बुधवार, 26 मार्च 2025

शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारिता में सदैव तत्पर प्रबंधक संघ: गंगाराम

शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारिता में सदैव तत्पर प्रबंधक संघ: गंगाराम

प्रबंधक संघ के होली मिलन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि हुए शामिल 

बलरामपुर-  गत वर्षो की बात इस वर्ष भी  उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के तत्वाधान में जिला पंचायत सभागार में होली मिलन एवं प्रबंधक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह अबीर गुलाल लगाकर प्रबंधकों ने अतिथियों एवं पदाधिकारी से गले मिले।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, सांसद प्रतिनिधि डॉक्टर सुनील चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू एवं विशिष्ट अतिथि में संघ संस्थापक जयप्रकाश मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष महेश राव, प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल पुनीत मिश्रा जिला संरक्षक डॉक्टर अविनाश पाण्डेय एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा रहे हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गंगाराम एवं संचालन संयुक्त मंत्री डीपी गुप्ता ने किया है। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रबंधकों के समूह का होली मिलन का आयोजन बुद्धिजीवियों की अच्छी पहल है। उन्होंने बच्चों का बुनियादी भविष्य संवारने वाले प्रबंधकों को निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीहै। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इच्छा के साथ-साथ प्रबंधकों ने सामुदायिक सहभागिता के तहत होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करके एक अच्छी एवं सराहनीय पहल की है।

 कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की नन्ही छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के मनमोहक प्रस्तुति से शुरू किया। कार्यक्रम में अतिथियों को प्रांतीय संरक्षक राजकुमार जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष गंगाराम के हाथों स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। वही विक्रम में शामिल हुए जिले के वित्तविहीन स्कूलों के प्रबंधकों को अंग वस्त्र भेंट कर अतिथियों के हाथों सम्मानित कराया गया। उपस्थित अतिथियों सहित प्रबंधकों को होली मिलन पर अभी गुलाल के साथ उन्हें गुझिया खिलाकर बधाई दी गई। इसी के साथ राष्ट्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय एडवोकेट, पत्रकार अजय श्रीवास्तव पवन तिवारी सुरेश त्रिपाठी संदीप कुमार बजरंगी गुप्ता ब्रजेश उपाध्याय मोहम्मद शकील विशाल उपाध्याय विवेक शुक्ला मनीष तिवारी आदि को स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र भेंट का सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रांतीय उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा, संयोजक एसपी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष श्रवण शुक्ला ,कोषाध्यक्ष धनीराम मौर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय पांडे, संयुक्त मंत्री डीपी गुप्ता, उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा, सुरेश गुप्ता , मंडलीय मंत्री सुरेंद्र मौर्य,मनमोहन तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल आदि प्रबंधकों का विशेष योगदान रहा है । कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील कीहै।

लेबल:

इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक विवादित फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने एक फ़ैसले में कहा था कि 'पीड़िता के स्तन को छूना और पायजामी की डोरी तोड़ने को बलात्कार या बलात्कार की कोशिश के मामले में नहीं गिना जा सकता है.'

इस पर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हाई कोर्ट का फ़ैसला ‘पूरी तरह से असंवेदनशीलता और अमानवीय दृष्टिकोण को दर्शाता’ है. सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले पर रोक लगा दी है.

बेंच ने अपने फ़ैसले में कहा, “हमें यह कहते हुए दुख हो रहा है कि इस विवादित फ़ैसले में की गईं कुछ टिप्पणियां, खासतौर पर पैरा 21, 24 और 26, फ़ैसला लिखने वाले की संवेदनशीलता की कमी को दिखाता है.”

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के इस फ़ैसले पर स्वतः संज्ञान लिया था.

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फ़ैसले से बेहद मज़बूती के साथ असहमति जताई. बेंच ने कहा कि हाई कोर्ट का फ़ैसला ‘हैरान’ करने वाला था.

ये मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज इलाके का है. घटना साल 2021 में एक नाबालिग लड़की के साथ हुई थी.

कासगंज के विशेष जज की अदालत में इस नाबालिग लड़की की मां ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभियुक्तों ने इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाख़िल की.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि 'ये मामला गंभीर यौन हमले के तहत आता है.'



लेबल:

बुधवार, 12 मार्च 2025

भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा से मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट, एयरटेल-SpaceX ने मिलाया हाथ

अब जल्द ही आपके घर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क का इंटरनेट आने वाला है. दरअसल भारती एयरटेल ने भारत के अंदर स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने के लिए मस्क की कंपनी SpaceX से हाथ मिलाया है.

एयरटेल ने यह साफ बताया है कि स्टारलिंक के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं तभी शुरू की जाएंगी जब स्टारलिंक को भारत में ऑपरेट करने के लिए भारत सरकार से अनुमति मिल जाएगी. स्टारलिंक को केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति लेनी होगी और भारतीय कस्टमर्स को सेवाएं देने से पहले स्पेक्ट्रम भी खरीदना होगा. कंपनी प्राइवेसी का हवाला देते हुए सरकार को अपने कस्टमर्स का डेटा शेयर करने से इंकार करती है. जबकि भारत सरकार सुरक्षा कारणों से इसे जरूरी बताती है.एयरटेल ने भारत में अपने कस्टमर्स के लिए स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं लाने के लिए एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX के साथ एक समझौते की घोषणा की. स्टारलिंक SpaceX की ही सब्सिडरी कंपनी है जो सैटेलाइट इंटरनेट प्रोवाइड करती है. यह पहली बार है जब SpaceX ने सैटेलाइट इंटरनेट के लिए किसी भारतीय कंपनी से करार किया है.

अब सवाल की स्टारलिंक का इंटरनेट भारत में कितना महंगा होगा? अभी इसको लेकर न स्टारलिंक की तरफ से कुछ बताया गया है, न एयरटेल की तरफ से पत्ते खोले गए हैं.

भारत में हम और आप जिस इंटरनेट का प्रयोग करते हैं वो वायरलेस सेलुलर टाइप इंटरनेट होता है या फिर ब्रॉडबैंड टाइप. इसमें केबल या फिर मोबाइल टावर का प्रयोग होता है और इसकी मदद से ही इंटरनेट स्पेक्ट्रम आपके सिस्टम (लैपी, मोबाइल..) तक पहुंचता है. स्टारलिंक जिस सैटेलाइट इंटरनेट का प्रयोग करता है, उसकी तकनीक इससे एकदम अलग है.

स्टारलिंक ने 7000 सैटेलाइट के एक समूह को पृथ्वी के बहुत करीब, लो अर्थ आर्बिट (लगभग 550 किमी की दूरी पर) में स्थापित किया है. इसी दूरी पर वह धरती का चक्कर लगा रहे हैं और पूरे विश्व को इंटरनेट के मामले में कवर करते हैं. चूंकि स्टारलिंक के सेटेलाइट लो आर्बिट (निचली कक्षा) में हैं, यहां इंटरनेट स्पीड बहुत तेज होता है.

आपको लगे हाथ यह भी बता देते हैं कि लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) क्या होता है जिसमें स्टारलिंक के 7000 सैटेलाइट चक्कर काट रहे हैं. लो अर्थ ऑर्बिट धरती से 2,000 किमी या उससे कम की दूरी का कक्ष है यानी एक इमैजनरी रास्ता है जिसपर कोई सैटेलाइट चक्कर काटता है. इस कक्ष में जो सैटेलाइट होते हैं वो धरती के बहुत करीब होते हैं और इससे जो इंटरनेट प्रोवाइड की जाती है, उसमें लेटेंसी यानी देरी बहुत कम होती है.



लेबल: