सोमवार, 30 सितंबर 2024

बस्ती- अनियंत्रित हुई स्कूली बस ,बाल-बाल बचे बस में सवार बच्चे

बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के भिरियाँ बाजार में स्कूली बच्चों को ले जा रहा एक निजी स्कूल का बस अनियंत्रित होकर सड़क की किनारे गड्ढे में चला गया बस में 25 बच्चे सवार थे ,ग्रामीणों की मदद से 24 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया एक बच्चा मामूली रूप से घायल है।
भानपुर स्थिति सावित्री विद्या विहार की बस गाड़ी संख्या यूपी 51 टी 7238 अशोक नामक ड्राइवर चला रहा था जो प्रतिदिन की भांति आज भी बच्चों को बैठाते हूए सोनहा शीवाघाट मार्ग से भिरियाँ बाजार होते हुए अमरौली शुमाली की तरफ जा रहा था इसी बीच भिरियाँ बाजार से 200 मीटर पहले बस अनियंत्रित होकर आम के पेड़ पर लटक गई मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत बस में सवार बच्चों को बाहर निकालने में मदद की सूचना मिलने पर अभिभावक भी आ गए और बच्चों को घर ले गए , अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बस का ड्राइवर शराब पीकर गाड़ी चला रहा था जिसकी वजह से इस तरह की घटना हुई है ।

स्कूल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाण्डेय से बात हुई तो उन्होंने कहा कि बस के स्टेयरिंग में कुछ कमी आने की वजह से बस अनियंत्रित हुई है उन्होंने कहा कि बस के ड्राइवर का भी मेडिकल जांच कराया जाएगा ताकि पता चल सके कि ड्राइवर ने किसी प्रकार के अल्कोहल का इस्तेमाल किया था या नही ।


लेबल:

शनिवार, 28 सितंबर 2024

यूपी के 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिससे कहीं-कही मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई हैं. लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है.

 उत्तर प्रदेश बारिश का सिलसिला जारी है. जाते-जाते भी मानसून पूरे फॉर्म में दिखाई दे रही है. जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. शुक्रवार को भी अयोध्या, लखनऊ समेत यूपी के 58 जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. भारी बारिश की वजह से प्रदेश में नदियों को जलस्तर बढ़ गया है. बारिश का ये सिलसिला आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज भी 30 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार 28 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर और पूर्वी प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकते हैं. इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है. 

यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिससे कहीं-कही मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई हैं. लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. हालांकि रविवार से बारिश पर हल्की ब्रेक लग सकती है. 3 अक्टूबर तक कुछ एक स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालाँकि इस दौरान कोई ख़ास चेतावनी नहीं दी गई है.

इन ज़िलों में होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक शनिवार को प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुरी वाराणसी, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, चंदौली, ललितपुर, झांसी, महोबा,हमीरपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. 

इसके अलावा चित्रकूट, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, जौनपुर, आज़मगढ़, मऊ, गाजीपुर, बलिया, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा में कई जगहों पर बारिश होगी. तो वहीं इटावा, कन्नौज, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जताया गया है. अगले पाँच दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी. 

लेबल:

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

बस्ती- डीपीआरओ करेंगे अमरौली शुमाली में हुए वित्तीय अनियमितता की जांच

डीपीआरओ करेंगे अमरौली शुमाली में हुए वित्तीय अनियमितता की जांच ,जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया निर्देश

कुलदीप चौधरी

बस्ती- जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के अमरौली शुमाली ग्राम पंचायत में हुए वित्तीय अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से की गई है । ग्राम पंचायत के निवासी सौरभ वीपी वर्मा ने जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि  ग्राम पंचायत में मजदूरी के पैसे का भुगतान प्रधान गायत्री देवी एवं प्रधान के रिश्तेदार दिलीप कुमार के खाते में कर लिया गया जबकि राज्य वित्त और केंद्रीय वित्त और मनरेगा से कराए गए कार्यों के  सामग्री और मजदूरी का भुगतान फर्म और मजदूरों के खाते में ही होना चाहिए । 
शिकायतकर्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत के चिरैयाडाड पुरवे पर पूर्व प्रधान विजय प्रकाश वर्मा द्वारा नाली निर्माण करवाया गया था जिसे प्रधान गायत्री देवी द्वारा मरम्मत करवाया गया है सौरभ वर्मा ने बताया कि नाली मरम्मत के नाम पर भारी वित्तीय अनियमितता की गई है जिसमे पुराने ईंट होने के बावजूद भी नए ईंटों का भुगतान किया गया है इसी तरह से भ्रष्टाचार के और बिंदुओं को लेकर जिलाधिकारी बस्ती से शिकायत की गई है।

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शिकायत पत्र मिलने के बाद मामले की जांच जिला पंचायत राज अधिकारी रतन कुमार सौंपा है । जिलाधिकारी ने मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए सरकारी धन में सेंधमारी करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

लेबल:

सोमवार, 23 सितंबर 2024

बस्ती में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की कार्यकर्ता बैठक का हुआ आयोजन

बस्ती- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब में आयोजित की गई जिसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोरी सुभाष चंद्र लहरी मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मलित हुए साथ में बस्ती मंडल प्रभारी सालिकराम मौर्य एवं मंडल प्रभारी गोरखपुर श्रवण कुमार मौर्य उपस्थित हुए।बैठक का संचालन जिला अध्यक्ष बस्ती कुलदीप मौर्य "जीवन" ने किया।
 कोरी सुभाष चंद्र लहरी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा माननीय कांशीराम व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के रुके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया गया है इस मिशन को पूरा करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने काम करना शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि विधानसभा स्तर पर एक पदाधिकारी 50 सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूत बनाए जिससे सामाजिक न्याय के लिए 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता में आने में आसानी होगी।

बैठक में रामचंद्र मौर्य , जवाहरलाल गौतम ,रामदरस मौर्य, पंचराम मौर्य, हनुमान मौर्य,अजय कुमार गौतम,सूर्यभान सोनकर,अश्वनी भारद्वाज, दिनेश गौतम, रवि मौर्य,अवधराज मौर्य, उमेश मौर्य, उमेश भारती, द्वारिका प्रसाद, रामसागर,जोखू प्रसाद,सत्यम, पंकज चौधरी, रामतेज चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेबल:

रविवार, 22 सितंबर 2024

बस्ती-रात्रि में 1 बजे धू-धू कर जलने लगी किराने की दुकान पुलिस के जवानों ने बुझाई आग

बस्ती- बीती रात करीब 1 बजे सोनहा थाना क्षेत्र के बाकीचौर ग्राम पंचायत के नौवागांव में  रामकरन पुत्र श्री राम के किराने के दुकान में भीषण आग लग गई । मौके पर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे उप निरीक्षक कैलाश नाथ हेड कांस्टेबल सिपाही संदीप सिंह एवं संजीत श्रीवास्तव को जब इसकी जानकारी हुई तो धू-धू कर जल रही दुकान को बुझाने के लिए जान जोखिम में डाल कर आगे आ गए और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने में कामयाब हो गए।
आधी रात्रि के समय में दुकान में लगी आग को बुझा कर बहादुरी और मानवता का परिचय देने वाले सिपाहियों को स्थानीय लोगों ने धन्यवाद दिया । इस मौके पर ग्राम पंचायत के प्रधान मणीन्द्र चौधरी एवं ग्रामीणों ने भी मदद कर आग बुझाने में सहयोग किया।

लेबल:

मंगलवार, 10 सितंबर 2024

भारत में घुसा मंकीपॉक्स, पहले केस की पुष्टि ,कितना खतरनाक है ये वायरस

दुनिया अभी तक कोरोना वायरस महामारी से पूरी तरह उबर नहीं थी है कि इसी बीच एक और नए वायरस ने दस्तक दी है. मंकीपॉक्स ने दुनिया के कई देशों के लिए खतरे की घंटी बजाई है. मंकीपॉक्स के पहले मामले की भारत में भी पुष्टि हो गई है.
भारत में भी मंकीपॉक्स की दस्तक:  मंकीपॉक्स का वायरस दुनिया के कई देशों में दहशत फैला चुका है. अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. केंद्र सरकार ने एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमपॉक्स को लेकर एहतियात बरतने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवायजरी भी जारी की है.मंकीपॉक्स की चपेट में आया विदेश से लौटा शख्स: एमपॉक्स वायरस की चपेट में आए विदेश से लौटे एक शख्स को अस्पताल में अइसोलेशन में रखा गया है. संक्रमण की पुष्टि उसके नमूनों की जांच से हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है. केंद्र ने कहा कि एक मरीज, जो हाल ही में मंकीपॉक्स संक्रमण से जूझ रहे देश से आया था, उसकी पहचान एमपॉक्स के मामले के रूप में की गई है


भारत में भी मंकीपॉक्स की दस्तक:  मंकीपॉक्स का वायरस दुनिया के कई देशों में दहशत फैला चुका है. अब इसने भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत में मंकीपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. केंद्र सरकार ने एमपॉक्स के पहले मामले की पुष्टि कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एमपॉक्स को लेकर एहतियात बरतने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एडवायजरी भी जारी की है.

WHO ने हेल्थ इमरजेंसी घोषित की: WHO ने मई 2023 में आखिरी एमपॉक्स वैश्विक आपातकाल घोषित किया था. मंकीपॉक्स दुनिया भर के अलग-अलग देशों में फैला है. समय बीतने के साथ-साथ ये और घातक होता जा रहा है. कहा जा रहा है कि इस वायरस से अभी तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. 


मंकीपॉक्स से भारत को कितना खतरा ; स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सोमवार को कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंकीपॉक्स वायरस (एमपीएक्सवी) के महामारी का रूप लेने की संभावना बहुत कम है. एम्स नई दिल्ली में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. हर्षल आर. साल्वे ने आईएएनएस को बताया, "घबराने की कोई जरूरत नहीं है. मानता हूं कि मृत्यु दर अब भी अधिक है, लेकिन संक्रमण केवल करीबी संपर्कों के मामलों में ही संभव है."

लेबल: