाइयों को छुआ। उन्‍होंने बीए तक शिक्षा हासिल की है।

  • वर्ष 2000 और 2004 में द्रौपदी मुर्म बीजेपी के टिकट पर रायरंगपुर सीट से विधायक चुनी गई थीं। वे बीजेपी एसटी मोर्चा की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी सदस्‍य भी रह चुकी हैं।

  • ओडिशा में बीजेडी और बीजेपी गठबंधन सरकार में द्रौपदी मंत्री रह चुकी हैं। उन्‍होंने मार्च 2000 से कई 2004 तक राज्‍य के वाणिज्‍य व परिवहन तथा मत्‍स्‍य और पशु संसाधन विकास विभाग के मंत्री का पद संभाला।

  • वर्ष 2007 में द्रौपदी को ओडिशा विधानसभा के बेस्‍ट एमएलए ऑफ द ईयर पुरस्‍कार से नवाजा गया था।

  • द्रौपदी मुर्म झारखंड की ऐसी पहली राज्‍यपाल थीं जिन्‍होंने वर्ष 2000 में इस राज्‍य के गठन के बाद पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया। उन्‍होंने वर्ष 2015 से 2021 तक झारखंड के राज्‍यपाल का पद संभाला।

  • द्रौपदी मुर्म यदि राष्‍ट्रपति पद का चुनाव जीतती है (एनडीए के संख्‍या बल को देखते हुए जिसकी पूरी संभावना है) तो वे देश की पहली आदिवासी राष्‍ट्रपति होंगी।

  • जीतने की स्थिति में ओडिशा राज्‍य से देश के शीर्ष पद तक पहुंचने वाली वे पहली शख्सियत होंगी।

लेबल:

सोमवार, 20 जून 2022

जेसीबी से पोखरे की खुदाई करके मिट्टी की बिक्री ,मनरेगा से कर लिया सुंदरीकरण का भुगतान

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- जिस  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना को गांव के लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से बनाया गया था वह महत्वाकांक्षी योजना उद्देश्य जिम्मेदार लोगों के भ्रष्टाचार के पथ पर चलने की वजह से चकनाचूर हो गया है ।
बस्ती जनपद के रुधौली विकास खंड के बाघाडीहा ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत सरकारी खजाने को चूना लगाने का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है जहां ग्राम पंचायत में गौशाला के बगल में पोखरे की खुदाई एवं सुंदरीकरण का काम दिखा कर मनरेगा से भुगतान लिया गया लेकिन उक्त पोखरे पर मनरेगा मजदूरों को एक पैसे का भी काम नही मिला क्योंकि पोखरे का सुंदरीकरण नही बल्कि जेसीबी मशीन से खुदाई कर मिट्टी को दूसरे के निजी जरूरत में दे दिया गया जिससे जहां एक तरफ राजस्व का नुकसान हुआ वहीं मनरेगा योजना में भी सेंधमारी हुई ।
पोखरे की खुदाई के नाम पर मनरेगा से जो भुगतान लिया गया उसमें दर्जनों ऐसे कार्ड धारक हैं जिनका मजदूरी से कोई लेना देना नही है बल्कि वह सम्पन्न परिवार से आते हैं लेकिन उसके बाद भी मनरेगा के पैसा खारिज करने के लिए छात्रों ,घर के बहुओं एवं व्यवसाइयों के खाते में लगभग 3 लाख रुपया मजदूरी का भुगतान कर दिया गया । 

 ग्राम प्रधान और सचिव से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई लेकिन टेलीफोन पर संपर्क स्थापित नही हो पाया । रोजगार सेवक प्रमोद प्रजापति से इस मामले में बात हुई तो उन्होंने बताया कि प्रधान और सचिव द्वारा हमे इस पोखरे के संबंध में कोई जानकारी नही दी गई । रोजगार सेवक ने बताया कि मिट्टी की खुदाई कब की गई हमे कोई जानकारी नही है । गैर मजदूर लोगों के खाते में मजदूरी भुगतान करने  के सवाल पर रोजगार सेवक द्वारा कोई जानकारी नही है कह कर बात टाल दिया गया ।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार कौशल से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं इसकी जांच करवाऊंगा रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

लेबल:

रविवार, 19 जून 2022

अब आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा वोटर आईडी कार्ड, अधिसूचना जारी

Aadhaar-Voter Card Link: सरकार ने वोटर आईडी कार्ड को लेकर 4 अहम फैसले लिए हैं। इन चारों फैसले के बारे में कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर जानकारी दी। अब वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करवाना जरूरी हो गया है। सरकार ने यह फैसला फर्जी वोटर आईडी कार्ड को लेकर किया है। ऐसे में देखा जाता था कि एक ही व्यक्ति के कई वोटर आईडी कार्ड होते थे। जिसका गलत इस्तेमाल होता था। सरकार के इस फैसले से अब एक व्यक्ति के पास एक ही वोटर आईडी कार्ड होगा। यदि किसी के पास एक से ज्यादा वोटर आईडी कार्ड पाए जाते हैं तो उन वोटर आईडी कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने वोटर आईडी कार्ड से जुड़े 3 और अहम फैसले लिए हैं। आइए जानते हैं और कौन से हैं वो बड़े 3 फैसले 
युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 4 अवसर दिए गए

नए फैसले के मुताबिक 1 जनवरी को 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए वे साल में कुल 4 बार आवेदन दे सकते हैं। पहले यह व्यवस्था साल में एक बार के लिए थी जिससे वोटर आईडी कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए युवाओं को पूरे 1 साल इंतजार करना पड़ता था। सरकार के इस फैसले से वोटर्स की संख्या बढ़ेगी।

चुनावी संबंधी कानून को लैंगिक रूप से न्यूट्रल बनाना

वोटर आईडी कार्ड को लेकर सरकार का एक और महत्वपूर्ण फैसला ये है कि अब वोटर आईडी कार्ड में पत्नी शब्द हटाकर जीवनसाथी शब्द का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे सर्विस वोटर के पत्नी या पति को वोट डालने के लिए सुविधा होगी। उन्हें वोट डालने के लिए आम आदमी से अलग हट कर विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बता दें कि सर्विस वोटर उसे कहा जाता है जो दूर-दराज के इलाके में तैनात सैनिक हो या विदेश में स्थित भारतीय मीशन का हिस्सा हों।

चुनाव कराने के लिए आयोग किसी भी परिसर को ले सकता है

इस फैसले के तहत चुनाव आयोग चुनाव में लगे कर्मचारियों और सुरक्षाबलों को ठहराने के लिए या फिर चुनाव संबंधित सामग्री रखने के लिए किसी भी परिसर की मांग कर सकता है। इससे चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सुविधा होगी। 

लेबल:

शनिवार, 18 जून 2022

अग्निपथ' के विरोध में आज युवा संगठनों का बिहार बंद, RJD और वाम दलों का है समर्थन

सैन्य भर्ती के लिए केंद्र द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बीते तीन दिनों से देशभर में प्रदर्शन जारी है. मंगलवार को केंद्र की ओर से योजना और उससे जुड़े प्रक्रिया की घोषणा के बाद युवा सड़क पर उतर आए हैं. यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य राज्यों में छात्र बीते तीन दिनों से हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं. खासकर बिहार और यूपी में युवा जमकर हंगामा कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं पर हमले के साथ-साथ कई जगह युवाओं द्वारा ट्रेनों में आग लगाई गई है. साथ ही जमकर तोड़फोड़ और उपद्रव मचाया गया है. 
शनिवार को बिहार में युवा संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है. युवा संगठनों के आह्वान को बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी और वाम दलों का साथ मिला है. आरजेडी की ओर से कहा गया कि केंद्र की अग्‍न‍िपथ योजना से युवाओं में नाराजगी है. छात्र संगठनों ने 18 जून को ब‍िहार बंद का आह्वान किया है. छात्रों द्वारा बंद के आह्वान को महागठबंधन के नेताओं ने समर्थन देने का फैसला लिया है. 

लेबल:

गुरुवार, 16 जून 2022

वेंटिलेटर पर जा चुका है हमारे देश का बीमार सिस्टम - सौरभ वीपी वर्मा

सौरभ वीपी वर्मा
गरीबी ,बेरोजगारी और भ्रष्टाचार इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है लेकिन किसी को भी इस बात की चिंता नही है कि आखिर ऐसी समस्याओं से निदान कैसे पाया जाए । सत्ता एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिये इन समस्याओं का उन्मूलन हो सकता है लेकिन राज्य एवं केंद्रीय सरकारों द्वारा बनाई जा रही एक भी नीतियां काम नही कर रही हैं और आजादी के 7 दशक बाद जब हम अंतरिक्ष में छलांग लगा रहे हैं तब इस देश में 22 करोड़ लोग भूखे पेट सोने के लिए मजबूर हैं । 60 फीसदी आबादी आज भी सरकारी राशन के बल पर जिंदा है लेकिन उसके बाद भी कोई ऐसी रणनीति बनाने में सरकार विफल है जिससे देश में आर्थिक क्रांति लाई जा सके ।
हमारा मानना है कि देश में आर्थिक क्रांति लाने के लिए पैसे का विकेंद्रीकरण होना जरूरी है ।जो मुट्ठी भर लोग देश के कुल खजाने का आधा पैसा दबाए एवं कमाए बैठे हुए हैं उनसे 25 फीसदी पैसा जनता के लिए खर्च करने के लिए कानून बनाये जाने की जरूरत है । यदि सरकार इस तरह की योजना पर बल दे तो इस देश में जहाँ गरीबी खत्म होगी वहीं देश में स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं में सुधार की स्थिति बन जाएगी । लेकिन ऐसा नही होने वाला है क्योंकि हमारे देश का सिस्टम बीमार हो गया है ,उसको कोई दवा भी काम नही कर रहा है , बीमार सिस्टम वेंटिलेटर पर जा चुका है और इसी का दुष्परिणाम है कि देश की बड़ी आबादी बदहाली झेलने के लिए मजबूर है ।

लेबल:

बुधवार, 15 जून 2022

जब हत्या के जुर्म में हाथी को दी गई फांसी की सजा When the elephant was hanged for murder

आप जानते होंगे दुनिया के हर देश में नियम और कानून है लेकिन किसी-किसी देश का कानून तो इतना खतरनाक है कि सुनने के बाद ही रूह कांप जाती है. हालांकि किसी जघन्य अपराध के लिए ही अपराधी को मौत की सजा देने का प्रावधान है. 

आपने अब तक तमाम लोगों को फांसी की सजा देने के बारे में तो सुना होगा, लेकिन किसी जानवर को फांसी की सजा दी गई हो ऐसा आज तक नहीं सुना होगा. अगर नहीं तो आज हम आपको एक ऐसे हाथी के किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे अमेरिका में करीब 105 साल पहले सरेआम फांसी पर लटका दिया गया था.
जी हां यह सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह हकीकत है. आज से 105 साल पहले 13 सितंबर 1916 को अमेरिका के टेनेसी राज्य में मैरी नाम के एक हाथी को फांसी दी गई थी. इस दौरान दो हजार लोग मौजूद थे. हाथी को फांसी देने की सजा के पीछे बहुत अजीब कहानी है.

दरअसल, चार्ली स्पार्क नाम का एक व्यक्ति टेनेसी में ‘स्पार्क्स वर्ल्ड फेमस शो’ नाम का एक सर्कस चलाता था. उस सर्कस में कई जानवर थे, जिसमें मैरी नाम का एक एशियाई हाथी भी था, बताया जाता है कि एक दिन मैरी के महावत ने किसी वजह से सर्कस छोड़ दिया. उसके बाद सर्कस के मालिक ने उसकी जगह पर एक दूसरे महावत को रख लिया. ऐसे में नए महावत को हाथी मैरी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. साथ ही मैरी ने भी महावत के साथ ज्यादा समय नहीं बिताया था. इसलिए मैरी को कंट्रोल करने में महावत को परेशानी होने लगी.

इस वजह से दी गई हाथी को फांसी
इसी बीच एक दिन सर्कस के प्रमोशन के लिए शहर में परेड का आयोजन किया गया, जिसमें मैरी समेत सारे जानवर और सर्कस के सभी कलाकार शामिल हुए. शहर के बीचों-बीच परेड निकाली गई. इस दौरान रास्ते में मैरी को कुछ खाने की चीज दिखी, जिसके लिए वह तेजी से आगे बढ़ने लगा. इस दौरान हाथी पर सवार महावत ने उसके कान के पीछे गर्दन पर भाला घोंप दिया, जिससे हाथी गुस्से में आ गया और उसने महावत को नीचे गिरा दिया. उसके बाद हाथी ने अपने पैरों से उसे कुचल दिया. जिससे महावत की मौके पर ही मौत हो गई.

यह घटना देख लोगों की भीड़ इधर-उधर भागने लगी. इस घटना से दुखी कुछ लोगों ने हाथी को मारने के नारे लगाते हुए सड़कों पर हंगामा शुरू कर दिया था. पर उस समय यह मामला जैसे-तैसे शांत हो गया था. लेकिन शहर के ज्यादातर लोग और सर्कस कंपनी के मालिक चार्ली स्पार्क भी लोगों के साथ हाथी को मृत्युदंड देने की मांग करने लगे. इस घटना के अगले ही दिन अमेरिका के अखबारों ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को खासतौर पर जगह दी. जिसके बाद यह खबर तेजी से पूरे शहर में फैल गई.

शहर के लोग सर्कस के मालिक चार्ली स्पार्क से हाथी मैरी को मृत्युदंड देने की मांग करने लगे. साथ ही उन्होंने धमकी भी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो शहर में फिर कभी सर्कस नहीं होने देंगे. कई लोगों ने कई तरह से हाथी को मारने की बात कही. आखिरकार लोगों की जिद के आगे चार्ली स्पार्क को झुकना पड़ा और उन्होंने मैरी (हाथी) को मृत्युदंड देने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने 100 टन का वजन उठाने वाली एक क्रेन मंगवाई और 13 सितंबर 1916 को क्रेन की मदद से हाथी को हजारों लोगों के बीच फांसी पर लटका दिया गया. इस घटना को इतिहास में जानवरों के प्रति मानवता का सबसे क्रूर उदाहरण माना जाता है.

लेबल:

सोमवार, 13 जून 2022

नशे में धुत शराबी को जाना था ससुराल ,तो लेकर भाग गया कोतवाली पुलिस की गाड़ी

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- जनपद में ससुराल जाने का नशा एक शराबी पर इस तरह चढ़ गया कि वह बस्ती पुलिस की चारपहिया वाहन ही लेकर उड़ गया । लेकिन शराब के नशे में धुत शराबी चोर ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया एवं वह परसा चौराहे पर गाड़ी को  वहां रखे लकड़ी के ढेर में लड़ा दिया जिससे गाड़ी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई ।
दरअसल यह घटना बस्ती की है जहां पर सोनूपार में आयोजित गरीब कल्याण मेला में प्रभारी मंत्री बेबीरानी मौर्य और विजय लक्ष्मी गौतम हिस्सा लेने पहुंची थी। यहां प्रोटोकाल में कोतवाल संजय कुमार की सुरक्षा ड्यूटी लगी थी। कार्यक्रम में भारी भीड़ होने के चलते वाहन पार्किंग की जगह नहीं थी लिहाजा कोतवाल के वाहन से उतरने के बाद चालक दीपेंद्र यादव सड़क पर ही वाहन खड़ी कर थोड़ी दूर छांव में जाकर बैठ गए।

इस दौरान मुंडेरवा थाना क्षेत्र के छपिया लुटावन गांव का 30 वर्षीय युवक हरेंद्र पहुंचा। वाहन खाली और उसमें चाभी लगा देखकर वह रुक गया। हर कोई मंत्री के कार्यक्रम में व्यस्त था। इस बीच मौका पाकर यह युवक गाड़ी स्टार्ट कर ले उड़ा।

थोड़ी देर बाद चालक की नजर वाहन की ओर गई तो गाड़ी गायब थी। उसके बाद गाड़ी लेकर युवक भाग ही रहा था कि शराब पीने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया एवं वह अनियंत्रित होकर परसा डफाली गांव के पास सड़क किनारे लकड़ी की दुकान में जा घुसा जिससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

युवक घटना के समय कोतवाली क्षेत्र के ही करियापार गांव में अपने ससुराल में जा रहा था। कोतवाल संजय कुमार ने बताया युवक नशेड़ी है। वह गांव से ससुराल में पत्नी के पास जा रहा था। फिलहाल वाहन बरामद करने के साथ ही युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेबल:

भानपुर - लाखो रुपया खर्च करने के बाद भी शुद्ध पेय जल के लिए मोहताज मरीज एवं तीमारदार

सौरभ वीपी वर्मा
भानपुर- सरकार द्वारा नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपया खर्च करके विभिन्न प्रकार की पेयजल योजनाओं का निर्माण करवाया जाता है लेकिन जिम्मेदार लोग की उदासीनता के चलते पेय जल संकट से समाधान नही हो पा रहा है ।
भानपुर नगर पंचायत द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानपुर में पेय जल के लिए  वाटर कूलर की स्थापना कराया गया है लेकिन एक महीने के अंदर ही वाटर कूलर खराब हो गया जिससे अस्पताल परिसर में पेय जल का संकट उत्पन्न हो गया है ।

लेबल:

रविवार, 12 जून 2022

जिलाधिकारी की बीमार गाय की चिकित्सा के लिए गठित की गई 8 डॉक्टरों के टीम

UP News: फतेहपुर (Fatehpur) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) का एक अनोखा फरमान सामने आया है. यहां के सीएमओ ने जिलाधिकारी के लिए एक स्पेशल ट्रीटमेंट वाला आदेश जारी किया है. सीएमओ ने फतेहपुर डीएम (Fatehpur DM) की गाय को देशभाल के लिए यहां के डॉक्टरों की ड्यूटी अलग से लगाई है. जिसके लिखित आदेश सीएमओ डॉ एसके तिवारी द्वारा जारी किया गया है. 

सीएमओ द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, "जिलाधिकारी की गाय की चिकित्सा करने हेतु निम्नलिखित पशु चिकित्साधिकारी की प्रतिदिन सुबह-शाम की ड्यूटी लगायी गई है. साथ ही सनगांव के पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार से समंवय स्थापित कर प्रतिदिन सुबह-शाम देखने की सूचना अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में शाम 6 बजे तक दूरभाष के माध्यम से अवगत कराएंगे.

किसकी कब लगी ड्यूटी
इसके अलावा आदेश में कहा गया है कि किसी भी चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति में उस दिन का कार्य डॉ सुरेश कुमार कन्नौजिया करेंगे. सीएमओ ने आदेश में सोमवार को डॉ मणीश अवस्थी, मंगलवार को डॉ भुवनेश कुमार, बुधवार को डॉ अनिल कुमार, गुरुवार को अजय कुमार दुबे, शुक्रवार को डॉ शिवस्वरुप, शनिवार को डॉ प्रदीप कुमार और रविवार को डॉ अतुल कुमार की ड्यूटी लगाई गई है. 

बता दें कि कलेक्टर फतेहपुर अपूर्वा दुबे के गाय की तबियत खराब है. जिसके लिए सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है. अपूर्वा दूबे कानपुर कलेक्टर विशाख जी की पत्नी हैं. सप्ताह भर डॉक्टरों को सुबह शाम आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है. बीते दिनों कानपुर में हुई हिंसा के बाद विशाख जी को वहां का कलेक्टर बनाया गया है. 

लेबल:

मौसम ने बदला करवट 15 जून को यूपी में पहुंच सकता है मानसून ,फिलहाल अभी गर्मी से राहत नही

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सहित पूर्वोत्तर राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। कलिम्पोंग और दार्जिलिंग जैसे सिक्किम और पश्चिम बंगाल के पूर्वोत्तर और उप-हिमालयी क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना है।

वही लखनऊ में अभी फिलहाल गर्मी से राहत नहीं है। न्यूनतम तापमान 31 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। वहीं 14 जून के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेंगे वहीं बारिश की संभावना भी जताई गई है। मध्यप्रदेश के भोपाल सहित अन्य जिलों में आज rain alert देखने को मिल सकता है। दरअसल मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान 26 डिग्री व अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। कई क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ में 14 जून के बाद बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। गोवा में गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री व अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है। असम अरुणाचल प्रदेश मेघालय मणिपुर नागालैंड कर्नाटक केरल तमिलनाडु आदि में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

लेबल:

शनिवार, 11 जून 2022

मानसून चला भिगोने ,जानिए यूपी में कब बरसेगा बदरा

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मॉनसून 11 जून तक महाराष्ट्र और 15 जून तक छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड को भिगो देगा। पूर्वी यूपी में 20 जून और पश्चिमी यूपी में 25 जून तक मॉनसून पहुंचेगा। 30 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के क्षेत्र में मॉनसून का असर दिखेगा। 5 जुलाई को राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में बारिश हो सकती है।

लेबल:

शुक्रवार, 10 जून 2022

बस्ती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कोषागार पहुंच कर किया कार्यभार ग्रहण

बस्ती - जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पहुंची तथा कोषागार जा करके कार्यभार ग्रहण किया। 2013 बैच की आई.ए.एस. इसके पूर्व जालौन में जिलाधिकारी पद पर तैनात थीं । कोषागार में मुख्य कोषाधिकारी डा. श्रीनिवास त्रिपाठी ने कोषागार के विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कराया तथा उस पर हस्ताक्षर प्राप्त किए। 
 इसके पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्रा, सीआरओ नीता यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम हर्रैया अमृत पाल कौर, पी.डी. कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर सूरज यादव, रूधौली एसडीएम गुलाब चन्द्र, डिप्टी कलेक्टर शैलेष दूबे, अतुल आनन्द, प्रोबेशनर सुधांशू, तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी, नायब तहसीलदार के.के. मिश्रा, ओ.एस.डी. बजरंगबली पाण्डेय ने गुलदस्ता भेट कर उनका स्वागत किया। 

 इसके पूर्व उन्हें पुलिस द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। कलेक्ट्रेट पहुॅचकर उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक किया तथा जनपद के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। उन्होने निर्देश दिया कि शासन के निर्देशानुसार सभी अधिकारी अपने कार्यालय में समय से बैठे तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। क्षेत्र में भ्रमण पर जाने का रोस्टर जारी करें तथा भ्रमण के पश्चात् अपने रिपोर्ट अवश्य दें। उन्होने कहा कि शासन के प्राथमिकता के कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा तथा विकास कार्यो में गति लायी जायेंगी। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था के मामले पर कोई समझौता नही किया जायेगा तथा अराजकतत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।

लेबल:

बुधवार, 8 जून 2022

वेब मीडिया एशोसिएशन की स्थापना दिवस पर , कार्यकारणी गठन एवं विस्तार पर चर्चा

बस्ती- वेब मीडिया एसोसियेशन की स्थापना का एक वर्ष पूरा होने पर मालवीय रोड स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक संयोजक अशोक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें सांगठनिक विस्तार, सदस्यता, पत्रकारों की कार्यशाला, जिला कार्यकारिणी के गठन आदि को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पत्रकार सर्वेश श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष मनोनीत करते हुये 30 जून तक जिला कार्यकारिणी का गठन करने को कहा गया।
अशोक श्रीवास्तव ने कहा अपवादों को छोड़ दिया जाये तो देश दुनिया के अखबार वेब पर आ चुके हैं। वेब मीडिया ने समाचार माध्यमों का दायरा बहुत बड़ा कर दिया है। वर्षों से छपने वाले अखबार जिन्हे मुश्किल से उसी शहर के लोग जानते थे जहां से उसका प्रकाशन होता था, उसे वेब मीडिया ने राष्ट्रीय और वैश्विक पहचान दिया है। उन्होने यह भी कहा वेब मीडिया सक्रियता का दूसरा नाम है। जो सक्रिय नही है वह इस क्षेत्र में अपना नाम बड़ा नही कर सकता। संस्थापक सदस्य राजन चौधरी एवं राजकुमार पाण्डेय ने कहा संगठन का उत्तर प्रदेश के अन्य जिला में विस्तार हो और समय समय पर कार्यक्रमों के आयोजन होते रहें।

एसपी श्रीवास्तव ने कहा वेब मीडिया में पहचान बनाने के लिये समर्पित होना होगा। जिलाध्यक्ष मनोनीत किये गये सर्वेश श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार सही दिशा में काम करें, पत्रकारों को कीड़ा मकोड़ा समझाने वालों को समय आने पर माकूल जवाब दिया जायेगा। सर्वसम्मति से तय किया गया कि 01 से 07 जुलाई के बीच नई जिला कार्यकारिणी को पदा एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। बैठक में राजेश कुमार पाण्डेय, अरूण कुमार, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, राहुल शुक्ला, अनूप बरनवाल आदि की मौजूदगी रही।

लेबल:

बस्ती- आजादी का अमृत महोत्सव: देशभक्ति का जज्बा देगा महुआ डाबर क्रांतिगीत

बस्ती: जनपद के बहादुरपुर ब्लाक अंतर्गत गैर-चिरागी गांव ‘महुआ डाबर’ Mahua Davar Basti को आजादी के हीरक जयंती वर्ष में जोशो-खरोश से याद किया जा रहा है। महुआ डाबर की ऐतिहासिक इंकलाबी जमीन की पहचान और उसके साहस को जिंदा रखने के लिए क्रांतिगीत महुआ डाबर को प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने रिलीज किया। इसे लिखा है चीफ पीएमजी रहे कर्नल तिलक राज ने और इसे जोशीले अंदाज में स्वर दिया है 150 भाषाओं में गाने वाले डॉ. गजल श्रीनिवास ने। इस गीत को आजादी का अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है।
 क्रांति के स्थल महुआ डाबर में आगामी 10 जून को महुआ डाबर जन- विद्रोह दिवस समारोह का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें सामाजिक-सांस्कृतिक, शैक्षणिक, राजनीतिक आदि तबको के लोग हिस्सेदारी करेंगे। 10 जून, 1857 की आजादी की साझा लड़ाई की गौरवशाली विरासत की याद में महुआ डाबर को रोशन किया जाएगा।

राजधानी में गीत प्रदर्शन के बाद प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि सूबे में आजादी योद्धाओं की स्मृति को जिंदा रखने के लिए पुस्तकों के साथ आडियो-वीडियो सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा की महुआ डाबर में गौरवशाली स्मारक बनाया जाएगा इसके साथ ही आजादी महानायकों से जुड़े स्थानों पर उनका जीवन चरित्र लगाने से लेकर आजादी फिल्म समारोह भी आयोजित करेंगे। आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में जय घोष रेडियो भी शुरू कर रहे हैं जिसके जरिए क्रांतिवीरों की कहानियाँ नई पीढी तक प्रसारित की जायेगी। दो दशक से अधिक समय से भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन पर काम कर रहे लेखक और दस्तावेजी फिल्मकार शाह आलम की सेवाएं ली जाएगी. प्रमुख सचिव ने क्रांतीवीरों को स्मृतियों को संरक्षित करने की लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

इस अवसर पर शहीद गेंदालाल दीक्षित के पौत्र डॉ. मधुसूदन दीक्षित, डॉ. रॉबिन वर्मा, धर्मेंद्र कुमार, श्याम प्रताप, आदिल खान, फुल्कित बिंद्रा, रीनू आदि मौजूद रहे.

लेबल:

4 प्रतिशत कमीशन एडवांस लेने के बाद मनरेगा की स्वीकृति करते हैं बीडीओ , प्रधान पीड़ित

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दावा करते हैं लेकिन जब सरकारी संस्थाओं में बैठे लोगों की हकीकत सामने आती है तो पता चलता है कि भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है , और उसका बुरा प्रभाव सीधे तौर पर आम जनता पर पड़ता है ।
जिस मनरेगा द्वारा सरकार ने गांव के लोगों को रोजगार मुहैया कराने की योजना तैयार की थी उसे जिम्मेदार लोगों द्वारा अपनी जागीर समझ ली गई है और उस मद में आने वाले बजट को कमीशन खोरी में खर्च करके धन का बंदरबांट कर दे रहे हैं ।

ताजा मामला बस्ती जनपद के रुधौली ब्लॉक का है जहां पर एक प्रधान प्रतिनिधि ने खंड विकास अधिकारी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों की स्वीकृति के लिए बीडीओ द्वारा 7 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है तब जाकर काम मिलता है । प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि कार्ययोजना तैयार होने के बाद खंड विकास अधिकारी द्वारा पहले 4 प्रतिशत कमीशन लिया जाता है तब काम को स्वीकृति मिलती है उसके बाद काम होने के बाद 3 प्रतिशत कमीशन और देना पड़ता है ।

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि पैसे की वसूली ब्लॉक के कर्मचारी संतोष और विजय नाम के लोग करते हैं और जब उनसे कमीशन में कुछ कम लेने को कहा जाता है तब वे लोग कहते हैं कि जाकर बीडीओ साहब को सीधा दे दो हम कम लेंगे तो हमें अपनी जेब से देना पड़ेगा ।प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि खुले आम प्रधान यह बात नही बोलते हैं लेकिन 4 से 7 प्रतिशत सीधा कमीशन लिए जाने की इस प्रथा से ज्यादातर प्रधान पीड़ित हैं । 

लेबल:

सौम्या अग्रवाल का तबादला ,प्रियंका निरंजन बस्ती की नई डीएम

 उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है, जिनमे से 2013 बैच की आईएएस अफसर प्रियंका निरंजन को बस्ती की जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इससे पूर्व वे जालौन में डीएम के पद पर आसीन थीं , बस्ती की डीएम सौम्या अग्रवाल को बलिया डीएम के पद पर भेजा गया है।

लेबल:

मंगलवार, 7 जून 2022

नगर पंचायत में शामिल गांव में पंचायत भवन बनाकर बर्बाद कर दिया गया 20 लाख , परियोजना अधूरा

सौरभ वीपी वर्मा

भानपुर - सरकार द्वारा ग्राम पंचायत के लोगों को एक ही छत के नीचे कई सारी योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से गांव में पंचायत भवन के निर्माण पर काफी जोर दिया जा रहा है लेकिन जनपद के सल्टौआ ब्लॉक के कोठिला गांव में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण के नाम पर जनता का 20 लाख से ज्यादा रुपया बर्बाद कर दिया गया ।

दरअसल कोठिला ग्राम पंचायत वर्ष 2020 में नवसृजित नगर पंचायत भानपुर में शामिल हो गया जिससे कोठिला ग्राम पंचायत का अस्तित्व खत्म होकर वह नगरीय क्षेत्र में आ गया उसके बाद भी कोठिला गांव के राजस्व गांव करौता उर्फ करनपुर  में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय बनवाने का काम शुरू कर दिया गया और गांव से बाहर जंगल की तरफ पंचायत भवन एवं शौचालय का भवन बनाकर तैयार कर दिया गया।
भवन बनाकर इसका सुध लेना भूल गए जिम्मेदार

इस गांव में बनाये गए पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय के भवन को देखकर यह कहा जा सकता है कि मात्र कमीशनखोरी के उद्देश्य से नगर पंचायत में शामिल होने वाले इस गांव में पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय बनवाने का काम किया गया है क्योंकि भवन बनने के बाद से इसके जिम्मेदार लोगों ने कभी इसकी सुध लेने की जहमत नहीं उठाई जिससे परियोजना आधा अधूरा रहकर धीरे धीरे छतिग्रस्त होने की तरफ चल दिया।
आबादी से दूर बने शौचालय का काम भी रह गया अधूरा 

करौता उर्फ करनपुर के जिस जगह पर पंचायत भवन और शौचालय का निर्माण करवाया गया वैसे भी इसका भविष्य ज्यादे दिन चलने वाला नही था लेकिन जिम्मेदार लोगों ने आबादी से दूर परियोजना का निर्माण करके उसे और भी बेकार साबित कर दिया । इतना ही नही  शौचालय का दीवाल खड़ा करके उसमें रंग पेंट लगाकर चमका दिया गया लेकिन आज तक शौचालय की शीट और गड्ढे का कनेक्शन भी नही जोड़ा गया जिससे साफ होता है कि इसके जिम्मेदार लोगों ने निजी लाभ के लिए परियोजना पर काम शुरू किया और जब पूरा पैसा भुगतान हो गया तो उसे छोड़ दिया गया ।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी राजेंद्र यादव से बात हुई तो उन्होंने कहा कि यदि शौचालय और पंचायत भवन निर्माण के नाम पर पैसा भुगतान करके कार्य अधूरा छोड़ दिया गया होगा तो संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी कर काम पूरा करवाया जाएगा । एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात करके शौचालय एवं पंचायत भवन को उपयोगी बनाया जाएगा ।

लेबल:

सोमवार, 6 जून 2022

जानिए अगले 24 घंटे का मौसम का मिजाज , उत्तर प्रदेश में पारा 42 डिग्री सेल्सियस जाने का अनुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वोत्तर भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

लक्षद्वीप, केरल, आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

बिहार के पूर्वी हिस्सों, दक्षिण कोंकण और गोवा और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश संभव है।

दिल्ली के कई हिस्सों और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश, विदर्भ के पूर्वी हिस्से, उत्तरी राजस्थान ओडिशा और छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति संभव है।

 उत्तर प्रदेश में आज गर्मी का सितम जारी रहेगा और पारा 42 डिग्री के पार जाने का अनुमान है. कई अन्य राज्यों में भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

लेबल:

इंतजार खत्म -जल्द जारी होगा यूपी बोर्ड का परिणाम ,इस तरह देख सकते हैं रिजल्ट

UP Board 10th, 12th Result 2022 Updates: इस साल यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल के महीने में आयोजित की गई थी। लगभग 47 लाख से अधिक छात्र यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में शामिल हुए हैं। जिनमें से लगभग 27.8 लाख छात्र कक्षा 10 के लिए और 24.1 कक्षा 12 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। सभी को परिणाम के जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बोर्ड की ओर से दो से तीन दिनों के अंदर रिजल्‍ट की तारीख की घोषणा की जा सकती है।

यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UPSEB) परीक्षा 2022 राज्य भर के 8,373 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। इसके अतिरिक्‍त बोर्ड ने 254 केंद्रों को 'अति संवेदनशील' और 861 केंद्रों को 'संवेदनशील' के रूप में चिह्नित किया था। 

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट 2022 जल्द ही घोषित किया जाएगा। UPMSP इस साल 47 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित करेगा। नतीजों के लिए मुख्य तौर पर उम्मीदवार इन तीन वेबसाइट upresults.nic.in, upmspresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जारी किए जाएंगे।

लेबल:

रविवार, 5 जून 2022

दिल्ली में पारा 47 के पार, राहत के नहीं आसार: इन राज्यों में लगातार 5 दिन बारिश

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी और लू का कहर झेलना पड़ेगा. मौसम विभाग के अनुसार उन्हें फिलहाल इससे राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, बिहार-झारखंड, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश समेत कुछ अन्य राज्यों में अगले पांच दिन भारी से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी रिलीज में बताया गया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी सीमा से गुजर रही है. इस कारण जो मौसमी गतिविधि बने हैं. उससे अगले 5 दिनों के दौरान असम, मेघालय, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरूणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है. खास कर 7 और 8 जून को.

वहीं, अगले 5 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. जबकि पांच से नौ जून के बीच  राजस्थान, जम्मू डिविजन, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिसा, छत्तीसगढ़, उत्तर मध्य प्रदेश, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव चलने का पूर्वाणुमान है.

आईएमडी के अनुसार सात जून को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, कर्नाटक, मेघालय में भारी वर्षा हो सकती है. जबकि साउथ उत्तर प्रदेश और नार्थ मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. वहीं, आठ जून को इन राज्यों के में लू की स्थिति बनी रहे. जबकि बिहार में हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और केरल में भी गरज के साथ बारिश होगी.

लेबल:

शुक्रवार, 3 जून 2022

बस्ती-भ्रष्टाचार की फाइल को दबाना चाहते हैं बीडीओ गौर एवं जांच अधिकारी ?

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- देश के गांव में समग्र एवं समेकित विकास के लिए सरकार द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में लाखों करोड़ों रुपए का बजट दिया जाता है ताकि ग्राम पंचायत के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके एवं गांव में पानी निकासी , सड़क मार्ग , स्वच्छ पेयजल आदि की बुनियादी ढांचा मजबूत हो सके  लेकिन स्थानीय स्तर पर बढ़ चुके भ्रष्टाचार एवं धन के बंदरबांट के चलते लाखों रुपए का बजट बिना काम कराए डकार लिया जाता है जिससे गांव आज भी अपने पुराने हालातों पर सिसकियां ले रही हैं ।
ताजा मामला बस्ती जनपद के गौर विकासखंड के अंतर्गत बेलवरिया जंगल ग्राम पंचायत की है जहां पर गांव के एक शिकायतकर्ता संतोष कुमार वर्मा ने जिला अधिकारी को शपथ पत्र पर शिकायत प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में नाली निर्माण एवं सड़क निर्माण पर बिना काम कराए पैसे का भुगतान कर लिया गया है । शिकायत पत्र मिलने के बाद  तीन सदस्यीय जांच टीम ग्राम पंचायत में हुए कार्यों की जांच करने के लिए बेलवरिया जंगल गांव में पहुंची जहां पर बिंदुवार कार्यों की जांच शुरू हुई ।

मंगलवार को ग्राम पंचायत में पहुंची जांच टीम ने पाया कि ग्राम पंचायत में महेश चौधरी नाम के व्यक्ति ने अपने निजी जमीन पर अपने पैसे से रास्ता बनवाने का काम किया है जिसपर ग्राम प्रधान और सचिव ने कार्ययोजना तैयार कर पैसे का भुगतान कर लिया  उसके बाद ग्राम पंचायत में एक और  सड़क को ट्रैक्टर और मशीन से बनाकर उसपर भी भुगतान लिया गया  । ग्राम पंचायत में बने 2 पुराने नाली पर प्रधान ने मरम्मत के नाम पर लगभग 4 लाख रुपये का भुगतान ले लिया जिसपर प्रधान द्वारा कोई कार्य नही कराया गया ।इसी प्रकार ग्राम पंचायत में एक सड़क निर्माण के नाम पर मनरेगा से वर्ष 2020-21 में भुगतान लिया गया उसके बाद उसी सड़क पर नाम बदलकर नए वित्तीय वर्ष में पैसे का भुगतान कर लिया गया ।

जांच के दौरान जांच अधिकारी रामानन्द शुक्ल ने सचिव सुधीर सिंह से पूछा कि क्या महेश चौधरी के घर को जाने वाली सड़क का काम ग्राम पंचायत से हुआ है तो सचिव ने कहा नही । उसके बाद भी पैसे का भुगतान कैसे हो गया इस बात का जवाब सचिव द्वारा नही दिया गया ।

जांच पूरी करने के बाद खंड विकास अधिकारी केदारनाथ कुशवाहा ने बताया कि अभिलेखों की जांच करने के बाद जांच रिपोर्ट के बारे बताया जाएगा लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद जब खंड विकास अधिकारी से जांच की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब दिया । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम पंचायत में हुए धन के बंदरबांट की फाइल को एक बार फिर से दबा दिया जाएगा ।

लेबल:

कुछ राज्यों में झमाझम बारिश तो राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हीट वेव से तपेगा जमीन

नई दिल्ली. प्री मानसून बारिश देश के कई राज्यों में जारी है तो वहीं कुछ राज्यों में हीट वेव की स्थिति फिर से बनने की संभावना शुरू हो गई है. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, उत्तर पूर्व भारत, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है. इसके अलावा रायलसीमा और दक्षिण कर्नाटक और केरल के एक या दो हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं तटीय कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही राजस्थान के दक्षिण, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव संभव है ।

लेबल:

गुरुवार, 2 जून 2022

यूपी-बिजली विभाग के एसडीओ ने ऑफिस में लगाया लादेन की तस्वीर ,लिखा श्रद्वेय ,हुआ निलंबित

फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) : बिजली विभाग के नवाबगंज उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को कार्यालय में अलकायदा संस्थापक ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) की तस्वीर लगाकर उसे ‘‘दुनिया का सबसे अच्छा जूनियर इंजीनियर'' बताने के लिए बुधवार को निलंबित कर दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) में उपखंड अधिकारी (SDO)रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में लादेन की तस्वीर लगाई थी, तस्वीर के नीचे लिखा था, ‘‘श्रद्वेय ओसामा बिन लादेन, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता.''तस्वीर और संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और एसडीओ को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही कार्यालय से लादेन की तस्वीर भी हटा दी गई.जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है. 

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित किशोर ने दोषी पाए जाने पर रवीन्द्र प्रकाश गौतम उपखंड अधिकारी, नवाबगंज के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है. उधर, एसडीओ रवींद्र प्रकाश गौतम ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि ‘‘कोई किसी को भी अपना आदर्श मान सकता है और ओसामा विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता था, तस्वीर हट गई है लेकिन मेरे पास उसकी कई कापियां हैं.''

लेबल:

बुधवार, 1 जून 2022

बस्ती- पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चौधरी (नंन्दू ) का लंबी बीमारी के बाद निधन

बस्ती- सदर विधानसभा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार चौधरी उर्फ नंदू चौधरी का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में एक निजी अस्पताल में निधन हो गया ।
नंदू चौधरी सदर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2007 में बसपा से विधायक चुने गए थे उसके बाद वर्ष 2012 में भी इन्होंने जीत हासिल की थी 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान इनका स्वास्थ्य खराब हो गया था तब से इनका इलाज चल रहा था। 

लेबल: