शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बस्ती- कोरोना संक्रमण से हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी की मौत ,कार्यकर्ताओं के दिल मे बसते थे अज्जू

कोरोना बस्ती में काल बनकर आया है। जनपदवासी अभी नगरपालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा के पति की मौत के बाद सदमे से उबर भी नही पाये थे कि कोरोना वायरस एक और गहरा जख्म दे गया। कई दिनों से लखनऊ के एसजी पीजीआई में एडमिट हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अजय अज्जू हिन्दुस्थानी के मौत की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया। वे कोरोना संक्रमित थे, लखनऊ में उनका इलाज चल रहा था। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्यंत करीबी और पूरा जीवन हिन्दुत्व और इसकी रक्षा के लिये समर्पित करने वाले अज्जू हिन्दुस्थानी को कोई हिन्दू शेर, कोई योगी का हनुमान तो कोई हिन्दू सम्राट कहकर सम्बोधित करता था। उनकी मौत की खबर सुनकर अचानक जिले में सन्नाटा पसर गया है। भारतीय जनता पार्टी, आनुषंगिक संगठन और अज्जू के समर्थक गहरे सदमे मे हैं।

लेबल:

बस्ती -लेखपाल कोरोना संक्रमित ,भानपुर तहसील किया गया बंद

बस्ती-भानपुर तहसील के एक लेखपाल को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर तहसील को दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है। प्रभारी एसडीएम नीरज प्रसाद ने बताया कि तहसील परिसर को सैनेटाइज कर अगले दिन से पुनः काम काज शुरू किया जाएगा।

लेबल:

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में सामने 55 हजार नए केस, 779 लोगों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में पहली बार 55 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही 779 लोगों की मौत भी हुई हैं. देश में अब कुल संक्रमितों की संख्या सवा 16 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं 35 हजार से ज्यादा मौतें भी हुई हैं.

लेबल:

गरीबों को सांप सीढ़ी वाला खेल खेलवा रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार

विश्वपति वर्मा-

यह बच्चा विकास भवन बस्ती के इलाको में घूम घूम कर लोगों से कह रहा था बाऊ जी जूता पालिस करवा लो भूख लगी है ,कोई जूता पालिस करवाने वाला नही मिल रहा था बच्चा परेशान था लेकिन शायद लोगों को जूते में पालिस  नही लगवाना था।

इसी बीच 7 -8 लोगों का ग्रुप खड़ा होकर बात कर रहा था सभी ने स्पोर्ट जूता पहन रखा था उसी में से एक लोग जूता पहने हुए थे जिसमें पालिस लगाया जा सकता था बच्चे ने कहा बाऊ जी जूता पेंट करवा लो ...

बच्चे को देखकर न चाहते हुए भी उन्होंने जूते में पेंट लगवाने के लिए सोचा उसके बाद उन्होंने बच्चे से स्लीपर चप्पल मांगा तो उसने कहा बाऊ जी हमारे पास स्लीपर नही है हम पैर में ही जूते को पेंट कर देंगे ,आखिर उन्होंने पैर में ही जूता पालिस करवाया ।
उसके बाद मूल्य से ज्यादा पैसा देने के साथ प्राइमरी स्कूल के एक अध्यापक द्वारा जो साथ मे ही खड़े थे बच्चे को फल खिलाया गया  उसके बाद वह आगे बढ़ा।

अब यहां सवाल यह नही है कि बच्चे को मूल्य से ज्यादा दाम एक दिन दे दिया गया और बच्चे को फ्रूट जूस खिलाया पिलाया गया।

सवाल यह है कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के लिए जो योजना लाती है वह कहां है, सबका साथ सबका विकास का स्लोगन कहाँ गायब हो गया है ,पढ़ने की उम्र में इस बच्चे को रोजगार की तलाश में निकलना पड़ रहा है इससे यह प्रतीत होता है कि हमारी सरकार अंतिम वर्ग के लोगों को न्याय देने में पूरी तरह से फेल है।

सच तो यह है कि यह सरकार गरीबों को सांप सीढ़ी वाला खेल खेलवा रही है जो बड़ी मेहनत से आगे जाने का प्रयास करते हैं लेकिन 100 नंबर जुटाते जुटाते बीच मे बैठे दर्जनों सांप उसे खा लेते हैं जिसकी वजह से वह हर बार अपने उसी स्थान पर आ जाता है जहां से वह ऊपर चढ़ने का प्रयास करता है। और वह सांप शासन-प्रशासन और नेताओं के चेहरे में बैठे हुए हैं जो स्वयं की जीत और बादशाहत की खातिर ऊपर बढ़ने वाले लोगों को डस रहे हैं।

लेबल:

गुरुवार, 30 जुलाई 2020

पहली बार 24 घंटे में 50,000 नए COVID-19 मरीज़ों का आंकड़ा, कोरोना से एक दिन में 775 की मौत

भारत में कोरोनावायरस की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. महामारी शुरू होने के महीनों बाद भी मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से भारत ने गुरुवार को पहली बार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 50,000 नए मामले देखे. 30 जुलाई, 2020 यानी गुरुवार को पिछले 24 घंटों में  52,123 नए COVID-19 मरीज़ दर्ज किए गए हैं. वहीं एक दिन में 775 मरीजों की मौत हुई है.
 इसके साथ देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 15,83,792 हो गई है. वहीं, अब तक 34,968 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

लेबल:

सोनीपत-उप चुनाव में गूंजेगा महिला पत्रकार इन्दु बंसल के उत्पीड़न का मामला

  चंडीगढ़ (ब्यूरो) 30 जुलाई 2020       
                     
बरोदा उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। जहाँ तमाम सियासी दल अपने- अपने मुद्दे इस चुनाव में जनता के बीच ले कर आ रहे हैं, वहीं कॉग्रेस पार्टी किन मुख्य मुद्दों पर यह चुनाव लड़ेगी इस के बारे में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा से हुई एक खास बातचीत में उन्हों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही जनता की भलाई के लिये काम करती आई है। इस उपचुनाव में वर्तमान बीजेपी व जेजेपी गठबंधन सरकार में जितने घोटाले हुए हैं, उन सभी को जनता के बीच लाया जाएगा। साथ ही बेरोजगारी, भ्रस्टाचार, आम आदमी का शोषण, महिला उत्पीड़न जैसे मुद्दों को बरोदा उपचुनाव में जोर - शोर से उठाया जाएगा।  
           कुमारी शैलजा (प्रदेश अध्यक्ष) कांग्रेस              

राजस्थान में सियासी संकट पर शैलजा ने कहा कि राजस्थान में सरकार पर जो राजनीतिक संकट है उस के पीछे छुपा हुआ षडयंत्र बीजेपी का ही है। जो बहुत जल्द सामने आ जायेगा।                                             

सोनीपत की महिला पत्रकार पर पुलिस व अपराधियों की मिलीभगत के चलते जो उत्पीड़न हो रहा है, उस पर शैलजा ने कहा कि मुझे मीडिया के माध्यम से महिला पत्रकार के उत्पीड़न के बारे में पता चला है और मैं इस विषय पर सरकार की घोर निंदा करती हूँ कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में पिछले एक साल से महिला पत्रकार का स्थानीय पुलिस व अपराधियो की मिलीभगत के चलते उत्पीड़न हो रहा है। कांग्रेस पार्टी महिलाओं और पत्रकरो पर हो रहे इस अत्याचार व महिला उत्पीड़न की घोर निंदा करती है और बरोदा उपचुनाव में यह मुद्दा उठाएगी।

गौरतलब है कि सोनीपत की महिला पत्रकार इन्दु बंसल के साथ आपराधिक प्रवृत्ति के एक गैंग ने धोखाधड़ी कर के लाखों रुपए का गबन कर लिया था पैसे वापिस मांगने पर महिला पत्रकार व उस के परिवार को जान से मारने की धमकियां दी गई । और महिला पत्रकार पर ही स्थानीय पुलिस से मिलीभगत कर झूठा मुकदमा दर्ज करवा कर पड़ताडित किया गया।       

पिछले दिनों महिला पत्रकार को न्याय दिलवाने को ले कर स्थानीय कांग्रेसी विधायक सुरेन्द्र पंवार ने सड़को पर उतरने तक कि बात कही थी।            

महिला पत्रकार अनेकों बार हरियाणा पुलिस के आला अधिकारियों से लेकर प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज तक न्याय की गुहार लगा चुकी है। पर आज तक न्याय नही मिला, एक ओर अपराधी खुल्ला घूम रहे हैं, दूसरी ओर महिला पत्रकार व उस का परिवार डर के साये में जीने को मजबूर है।  

अगर ऐसा ही चलता रहा तो बरोदा (सोनीपत) के इस उपचुनाव में जनता बीजेपी के नेताओं से महिला पत्रकार के उत्पीड़न का जवाब मांगेगी ओर कहीं ऐसा न हो की यह जवाब बीजेपी को भारी पड़ जाए और महिलाओं को बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करने का उसका नारा ढकोसला साबित हो।

लेबल:

बुधवार, 29 जुलाई 2020

नई शिक्षा नीति को मंजूरी ,मानव संसाधन विकास मंत्रालय खत्म ,अब देश मे होगा शिक्षा मंत्रालय

  • नई शिक्षा नीति के तहत दुनियाभर की बड़ी यूनिवर्सिटीज देश में अपने कैंपस बना सकेंगी
  • 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनी थी, तब से इसमें कोई बड़े बदलाव नहीं हुए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी गई। 34 साल बाद एजुकेशन पॉलिसी में बदलाव हुए हैं। सरकार ने कहा है कि 2035 तक हायर एजुकेशन में 50% एनरोलमेंट का लक्ष्य तय किया है।

नई शिक्षा नीति के तहत दुनियाभर की बड़ी यूनिवर्सिटी देश में अपना कैंपस बना सकेंगी। कैबिनेट ने एचआरडी (ह्यूमन रिसोर्स एंड डेवलपमेंट) मिनिस्ट्री का नाम बदलकर मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन करने की मंजूरी भी दी है। यह फैसला नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट की सिफारिशों के मुताबिक है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में बनी थी
34 साल पहले यानी 1986 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति बनाई गई थी। करीब तीन दशक से इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। इसकी समीक्षा के लिए 1990 और 1993 में कमेटियां भी बनाई गईं थीं।

लेबल:

किसी देश का विकास मंदिर- मस्जिद से होता तो अमेरिका नही भारत सुपर पावर देश होता

विश्वपति वर्मा(सौरभ)

किसी देश का विकास यदि मंदिर और मस्जिद से होता तो अमेरिका नही भारत सुपर पावर देश होता।

विकास के दावे करने वाली मोदी और योगी की सरकार की जमीनी हकीकत जब आप जानेंगे तब आपको खानापूर्ति वाले दस्तावेजों के अलावा और कुछ नही मिलने वाला है ।

कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने पेट्रोल डीजल के साथ टोल टैक्स , रसोई गैस समेत तमाम दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दाम में वृद्धि कर दिया गया लेकिन उससे होने वाले अतरिक्त आय से जनता को क्या लाभ मिला यह पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ ही बता पाएंगे।

यह तस्वीर अमरौली शुमाली में निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन की है जो 7 वर्ष से बन रहा है लेकिन यह बात समझ मे नही आ रहा है कि आजतक इस अस्पताल की जनता के लिए खोला क्यों नही गया।
5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस अस्पताल से लाखों लोगों को लाभ मिलना था लेकिन निरंकुश सरकार और उदासीन अधिकारी के चलते यह अस्पताल महज शो पीस बनकर रह गया है।

लेबल:

मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बस्ती-सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग का बैग हुआ चोरी, जरूरी दस्तावेज हुआ गायब

गौर थाना क्षेत्र के सिद्धौर निवासी जगदीश प्रसाद वर्मा  23 जुलाई को मोटरसाइकिल से बस्ती अपनी दुकान पर जा रहे थे इसी बीच यात्रा के दौरान रास्ते में गौर से वाल्टरगंज मार्ग पर बेलहिया पावर हाउस के पास वह सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए
 इसी बीच उनके बैग पर किसी ने हाथ साफ कर दिया  बैग में दो पासबुक एक डायरी एक चेक बुक और दुकान की चाबी था जो अभी तक नहीं मिला ।

लेबल:

भारत में COVID-19 के कुल मामले 14.83 लाख हुए, पिछले 24 घंटे में 47,703 नए केस, 654 की मौत

तमाम कोशिशों के बाद देश में कोरोनावायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में Covid-19 के मामले 45 से 50 हजार के बीच आए हैं. मंगलवार को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 47,703 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,83,156 पर पहुंच गई है. 


वहीं इस दौरान 654 लोगों की मौत हुई और कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 33425 हो चुकी है. वहीं बात करें इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की तो आपको बता दें कि अब तक 952743 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं.

लेबल:

बस्ती - 10 हजार रुपये में पत्नी और बेटी को बेचा, दामाद ने लगाया ससुर पर आरोप


बस्ती-कप्तानगंज थाना के करचोलिया निवासी मोहनलाल ने पुलिस महानिदेशक से शिकायत की है कि उसके ससुर छोटेलाल ने उसकी पत्नी और बेटी को बेंच दिया है।
मोहनलाल ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी नगर थाना क्षेत्र के कठार जंगल गांव में हुई थी उसने बताया कि पिछले दिनों उसकी पत्नी 7 वर्षीय बेटी के साथ मायके गई हुई थी कुछ दिन बाद जब वह अपनी पत्नी और बेटी को लाने के लिए ससुराल पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया कि वह रिश्तेदारी में गई है।

बाद में जब वह अपनी पत्नी को लेने के लिए फिर ससुराल पहुंचा तो उसे किसी द्वारा जानकारी मिली कि ससुर छोटेलाल ने पत्नी और बेटी को मोनू नामक व्यक्ति से 10 हजार रुपये और गहनों के बदले बेंच दिया है।

नगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच मिलेगी तो आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।




लेबल:

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बस्ती-गरीब कल्याण रोजगार अभियान की जानकारी ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत पत्र लिखकर दी जाए-जिलाधिकारी

विश्वपति वर्मा -

बस्ती- जनपद का चयन गरीब कल्याण रोजगार अभियान में हुआ योजना में तेजी लाने के लिए जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने नोडल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर के साथ  योजना में शामिल एजेंडे पर  साप्ताहिक समीक्षा बैठक करने के लिए जनपद के खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है और कहा कि योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधानों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर अवगत कराया जाए।
जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में  गरीब कल्याण रोजगार योजना में शामिल सभी बिंदुओं की समीक्षा करें ,उन्होंने कहा योजना के  अंतर्गत दिये गये लक्ष्यों की प्रगति में यदि कोई भूमि संबंधी विषय आये तो विभागीय जनपदीय अधिकारी बी0डी0ओ0 द्वारा उसे अविलम्ब  उप जिला मजिस्ट्रेट के संज्ञान में लाएं  .जिला अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में यदि बजट की अनुपलब्धता का विषय आता है तो विभागीय जनपदीय अधिकारी बी0डी0ओ उसे मुख्य विकास अधिकारी बस्ती को सूचित करें

 आशुतोष निरंजन ने कहा कि भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की सूचना को दैनिक आधार पर योजना के पोर्टल पर दर्ज कराए साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने  एवं प्रचार - प्रसार हेतु महिला स्वयं सहायता समूहों को भी अभियान की मूलभूत जानकारी उपलब्ध करायी जाये । 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है इस अभियान को 125 दिनों तक मिशन मोड में चलाया जाएगा. इस योजना के तहत 50 हजार करोड़ रुपये के फंड से प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के लिए विभिन्न प्रकार के 25 कार्यों को कराया जाएगा जिससे देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जाएगा.

यह अभियान ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पेयजल और स्वच्छता, पर्यावरण, रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, सीमा सड़क, दूरसंचार और कृषि केे क्षेत्र में चलेेगा ।

लेबल:

बस्ती-जल निगम की निरंकुशता के चलते करोड़ो रूपये की योजना से पानी के लिए मोहताज ग्रामवासी

बस्ती- सल्टौआ ब्लॉक  के गोरखर ग्राम सभा में जलापूर्ति के लिए बनाई गई पानी की टंकी पांच वर्ष से शोपीस बना हुआ है । यहां से न तो पानी की आपूर्ति होती है और न ही कोई देखभाल की जाती है। जिसकी वजह से पानी की टंकी व परिसर पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। विभागीय लापरवाही ऐसी कि आज तक जलनिगम का कोई अधिकारी-कर्मचारी इसे झांकने तक नहीं पहुंचा।


गोरखर गांव में जलनिगम की टंकी बने पांच वर्ष से ज्यादा समय बीत गया लेकिन आज तक किसी भी ग्रामीण के घर जलापूर्ति नहीं हो पाई। हां कुछ इसका फायदा जरुर उठा रहे हैं और इस परिसर का उपभोग अन्य कार्यों के लिए कर रहे हैं। स्थानीय व्यक्ति रामरूप  ने बताया कि परिसर में बने कमरे में अवैध कब्जा कर चारा (भूसा) रखा गया है ।


विभागीय अधिकारियों की निरंकुशता इस कदर बढ़ गई है कि वह आज तक इस पानी की टंकी की स्थिति को देखने तक नही आये ,ग्रामीणों ने बताया कि टंकी में पानी भरा गया था लेकिन घटिया निर्माण के चलते टंकी से रिसाव हो रहा था ट्रायल के दौरान टंकी से पानी का रिसाव देख जिम्मेदार भाग लिए उसके बाद आजतक दिखाई नही दिए।

लेबल:

रविवार, 26 जुलाई 2020

बस्ती- छत्रपति शाहू जी महाराज की 146वीं जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

के०सी०श्रीवास्तव

छत्रपति शाहूजी महाराज की 146वीं जयंती रविवार को मनाई गई। सरदार सेना ने लघु माध्यमिक विद्यालय अमरौली शुमाली में कार्यक्रम का आयोजन कर छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें आरक्षण का जनक बताया।

मुख्य अतिथि सरदार सेना के प्रदेश महासचिव चौधरी बृजेश पटेल ने छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने छत्रपति शाहूजी महाराज को आरक्षण का जनक बताया। कहा कि दलितों, पिछड़ों एवं गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुए छत्रपति शाहूजी महाराज ने आरक्षण की व्यवस्था की थी।

उनकी मंशा थी कि लोगों को रोटी, कपड़ा, मकान और सम्मान मिलना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रभाकर पटेल ने कहा कि छत्रपति शाहूजी महाराज दलितों व पिछड़ों के मसीहा थे। उन्होंने आरक्षण की व्यवस्था लागू कर समाज को सम्मान के साथ जीने की राह दिखाई थी प्रभाकर पटेल और अवधेश कुमार मौर्य ने भी शाहू जी महाराज की जयंती पर अपना विचार रखा।


इस मौके पर रिंकू चौधरी, संजय चौधरी ,धीरज ,रामचन्द्र यादव ,जमुना यादव ,प्रेमचन्द्र ,संजय , लवकुश पटेल,दिनेश वर्मा, चन्द्रभान रमेश वर्मा समेत और लोग मौजूद रहे।

लेबल:

बस्ती-अब सप्ताह में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, जिला अधिकारी आशुतोष निरंजन ने कड़ाई से पालन कराने का दिया निर्देश

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए  ने वर्तमान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनपद बस्ती में सभी दुकानें व निजी कार्यालय सप्ताह के 04 दिवस मंगलवार, बुधवार, गुरूवार व शनिवार को खोली जायेंगी। इनमें सप्ताह के अन्य 03 दिवस शुकवार, रविवार व सोमवार को बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि इसके पहले शनिवार और रविवार को बंदी किया गया था।
 जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देशित किया है कि सप्ताह के 03 बन्दी वाले दिवसों में शासकीय कार्यालयों को खोले जाने हेतु केन्द्र सरकार के कार्यालय व राज्य सरकार के कार्यालयों के विभागाध्यक्ष का निर्णय अन्तिम होगा। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ इसे आवश्यकतानुसार खोल सकेंगे। 

बैंक, एल0आई0 सी0, दवाईयां, दूध, सब्जी, ट्रांसपोर्ट, कूरियर, दवा मण्डी सब्जी मण्डी रसोई गैंस, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 03 बन्दी वाले दिवसों में भी प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी दूध व सब्जी मंडियों हेतु प्रातःकालीन पूर्व निर्धारित समय लागू रहेगा। कोरोना टेस्ट करवाया हुआ व्यक्ति या कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहेगा। होम आइसोलेशन वाले व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग व अन्य एसे जारी आदेश का अक्षरशः पालन करेंगे।यह आदेश एवं व्यवस्था जनपद के संपूर्ण क्षेत्र में 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

लेबल:

शनिवार, 25 जुलाई 2020

गड्ढामुक्त योजना के बाद जलमग्न हुई सड़क

बस्ती. एक तरफ सरकार गड्ढा मुक्त योजना चला रही है दूसरी तरफ सरकार के दावे के पोल खुल रहा है।

तस्वीर रामनगर ब्लॉक के पिरैला नरहरिया का है जहां सड़क के बीचों बीच तालाब जैसे गड्ढे बन चुके हैं

लेबल:

संयोग-आज ही के दिन हुआ था डकैत से सांसद बनीं फूलन देवी की हत्या ,उस दिन भी था नाग पंचमी

सौरभ वर्मा-

फूलन देवी  का नाम आपने जरूर ही सुना होगा. फूलन देवी एक ऐसा नाम है जो अस्सी के दशक में चंबल समेत पूरे देश में चर्चित था. हाल यह था कि फूलन देवी (Phoolan Devi) का नाम सुन कर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते थे.
बड़े से बड़े नेता और मंत्री भी फूलन देवी का नाम सुन कर डरते थे. आज फूलन देवी की पुण्यतिथि है और संयोग यह है कि जिस दिन फूलन देवी की हत्या हुई थी उस दिन भी नागपंचमी था और आज 19 साल बाद उनके पुण्यतिथि पर एक बार फिर नागपंचमी का दिन है।

फूलन देवी का जन्म 10 अगस्त 1963 को उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के पुरवा गांव में हुआ था. फूलन देवी  एक मल्लाह परिवार की थीं इस वजह से तथाकथित ऊंची जाति के लोग उनसे घृणा करते थे.

फूलन देवी बैंडिट क्वीन (Bandit Queen) के नाम से चर्चित थीं. जब फूलन 11 साल की थीं तो उनके चचेरे भाई ने उनकी शादी पुट्टी लाल नाम के एक बूढ़े आदमी से करवा दी. दोनों में उम्र का एक बड़ा फासला होने के कारण दिक्कतें आती रहती थीं.फूलन का पति उन्हें प्रताणित करता रहता था. जिसकी वजह से परेशान होकर फूलन देवी ने पति का घर छोड़ कर अपने माता पिता के साथ रहने का फैसला किया.

फूलन देवी जब 15 साल की थीं तब गांव के ठाकुरों ने उनका गैंग रेप किया. इतना ही नहीं यह गैंग रेप उन्होंने फूलन के माता-पिता के समाने किया. फूलन देवी  ने कई जगह न्याय की गुहार लगाई लेकिन उन्हें सिर्फ निराशा का सामना करना पड़ा. नाराज दबंगों ने फूलन का चर्चित दस्यु गैंग से कहकर अपहरण करवा लिया. डकैतों ने लगातार 3 हफ्तों तक फूलन का रेप किया. जिसकी वजह से फूलन बहुत ही कठोर बन गईं.

अपने ऊपर हुए जुल्मों सितम के चलते फूलन देवी ने अपना एक अलग गिरोह बनाने का फैसला किया. 14 फरवरी 1981 को बहमई में फूलन देवी ने एक लाइन में 22 ठाकुरों को खड़ा करके गोली से उड़ा दिया. फूलन का कहना था कि जिन ठाकुरों ने उनका गैंग रेप किया था उन्होंने उनसे उसका बदला लिया है. इसका उन्हें कोई पछतावा नहीं था.

फूलन देवी ने 1983 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कहने पर 10 हजार लोगों और 300 पुलिस वालों के सामने आत्म समर्पण कर लिया. उन्हें यह भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें मृत्युदंड नहीं दिया जाएगा.

आत्मसमर्पण करने के बाद फूलन देवी को 8 सालों की सजा दी गई. 1994 में वह जेल से रिहा हुईं. रिहा होने के बाद उन्होंने राजनीति में एंट्री ली. वह दो बार चुन कर संसद पहुंचीं. पहली बार वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर मिर्जापुर से सांसद बनी थीं.

 25 जुलाई 2001 को शेर सिंह राणा फूलन से मिलने आया. इच्छा जाहिर की कि फूलन के संगठन ‘एकलव्य सेना’ से जुड़ेगा. नाग पंचमी का दिन था फूलन देवी ने उसे खीर खिलाया. और फिर घर के गेट पर फूलन को गोली मार दी. कहा कि मैंने बेहमई हत्याकांड का बदला लिया है. 14 अगस्त 2014 को दिल्ली की एक अदालत ने शेर सिंह राणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई.उस समय फूलन देवी की उम्र 38 वर्ष थी।

लेबल:

बस्ती- जनपद में 11 और लोगों की कोविड-19 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर और जिला अस्पताल के ट्रूनेट जांच मशीन से 540 की रिपोर्ट जारी की गई। 529 निगेटिव जबकि देशराज नारंग इंटर कालेज वाल्टरगंज की एक शिक्षिका समेत 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 632 पहुंच गई है।


संक्रमितों को लेवल वन अस्पताल ओपेक चिकित्सालय कैली, जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली व परशुरामपुर में शिफ्ट कराया गया है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 19 है। कोरोना संक्रमित 404 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 200 है। अभी भी 1078 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है।

गांधीनगर स्काउट प्रेस के पीछे रहने वाली एक युवती के अलावा गौर के डुहवा मिश्र में एक, पांडेय बाजार पुरानी बस्ती में एक, बहादुरपुर ब्लाक के पगार में एक, सेखपुरा में एक, सदर ब्लाक के महरा कटया में एक, मूड़घाट गांव में एक, जगदीशपुर वाल्टरगंज में एक,कंपनीबाग में एक शामिल हैं।

कप्तानगंज सीएचसी पर तैनात नेत्र परीक्षण अधिकारी के नाम पर उनकी शिक्षक पत्नी ने जांच करवाई थीं। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। संक्रमित शिक्षिका ओपेक चिकित्सालय कैली में पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शिक्षिका के पति नेत्र परीक्षण अधिकारी और उनके बेटे का भी जांच के लिए सैंपल लिया है। दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।

अब तक 22 हजार 116 सैंपल लिया गया है। सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि संक्रमित मिले मरीजों के संपर्क में रहने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। सभी को क्वारंटाइन कराया जा रहा है

लेबल:

शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

India-देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 50 हजार मामले ,बढ़ी चिंता

देश में कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों की रफ्तार रोजाना बढ़ती ही जा रही है. भारत में बीते 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक 49 हजार से ज्यादा मामले आए हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. 
24 जुलाई की सुबह तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के 49,310 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब देश में कुल दर्ज मरीज़ों की संख्या 12.87 लाख के पार हो गई है. इतना ही नहीं, पिछले 24 घंटों में 740 लोगों की मौतें भी हुई हैं. इसी के साथ अब तक हुई कुल मौतों का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है. अभी तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 30,601 हो गया है

लेबल:

अमित शाह जैसे तड़ीपार रहे लोग और चाय बेच चुके प्रधानमंत्री देश के लोगों को कैसे मूर्ख बनाते हैं आइये समझते हैं

विश्वपति वर्मा(सौरभ)
भारत जैसे देश में अमित शाह जैसे तड़ीपार रहे लोग और चाय बेच चुके प्रधानमंत्री देश के लोगों को कैसे मूर्ख बनाते हैं आइये समझते हैं।

भारत एक बहुत बड़ा जनसंख्या वाला देश है जहां की वर्तमान जनसंख्या 1अरब 38करोड़ 8लाख 95हजार 952 है।

 यहाँ प्रतिदिन औसत 49481 बच्चे जन्म लेते हैं और इन्ही बच्चों में कुपोषण और शरीर के विकसित न होने की वजह से प्रतिदिन औसत 3671 बच्चों की मौत हो जाती है।

देश मे प्रतिदिन औसत 288 गर्भवती महिलाओं की मौत खून की कमी ,कुपोषण एवं स्वास्थ्य सेवाओं के न मिलने की वजह से हो जाती है।

इस देश में जितनी भारी जनसंख्या है उतनी भारी समस्याएं भी हैं लेकिन समस्या को खत्म करने के लिए पूर्ववर्ती सरकार में शुरू की गई योजना आज भी चलाई जा रही है लेकिन धरातल पर सब शून्य है।

पूर्ववर्ती सरकार में देश भर में 5 हजार से ऊपर के समस्त ग्राम पंचायतों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया था जिसमे गर्भवती महिलाओं की जांच , दवा ,टीका  आदि व्यवस्था होनी चाहिए थी हालांकि उसी सरकार में ही यह योजना फेल रही लेकिन मौजूदा सरकार में यह योजना पूरी तरह से फेल हो गई।
पूरे प्रदेश का आंकड़ा तो हम नही जुटा पाए लेकिन बस्ती जनपद के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत में समाजवादी पार्टी की सरकार में 30 बेड वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास हुआ था लेकिन योगी और मोदी की सरकार में 7 साल बाद भी अस्पताल में ओपीडी की शुरुआत नही हो पाई।

मुद्दे पर आते हैं

आप सोचिये जिस देश मे 45 हजार बच्चे प्रतिदिन पैदा हो रहे हैं उस देश मे इंसानों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कितनी बड़ी -बड़ी संसाधनों की आवश्यकता है ?

जाहिर सी बात है कि इस देश मे स्वास्थ्य सेवाओं को सही करने के लिए एक बहुत बडे आधारिक संरचना की जरूरत है लेकिन देश की सरकारों द्वारा इस बात पर ध्यान देने की बजाय  धर्म कर्म के नाम पर देश के लोगों को उलझाया जा रहा है ।

इस देश में धार्मिक रूप से सभी धर्मों के लोगों को स्वतंत्रता मिली हुई है जिसका जो भी मन करे वह करे लेकिन इस देश की सरकारों द्वारा  हज सब्सिडी , मुल्ला मौलबी को तनख्वाह और मंदिरों को दान देकर देश के खजाने को लुटाया जा रहा है जो देश के आम आदमी के लिए ठीक बिल्कुल भी नही है।

यह पैसा किसी सरकार और मंत्री का नही है यह पैसा देश के 138 करोड़ भारतीयों का है इसलिए प्राथमिकता के तौर पर काम करते हुए इस देश की सरकारों को आम जनता के लिए काम करना चाहिए जिसमें शिक्षा ,चिकित्सा ,भोजन ,पानी की प्रमाणिक आवश्यकता को पूरा किया जाना अति आवश्यक है।

ऐसा न करने से ऐसा प्रतीत होता है कि गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का हवाला देकर ,विकास के बड़े बड़े खोखले दावे को लाकर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के लोगों को केवल मूर्ख बनाने का काम किया है। जिसमे गुजरात के तड़ीपार रहे अमित शाह का बहुत बड़ा हाथ दिखाई देता है।

लेबल:

बस्ती-बंद नही हो रही स्कूलों की मनमानी ,फीस के साथ ले रहे अंक प्रमाणपत्र का पैसा

भानपुर- वैश्विक कोरोना वायरस ने जहां अमीर से लेकर गरीब लोगों को हताश ,परेशान और निराश कर दिया है वहीं व्यवसायी वर्ग आम आदमी से बिना काम करे दाम लेना चाह रहे हैं जिसके चलते आम आदमी के ऊपर बेरोजगारी की समस्या के बाद एक और बोझ झेलना पड़ रहा है।
                प्रतीकात्मक तस्वीर
यह मामला प्राइवेट स्कूलों को लेकर है जहां अभिभावकों द्वारा बार-बार शिकायत मिल रही है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा मार्च से लेकर जुलाई महीने तक का फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।

बरगदवा निवासी दीपचंद्र चौधरी ने तहकीकात समाचार को बताया कि उनके बच्चे श्री लालबहादुर शास्त्री बाल विद्या मंदिर बरगदवा में पढ़ रहे थे .उन्होंने बताया कि देश मे फैली महामारी के बाद हुए लॉकडाउन में मार्च के महीने से स्कूल बंद है लेकिन विद्यालय प्रशासन द्वारा  मार्च से लेकर जुलाई तक का फीस और अंक पत्र के लिए 200 रुपये का चार्ज लिया गया।

उन्होंने बताया कि विद्यालय द्वारा सभी बच्चों से फीस वसूलने के लिए दबाव बनाया गया जिसके कारण पैसे की किल्लत होने के बाद भी स्कूल को फीस और अंकपत्र का चार्ज देना पड़ा।

लेबल:

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

25 दिन बाद भी दहेज हत्यारोपियों को गिरफ्तार नही कर पाई बस्ती पुलिस

सरिता हत्यकांड में नामजद आरोपियों को 25 दिन बाद भी बस्ती की रुधौली पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई .सोनहा थाना क्षेत के बसडीला निवासी रामदौड़ ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बेटी सरिता की शादी रुधौली थाना क्षेत्र के नगहरा निवासी कमलेश के साथ हुई थी । जहाँ ससुराल वालों ने 28 जून को सरिता के साथ मारपीट किये जिसके कारण उसे प्राण घातक चोट पहुंचा और उसकी मौत हो गई।
मृतक के पिता रामदौड ने बताया कि इस घटना को
सरिता के पति कमलेश जेठ राम प्रताप और शिवकुमार ,ससुर बहाऊराम व सास फूलनदेवी ने दहेज न मिलने के कारण अंजाम दिया उन्होंने बताया कि इस मामले में उक्त आरोपियों के खिलाफ रुधौली थाने में तहरीर दिया गया जहां स्थानीय थाने पर पांच लोगों के खिलाफ  रिपोर्ट सं0-108 / 2020 धारा -498 ए , 304 बी , आई0 पी0 सी0 व 3/4 डी 0पी0 ऐक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ उसके बाद पुलिस ने अभियुक्त कमलेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । लेकिन अन्य अभियुक्तगण को आज तक गिरफ्तार नही किया जबकि सब लोग घर पर ही है । पीड़ित पिता का कहना है कि पुलिस आरोपियों को वरीयता दे रही है यही कारण है कि 25 दिन बाद भी अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

लेबल:

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए सबसे ज़्यादा 45,720 नए COVID-19 मामले, 1,129 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए सबसे ज़्यादा 45,720 नए COVID-19 मामले, 1,129 की मौत

देश मे कोरोना वायरस के अब तक 12,38,635 मामले दर्ज हो चुके हैं वहीं 29961 लोगों की मौत इस बीमारी से अब तक हुई है।

लेबल:

भ्रष्टाचार-रामनगर ब्लॉक के अशिक्षित प्रधान ने किया बड़ा घोटाला ,गांव की तस्वीर देख कर जिम्मेदार हो जाएंगे शर्मसार

समीक्षात्मक रिपोर्ट
ग्राउंड जीरो से विश्वपति वर्मा(सौरभ) की रिपोर्ट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास के नाम पर चाहे जितनी सुर्खियां बटोर लें लेकिन जब धरातल पर पहुंच कर ग्रामीण अंचल में जीवन यापन करने वाले लोगों की वर्तमान परिदृश्य की समीक्षा की जाती है तो पता चलता है कि निचली इकाई में झूठ और लूट के अलावा कुछ नही है।
आइये आपको हम ऐसे ही एक ग्राम पंचायत में लेकर चलते हैं जहां समग्र एवं समेकित विकास के नाम पर सरकारी धन का प्रयोग जमकर किया गया लेकिन करोड़ो रूपये का धन खर्च करने के बाद भी गांव की बदहाली खत्म नही हुई .यहां की तस्वीर देख कर सीएम योगी भी आंसू बहाते नजर आएंगे।

जिला मुख्यालय बस्ती से 40 किलोमीटर दूर रामनगर ब्लॉक के जोगिया पाठक गांव में जाकर हमने ग्राम विकास और पंचायती राज व्यवस्था की योजनाओं की समीक्षा की तो पता चला गांव के लोग बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

जोगिया पाठक ग्राम पंचायत के धौराहरी पुरवे पर हम पहुंचे तो दिखाई दिया कि सड़कों पर बदबूदार कीचड़ और पानी जमा होने के नाते लोग लकड़ी के बोटे पर चलने को मजबूर हैं ,सड़क के नाम पर जनता का सबसे ज्यादा बेइज्जती अगर कहीं हुई होगी तो उसमें सबसे पहला नाम जोगिया पाठक का आएगा।
इसी गांव में स्थानीय लोगों से बात करते हुए और आगे बढ़े तो पता चला कि पूरे गांव की दशा और दिशा खराब है जहां ह्यूमन पाइप पर 4 लाख से ज्यादा रुपया खर्च होने के बाद भी गांव से पानी निकासी की कोई मामूली व्यवस्था भी नही है जिसके कारण यहां के लोग दलदल में चलने को मजबूर हैं।
ग्राम पंचायत के दस्तावेज में ह्यूमन पाइप और नाली निर्माण के नाम पर खूब धन लुटाया गया लेकिन जमीनी हकीकत देखने के बाद पता चलता है कि ग्राम विकास की बातें केवल कागजी हैं।
देश भर में स्वच्छ पेय जल के नाम पर सरकार द्वारा बनाये जाने वाले बजट का मूल्य बढ़कर 21 हजार करोड़ से ज्यादा का हो गया है लेकिन उस बजट से ग्राम पंचायत के लोगों को कितना लाभ मिलता है यहाँ तो गांव के लोगों ने ही सवाल खड़ा कर दिया।

ग्राम पंचायत जोगिया पाठक में हैंडपंप रीबोर और मरम्मत के नाम पर दिसंबर 2018 से लेकर जून 2019 तक यानी कि 6 महीने में 5 लाख 5 हजार 88 रुपया खर्च किया गया है लेकिन गांव के सलिक राम का कहना है कि हमारे गांव में एक हैंडपंप वर्षों से बंद है और एक दूसरे खराब हुए हैंडपंप को बनवाने के लिए गांव के लोगों ने चंदा (जन सहयोग ) जुटाया है। तब जाकर हैंडपंप सही हो पाया है।

ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन योजना भी केवल कागजों में शोभा बढ़ा रही है ग्राम पंचायत के अंदर जगह जगह कूड़े और गंदगी का ढेर है जबकि  वर्ष 2019 में सफाई कर्मी किट के खरीददारी के नाम पर ग्राम पंचायत के खाते से 16000 रुपया खर्च किया गया।


ग्राम विकास के नाम पर प्रधान और सचिव द्वारा जब जरूरत पड़ी तब पैसा खारिज कर लिया गया लेकिन ग्राम निधि के पैसे को ग्राम पंचायत में खर्च करने की बजाय अपने निजी जरूरत पर खर्च किया गया अगर ऐसा न किया गया होता तो ह्यूमन पाइप पर लाखों रुपया खर्च करने के बाद पानी निकासी की यह बदहाल व्यवस्था दिखाई नही पड़ती
स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर देश के प्रधानमंत्री से लेकर के देश के जिम्मेदारों द्वारा खूब ढोल पीटा गया लेकिन स्वच्छ भारत मिशन का जमीनी हकीकत क्या है यह देखने के लिए ना तो कभी ग्राम पंचायत में अधिकारी आते हैं और ना ही जिम्मेदार जनों का कोई दल जिसका परिणाम है कि स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर अरबों रुपया खर्च करने के बाद भी सरकार के सारे सपने चकनाचूर हो गए ।

कागजों की बात की जाए तो जोगिया पाठक ग्राम पंचायत ओडीएफ हो चुका है लेकिन जब जमीन पर उतर कर वहां की वास्तविक हकीकत को जानने का प्रयास किया जाएगा तो पता चलता है 70 फ़ीसदी से अधिक लोग खुले में शौच आज भी जा रहे हैं।
यह सब तो मात्र एक उदाहरण है लेकिन जोगिया पाठक ग्राम पंचायत के अशिक्षित प्रधान नूरजहाँ ने ग्रामनिधि के धन का किस तरह से दुरपयोग किया है वह सरकारी दस्तावेजों और जमीनी हकीकत को देखने के बाद पता चलता है।

ग्राम पंचायत में साफ सफाई की व्यवस्था ध्वस्त है ,पानी निकासी की बदहाल व्यवस्था है ,स्वच्छ पेय जल के नाम पर आज भी दूषित पानी पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं, मनरेगा के पैसे का बंदरबांट है ,स्कूल में शौचालय और इंटरलॉकिंग कार्य के नाम पर 8 लाख रुपये का धन खर्च किया गया जिसमे आधे से ज्यादा भ्रष्टाचार है। खड़ंजा मरम्मत के नाम धन को बर्बाद किया गया इसी तरह कई प्रकार की योजनाओं के नाम पर सरकारी धन को मनमानी तरीके से लूटा गया जिसका परिणाम है कि आजादी के 7 दशक बाद गांव के लोगों को एक अच्छी सड़क भी नसीब नही हो पाई।

इस सम्बंध में ग्राम प्रधान नूरजहां से हमने बात किया तो वह कुछ बोलने से इनकार हो गईं  और अपने लड़के को बात करने के लिए कहा ,महिला प्रधान के लड़के से नाम पूछा गया तो उसने बताया कि हम बाहर रहते हैं, मम्मी पढ़ी लिखी नही हैं हम लोग प्रधानी के बारे में कुछ नही बता पाएंगे. इस बारे में पिता जी जानते हैं वह घर पर नही हैं। 

लेबल:

बुधवार, 22 जुलाई 2020

अर्जक संघ की सदस्यता ग्रहण करने के बाद हाथ के कालाई धागे को स्वयं से काट कर कायम किया मिशाल

बस्ती- जनपद के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत के धीरज चौधरी ने अर्जक संघ की सदस्यता ग्रहण किया. जिस वक्त वह सदस्यता ग्रहण कर रहे थे उनके हाथ मे एक कलाई धागा था जैसे ही सदस्यता का रसीद उन्हें प्राप्त हुआ उसके तुरन्त बाद स्वयं से ही उन्होंने अपने हाथ के कलाई धागे को काट कर फेंक दिया।

अर्जक संघ का सक्रिय सदस्य बनने के बाद धीरज चौधरी ने कहा कि हमने अपने हाथ के धागे को किसी के दबाव में नही काटा है ,उन्होंने कहा कि अर्जक संघ एक विचारधारा है जहाँ इस तरह के कार्यों को अंधविश्वास से जोड़ा जाता है इसलिए सदस्यता लेने के बाद हमने सोचा कि जब अर्जक संघ के साथ हम जुड़ रहे हैं तो उसके विचारों पर चलने का काम भी किया जाना चाहिए।

लेबल:

मंगलवार, 21 जुलाई 2020

सरकारी दिशानिर्देश की धज्जियां उड़ा कर बैंडवा मंदिर पर जुट गई हजारों की भीड़ ,एक तरफ शंख तो दूसरी तरफ बज रहा था जिंदगी और मौत का सायरन

विश्वपति वर्मा-

बस्ती-कोरोना वायरस के बीच जब पूरी दुनिया की सरकारें जनता की जिंदगी को बचाने के लिए लाखों प्रयास कर रही हैं तब आम जनता द्वारा ही अपने आपको मौत के मुह में ढकेला जा रहा है।

लॉकडाउन में छूट के बाद जारी दिशानिर्देश का उल्लंघन करते हुए जनता किस तरह से सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाती है यह देखने को मिला भानपुर के पास स्थित बैडवा समय माता स्थान पर।

मंदिर परिसर में सुबह से ही हजारों की भीड़ जुट चुकी थी और यह भीड़ लगातर बढ़ती ही जा रही थी लेकिन इतनी बड़ी लापरवाही पर किसी का ध्यान नही जा रहा था जिम्मदारों ने मामले को तब संज्ञान में लिया जब मुख्य मार्ग जे लेकर मंदिर की तरफ जाने वाले सड़क पर ट्रैफिक जाम हो गया।
  भीड़ को हटाते तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी

भारी संख्या में भीड़ जुटने की जानकारी के बाद तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी मौके पर पहुंचे और मंदिर मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी कर लोगों को रोकने का प्रयास किया उसके बावजूद भी लोग खेतों में कूद कर मंदिर की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे ।

भीड़ के बड़े हिस्से को देखते हुए तहसीलदार ने पुलिस के लोगों को बुलाया और भीड़ को जल्द से जल्द खत्म करवाने के लिए खुद मोर्चा संभाला और मंदिर परिसर में जाकर श्रद्धालुओं को तत्काल प्रभाव से हटने का निर्देश दिया।
 अगरबत्ती के पैकेट से मालूम चलता है किस तरह से जुटी थी भीड़ 

तहसीलदार केसरी नंदन तिवारी ने ट्रस्ट के अध्यक्ष बलवंत सिंह पर नाराजगी दिखाते हुए भीड़ इकट्ठा होने का जिम्मेदार बताया उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष से कहा कि यदि सड़क पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई होती तो इस तरह की स्थिति पैदा नही होती।
 ट्रस्ट के लोगों से बात करते तहसीलदार

हालांकि तहसीलदार के कड़े तेवर के बाद 30 से 40 मिनट के अंदर 80 फीसदी लोगों ने रास्ते और मंदिर परिसर से हट जाने में ही भलाई समझा ,कुछ देर बाद दुकानों को भी बंद कराया गया और जो लोग पूजा पाठ का कार्यक्रम शुरू कर चुके थे उन्हें दूरी बनाकर जल्द से जल्द कार्यक्रम को खत्म करने के लिए निर्देशित किया गया। 
भारी भीड़ में किसी को भी इस बात की चिंता नही थी कि देश कोरोना वायरस की चपेट में है और आये दिन कोविड -19 के केस भी बढ़ रहे हैं जबकि मंदिर परिसर से ही सटे आश्रम पद्धति विद्यालय में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बनाया गया है उसके बावजूद लोगों को अपनी जिंदगी का परवाह नहीं था मंदिर में लोग पूजापाठ पर शंख बजा रहे थे और उसी के बगल कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों को लाने वाली एम्बुलेंस  सायरन बजा रही थी लेकिन इस बात का चिंता किसी को नही था कि कहीं इस भीड़ में कोई संक्रमित व्यक्ति आ जायेगा तो क्या होगा।
 मंदिर से कुछ ही दूरी पर स्थित है संदिग्ध  लोगों के लिए बनाया गया वार्ड ।

लेबल:

अपडेट-24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,148 नए मामले ,अब तक 28 हजार लोगों की मौत

कोरोना वायरस को लेकर स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है तो वहीं मृतकों की संख्या 28 हजार को पार कर चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 11,55,191 पर पहुंच चुकी हैं. इस दौरान 587 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 28084 हो गई है.


लेबल:

सोमवार, 20 जुलाई 2020

चिंताजनक-भारत में 24 घंटे में रिकॉर्ड 40,425 नए COVID-19 मामले , 681 की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते हुए नजर आ रहे हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सबसे ज्यादा मामले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख के आंकड़े को पार करते हुए 11,18043 पर पहुंच गई है. वहीं बात करें मृतकों की संख्या की तो आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 27,497 पर पहुंच गई है. इस वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, अब तक 7,00087 लोग इस खतरनाक बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं.

लेबल:

योगी सरकार का जंगलराज और यूपी पुलिस की नाकामी ,मकान बेंचवा कर दिला दी 30 लाख की फिरौती ,पुलिस की घेराबंदी से हुए फरार

कानपुर. एसएसपी ऑफिस के बाहर पुलिस की लापरवाही और बेरुखी का नजारा देखने में आया है. एक लाचार बहन अपने अगवा भाई के लिए रो-रोकर पुलिस को कोसती रही. इस बहन के भाई का 22 दिन पहले रास्ते से अपहरण कर लिया गया था. पुलिस ने घरवालों से मकान और जेवर बिकवाकर खुद अपरहरण करने वालो को 30 लाख रुपया भी दिलवा दिया, लेकिन न भाई को बरामद कर सकी और न कोई अपराधी पकड़ में आया.
कानपुर के बर्रा 5 के रहने वाले चमन यादव का बेटा संजीत लैब टेक्नीशियन है जो 22 जून को बाइक समेत लापता हो गया था. पीड़ित परिवार ने बर्रा थाने में घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस उसे नहीं तलाश पाई. तीन दिन बाद संजीत के पिता के मोबाइल पर बदमाशों ने फोन करके संजीत को छोड़ने के लिए 30 लाख की फिरौती मांगी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए प्लान बनाया और परिवार से कहा 30 लाख रुपये का इंतजाम कीजिए, पुलिस का प्लान था कि जब बदमाश फिरौती की रक़म लेने आएंगे तब उन्हें दबोच लिया जाएगा. इस पर पीड़ित परिवार ने बर्रा 5 में अपना मकान 20 लाख रुपए में बेचा और बेटी की शादी के लिए बनवाए जेवर बेचकर 30 लाख रुपये का इंतजाम किया.

पुलिस के सामने से फिरौती की रकम लेकर चम्पत हुए बदमाश

बदमाशों के कहे मुताबिक सोमवार को रकम दे देनी थी. बदमाशों ने गुजैनी फ्लाईओवर पर फिरौती की रकम मंगवाई थी. फ्लाईओवर के आसपास सादे कपड़ों में पुलिस तैनात हो गई थी, लेकिन शायद बदमाशों को पुलिस के प्लान की भनक लग गई थी, लिहाजा ऐन वक्त पर बदमाशों ने प्लान बदला और फिरौती की रकम का बैग फ्लाईओवर के नीचे फेंकने को कहा. बदमाशों की धमकी के चलते परिवार ने फिरौती की रकम फ्लाईओवर के नीचे फेंकी. इसके बाद पुलिस जब तक दौड़ कर उनको पकड़ती, बदमाश बैग लेकर चंपत हो गए.

एसपी साउथ का वीडियो अब वायरल

अब पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता से कहा था कि बैग में कोई चिप लगा दी जाए, जिससे बदमाशों की लोकेशन मिल सके, लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी. सोशल मीडिया में अपर्णा गुप्ता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रही हैं कि पुलिस टीम जब तक डेढ़ दो किलोमीटर दौड़ कर जाती उससे पहले बदमाश बैग लेकर चंपत हो गए.
दुखी बहन का कहना है कि उनके भाई का अपहरण हो गया था. पुलिस ने कुछ नहीं किया. पुलिस ने हमसे 30 लाख रुपया भी दिलवा दिया. अब मेरा पैसा भी चला गया भाई भी नहीं मिला. पुलिस ने मेरे साथ गद्दारी की है. एसपी अपर्णा से जब हमने कहा कि बैग में चिप लगवा दो तो वह हमसे गुस्सा करके कहने लगीं की जाइये इतनी छोटी-छोटी बात के लिए हमारे पास न आया करें.
एसएसपी ने कही दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई की बात
कानपुर पुलिस की फजीहत के बाद एसएसपी दिनेश कुमार पी ने मामले की जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा कि लापरावही के दोषी पुलिसकर्मियों को बख्सा नही जाएगा.वह खुद पूरे मामलेे की मॉनिटरिंंग कर रहे हैं. जल्द ही युवक और रुपयों की वापसी सुनिश्चित की जाएगी.

लेबल:

इतिहास के पन्नों से- दुनिया के किसी देश में पहली बार महिला प्रधानमंत्री बनी थीं सिरीमावो भंडारनायके

विश्वपति वर्मा-

दुनिया की पहली महिला प्रधानमंत्री सिरीमा रतवते डायस भंडारनायके जिनको सिरीमावो भंडारनायके के नाम से जाना जाता है उनको आज ही के दिन 20 जुलाई 1960 में श्रीलंका के प्रधान मंत्री के रूप में चुना गया था.
 सिरीमावो ने कैथोलिक, अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में पढ़ाई की थी. सिरीमावो अंग्रेजी के साथ-साथ सिंहली भाषा बोलती थी. सिरीमावो ने श्रीलंका के रक्षा और विदेश मंत्री के रूप में भी कार्य किया था.उन्होंने बौद्ध धर्म को अपनाया था ।

सिरीमावो भंडारनायके 1941 में देश की सबसे बड़ी महिला स्वैच्छिक संस्था लंका महिला समिति में शामिल हुईं थीं. पहली महिला प्रधानमंत्री को सर्वसम्मति से श्रीलंका की स्वतंत्रता पार्टी की कार्यकारी समिति द्वारा पार्टी अध्यक्ष चुना गया. इस जिम्मेदारी पर उन्होंने श्रीलंका के ग्रामीण इलाकों में महिलाओं और लड़कियों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया.

साल 1975 में सिरीमावो भंडारनायके को श्रीलंका में महिला और बाल मामलों का मंत्री बनाया गया. सिरीमावो ने पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में एक वार्ताकार और गुटनिरपेक्ष राष्ट्रों के बीच एक नेता के रूप में विदेशों में एक बड़ी भूमिका निभाई. 1980 में अपने कार्यकाल के दौरान सत्ता के दुरुपयोग के लिए उनके नागरिक अधिकार छीन लिए गए. 10 अक्टूबर 2000 को कदावथा में दिल का दौरा पड़ने से सिरीमावो भंडारनायके की मृत्यु हो गई.

लेबल:

संस्थागत तौर पर झूठ फैला रही बीजेपी, कोविड-19 से हुई मौतों का आंकड़ा बताया गलत- राहुल गांधी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) और चीन समेत कई मुद्दों को लेकर भाजपा नीत केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा (BJP) झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है. मोदी सरकार पर हमलावर रहे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने 3 प्वाइंट में ट्वीट कर 'भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है हेडिंग के साथ लिखा, '1. Covid-19 टेस्ट पर बाधाएं लगाईं और मृतकों की संख्या ग़लत बताई. 2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की. 3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया. ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी

उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि भारत की स्थिति में ऐसा क्या है जिसने चीन को आक्रामक होने का मौका दे दिया. इस समय ऐसी क्या स्थिति है कि जिसको देखकर चीन को विश्वास हुआ कि वह भारत के खिलाफ दुस्साहस कर सकता है. बकौल राहुल, इस बात को समझने के लिए आपको कई अलग-अलग पक्षों को समझना होगा. 

लेबल:

रविवार, 19 जुलाई 2020

बस्ती-गौशाला में एक साथ 3 पशुओं की मौत , शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे सीबीओ

बस्ती- भानपुर तहसील के ग्राम पंचायत आमा तृतीय में स्थापित अस्थाई गौशाला में शनिवार को तीन गोवंश मृत्यु पाए गए मामले की जानकारी होने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र यादव गौ आश्रय पहुंचकर इसकी सूचना प्रशासन को दिया जिसके बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ( सीबीओ)
डॉ अश्वनी कुमार तिवारी व पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय श्रीवास्तव मौके पर पहुंच कर मृत गौवंशो का पोस्टमार्टम किया।
भाजपा नेता जितेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि आमा तृतीय में स्थापित गौआश्रय में आए दिन पशुओं की चारा, पानी व समय से इलाज ना हो पाने के कारण गोवंशो की मृत्यु हो रही है।

उन्होंने कहा इसके पूर्व यहां की समस्या को लेकर  जिला अधिकारी बस्ती से  शिकायत किया गया था  लेकिन उसके बाद भी जिम्मेदार लोग गौशाला की बदहाली और पशुओं के मरने पर कोई चिंता नही कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ।

लेबल:

ब्रिटेन में COVID-19 की जांच के लिए फिंगर प्रिक टेस्ट की तैयारी, 20 मिनट में आ जाएगा परिणाम

ब्रिटेन सरकार सफल गुप्त परीक्षणों के बाद लाखों मुफ्त कोरोनो वायरस (Coronavirus) एंटीबॉडी टेस्ट करने की योजना बना रही है. इस टेस्ट में फिंगर प्रिक (Finger Prick) यानी उंगली में सुई चुबाने के तुरंत बाद परिणाम आ जाते हैं. ब्रिटेन के एक अखबार की खबर में यह बात कही गई है. 'द डेली टेलिग्राफ' की खबर के मुताबिक, घर में हो जाने वाले इस टेस्ट को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के एक समूह ने डायग्नोस्टिक कंपनियों के साथ मिलकर तैयार किया है. यह टेस्ट 20 मिनट के अंदर बता सकता है कि क्या कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संपर्क में आया है. जून में किए मानव परीक्षण में इसके नतीजे 98.6 प्रतिशत तक सटीक पाए गए हैं. 

लेबल: