बस्ती- रोटावेटर में फंसने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत - तहक़ीकात समाचार

ब्रेकिंग न्यूज़

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 18 नवंबर 2024

बस्ती- रोटावेटर में फंसने से 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

बस्ती- जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के लपसी में ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर पर बैठे 5 साल के बच्चे की गिरकर रोटावेटर में फंसने से मौत हो गई।
               मृतक बच्चे की तस्वीर
अमरौली शुमाली निवासी मोनू का थाना क्षेत्र के लपसी गांव में मकान एवं खेत है रविवार को वह लपसी में अपने खेत की जुताई करने के लिए गए हुए थे साथ में अपने लड़के राजकमल को भी नहीं ले ले गए थे खेत की जुताई करते वक्त ट्रैक्टर पर बैठा 5 साल का राजकमल अनियंत्रित होकर गिर गया और रोटावेटर में फंसने से मौके पर ही बच्चे की मौत हो गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया ।

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages