सोमवार, 29 जुलाई 2024

अपना दल छोड़कर लोकदल में शामिल हुए महिपाल पटेल और विवेक पटेल

बस्ती- अपना दल के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक पटेल एवं महासचिव महिपाल पटेल माही ने संगठन के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया । उसके बाद दोनों नेताओं ने लोक दल की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।
लखनऊ स्थिति पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की रामाशीष राय एवं प्रदेश महासचिव अरुणेंद्र पटेल ने महिपाल पटेल और विवेक पटेल को सदस्यता ग्रहण कराया।
लोक दल में शामिल हुए महिलपाल पटेल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ,किसान नेता चौधरी चरण सिंह और जयंत चौधरी की विचारधारा से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ वह पार्टी में शामिल हुए हैं ,विवेक पटेल ने कहा कि जनपद में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य किया जाएगा।


लेबल:

शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

यूपी में अवैध वसूली के मामले में एसपी और एसएसपी पर गिरी गाज ,सीओ निलंबित

उत्तर प्रदेश के बलिया में बिहार-यूपी बॉर्डर पर ट्रकों से अवैध वसूली के मामले में सीएम योगी ने सख्त एक्शन लिया है. दो पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद जिले के एसपी और एएसपी को पद से हटा दिया गया है. इतना ही नहीं उस इलाके के सीओ को भी निलंबित कर दिया है.

दरअसल लगातार पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत मिलने के बाद भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापेमारी की थी. इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को मौके से ही गिरफ्तार किया गया था. उनके साथ वसूली में लिप्त में 16 दलालों को भी पकड़ा गया था.

मामला सामने आने के बाद सरकार ने पूरी कोरंटाडीह चौकी को निलंबित कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक यूपी-बिहार बॉर्डर पर शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी में पुलिसकर्मियों के अवैध वसूली की लगातार शिकायतें मिल रही थी.

मामला सामने आने के बाद अवैध वसूली के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सीएम योगी ने बलिया के एसपी और एएसपी को पद से हटा दिया है जबकि सीओ को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा सीओ, एसएचओ और चौकी इंचार्ज की संपत्ति की विजिलेंस जांच के भी आदेश दिए गए हैं

बता दें कि छापेमारी में मौके से कांस्टेबल हरदयाल सिंह को गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद खुलासा हुआ कि हर ट्रक से 500 रुपये वसूले जाते थे और वहां से रात को लगभग 1000 ट्रक गुजरते थे. इस हिसाब से हर दिन वहां 5 लाख रुपये की अवैध कमाई की जाती थी

छापमारी के दौरान हेड कांस्टेबल विष्णु यादव और कांस्टेबल दीपक मिश्रा मौके से फरार हो हए. जानकारी के मुताबिक ये पुलिसकर्मी निजी लोगों को दलाल बनाकर वसूली कर रहे थे. इस अवैध वसूली मामले में छापेमारी के बाद अब तक कुल 16 दलाल गिरफ्तार किए गए हैं. बिहार के बक्सर से आने वाले ट्रकों से यूपी सीमा में दाखिल होने के लिए ये वसूली की जा रही थी. दलालों से 37360 रुपए, 14 बाइक, 25 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

अवैध वसूली के इस मामले में  नरही थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी (करंटाडीह) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिसमें कुल 7 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाया गया है. इस मामले की जांच आजमगढ़ के एएसपी को दी गई है. शुरआती जांच में दोषी पाए जाने पर नरही के थानाध्यक्ष पन्नेलाल और चौकी प्रभारी (करंटाडीह) राजेश प्रभाकर को सस्पेंड किया गया है.

इसके अलावा हेड कांस्टेबल चंद्रजीत यादव, औरंगजेब खान, कांस्टेबल परविंद यादव, सतीश गुप्ता, पंकज यादव, ज्ञानचंद, धर्मवीर पटेल, नरही के नाइट अफसर सब इंस्पेक्टर मंगला प्रसाद, हेड कांस्टेबल विष्णु यादव, कांस्टेबल हरिदयाल सिंह,  दीपक मिश्रा, बलराम सिंह, उदयवीर, प्रशांत सिंह,  ड्राइवर ओमप्रकाश समेत 10 कांस्टेबल को सस्पेंड किया गया है. वसूली में शामिल सिपाहियों के आवासों को भी सील कर दिया गया है.


लेबल:

गुरुवार, 25 जुलाई 2024

बस्ती- नियम विरुद्ध तैनाती से लघु सिंचाई विभाग में खड़ा हुआ भ्रष्टाचार का साम्राज्य

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- एक तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं दूसरी तरफ प्रदेश में भ्रष्टाचार और अनियमितिता से आम आदमी से लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ताजा मामला लघु सिंचाई विभाग बस्ती का है जहां नियम विरुद्ध तैनाती की वजह से विभाग में भ्रष्टाचार का बोलबाला है । लघु सिंचाई विभाग बस्ती में अवर अभियंता के पद पर तैनात टीकम सिंह की पोस्टिंग सिद्धार्थनगर जनपद में है लेकिन नियमों को दरकिनार कर वह बस्ती जनपद में जमे हुए हैं और यहां अटैच होकर काम कर रहे हैं।

अवर अभियंता दिलीप कुमार कनौजिया संतकबीर नगर जनपद के खलीलाबाद में पोस्ट हैं लेकिन वह भी जनपद में अटैच होकर साऊँघाट विकास खण्ड में कार्य कर रहे हैं।  वहीं अवर अभियंता परविंदर सिंह जनपद में15 साल से ज्यादा समय हो गया एक ही जगह जमे हुए हैं जिसकी वजह से लघु सिंचाई विभाग में भ्रष्टाचार का साम्राज्य स्थापित हो चुका है।

सवाल यह है कि दूसरे जनपद में पोस्टिंग होने के बाद आखिर किसके आदेश पर अवर अभियंताओं को जनपद में अटैच किया गया है वहीं 15 वर्षों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद एक ही स्थान पर डटे रहना यह भी दर्शाता है कि लघु सिंचाई विभाग में चौतरफा अनियमितिता और भ्रष्टाचार की दीवार खड़ी करके उसके आड़ में मिलीभगत करके जिम्मेदार लोग मलाई काट रहे हैं ।

लेबल:

सोमवार, 22 जुलाई 2024

बस्ती-सल्टौआ में दो सीटों पर होने वाले चुनाव में एक सीट पर प्रधान निर्वरोध

बस्ती- विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कोइलसा एवं लक्ष्मणपुर में प्रधान पद के लिए चुनाव हो रहा है जिसमें 22 जुलाई को नामांकन का अंतिम दिन था , आज 4 बजे तक हुए नामांकन में लक्ष्मणपुर से कुल 3 लोगों ने पर्चा दाखिल किया जिसमें रिजवाना , जनक लली एवं शायरा बानों का नाम है  वहीं   कोइलसा ग्राम पंचायत से सुभावती देवी ने पर्चा दाखिल किया , कोइलसा ग्राम पंचायत के किसी अन्य ने उम्मीदवारी नही की इस लिए सुभावती देवी निर्वरोध हो गईं हैं।
बता दें कि दोनों ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान के निधन हो जाने की वजह से उप चुनाव कराए जा रहे हैं 6 अगस्त को वोटिंग होगा एवं 8 अगस्त को वोटों की गिनती की जाएगी।इसी के साथ 13 ग्राम पंचायत के 14 सीटों पर ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी चुनाव हो रहा है।

लेबल:

बुधवार, 17 जुलाई 2024

फतेहपुर के विकास दुबे को सांप ने 7 बार नहीं सिर्फ 1 बार ही काटा; जांच में पता चला

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर निवासी विकास दुबे के मामले में दिलचस्प बात सामने आई है. जांच में पता चला है कि उसे स्नैक फोबिया है. सांप ने उसे 7 बार नहीं सिर्फ 1 बार ही काटा था. वह 6 बार स्नेक फोबिया का शिकार हुआ था. स्वाथ्य विभाग की टीम ने आज जिलाधिकारी को यह जांच रिपोर्ट सौंपी है. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया था. रिपोर्ट में प्राइवेट हॉस्पिटल के इलाज पर संदेह जताया गया है.

क्या था दावा

फतेहपुर के सौरा गांव निवासी विकास दुबे ने दावा किया था कि उसे 40 दिनों में सात बार सांप ने काटा है. इस घटनाक्रम ने न केवल स्थानीय लोगों को चौंका दिया, बल्कि वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के बीच भी चर्चा का विषय बन गया. उसने दावा किया कि पहली बार विकास को जब सांप ने काटा, तब वह अपने खेत में काम कर रहा था. इसे सामान्य घटना मानकर इलाज किया गया, लेकिन इसके बाद हर कुछ दिनों में उसे सांप काटता रहा. हर घटना बाद विकास फतेहपुर के एक निजी अस्पताल में जाता था. वहां उसे एंटी-वेनम इंजेक्शन सहित उसकी गंभीर देखभाल की जाती थी. विकास दावा करता था कि उसे एक ही फन वाले सांप ने कई बार काटा है. इस घटना की फिर प्रशासन ने जांच की.

क्या है स्नैक फोबिया

फोबिया तर्कहीन डर को कहते हैं. किसी चीज से बहुत ज्यादा डर जाने के बाद फोबिया हो जाता है. विकास को भी सांप के एक बार काटने के बाद स्नैक फोबिया हो गया. उसे बार-बार लगता था कि वह सांप दोबारा आ गया और उसे डस लिया. इसी कारण उसने सभी को बताया कि उसे 40 दिनों में एक फन वाले सांप ने ही सात बार डस लिया है. हर बार जब उसे ऐसे लगता था तो वह अस्पताल भी चला जाता था. जहां बिल बनाने के लिए उसका इलाज भी कर दिया जाता था. इससे विकास के भ्रम को और बढ़ावा मिला और उसे लगने लगा कि सच में सांप ने डसा है. अगर पहली बार ही निजी अस्पताल वाले उसे बता देते कि उसे सांप ने नहीं डसा है तो शायद इतने दिनों तक वह डर में नहीं रहता. जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की जांच में यही बात आई है

लेबल:

सोमवार, 15 जुलाई 2024

बस्ती-अनुभवी डॉक्टरों ने संभाली आर्यन हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर की कमान

बस्ती- स्वास्थ्य के क्षेत्र में बस्ती जनपद में आर्यन हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर लोगों को बेहतर सुविधा प्रदान कर रहा है । आर्यन हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे कई प्रकार के मरीजों का सफल इलाज हो रहा है अस्पताल में प्रसव , एवं कई अन्य बड़ी बीमारियों का ऑपरेशन एवं इलाज अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सफल हुआ है जिसकी वजह आर्यन हॉस्पिटल का जिले के टॉप अस्पतालों में गिनती की जा रही है।
आर्यन हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगेश चौधरी ने मीडिया को बताया कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर केएन गुप्ता फेफड़ा एवं उदर रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सबीना खातून( स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ) डॉo राघवेंद्र (फिजिशियन) डॉo शैलेंद्र कुमार (जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन एवं डॉ रमेश चन्द्र (न्यूरो फिजिशियन की तैनाती है । न्यूरो फिजिशियन डॉo रमेश चन्द्र प्रत्येक रविवार को 10 बजे से 4 बजे तक अस्पताल में उपस्थित रहते हैं ।
 आर्यन हॉस्पिटल एन्ड सर्जिकल सेंटर में मरीजों का लेजर एवं लैप्रोस्कोप विधि द्वारा बिना किसी चीर फाड़ के इलाज किया जा रहा है इसके अलावा गुर्दे की पथरी ,नली की पथरी  ,पेशाब की थैली में पथरी ,बवासीर , भगन्दर ,पैर की नशों का ऑपरेशन , प्रसव , ,मुहासे एवं गड्ढों का इलाज ,झुर्री एवं झाइयां का इलाज  के साथ साथ न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉक्टर की परामर्श पर सफल इलाज हो रहा है।

लेबल:

बस्ती- राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की बैठक ,कुलदीप मौर्या बने जिलाध्यक्ष



बस्ती- कंपनीबाग स्थिति प्रेस क्लब में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी की जिला स्तरीय बैठक रविवार को सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि बबलू मौर्या एवं सालिक राम मौर्या उपस्थित हुए। बैठक को संबोधित करते हुए बबलू मोर्य ने कहा कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के संघर्षों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला कार्यकारिणी , विधानसभा कार्यकारिणी एवं बूथ स्तर पर संगठन खड़ा किया जाना है। एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के नारे को एक बूथ 20 यूथ को धरातल पर उतरना है ताकि सामाजिक न्याय हेतु सत्ता में 2027 की विधानसभा चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित हो सके ।
कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष शालिकराम मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हम सबको पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचना है प्रदेश में बेतहाशा महंगाई , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी ,आरक्षण घोटाला, खाद बीज की मूल्य में वृद्धि , सेना में अग्निवीर योजना , किसानों के फसलों की उचित मूल्य न मिलना, अपराधों में वृद्धि और शिक्षा स्वास्थ्य महंगाई जैसे जमीनी मुद्दों को लेकर जनमानस को जागरूक करके सरकार को चेताया जा सके । 
बैठक सम्पन्न होने के बाद सर्वसम्मति से कुलदीप मौर्या "जीवन" को पार्टी का बस्ती जिलाध्यक्ष घोषित किया गया ।नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पार्टी को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तन मन धन से जुड़ने का आह्वान किया बैठक में रामचंद्र मौर्य पंचराम मौर्य उमेश गौतम अजय गौतम सूर्यभान सोनकर राम बहादुर मौर्य हनुमान मौर्य , अभयनंद मौर्या ,राजेश आदि मौजूद रहे

लेबल:

बस्ती- कर्बला पर जाने वाले रास्ते पर जल जमाव बनी बड़ी समस्या

बस्ती- भानपुर तहसील क्षेत्र के शंकरपुर चौराहे से चंदोखा जाने वाले रास्ते पर भीषण जल जमाव की वजह से लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है ।
सामाजिक कार्यकर्ता अनिल यादव ने बताया कि आने वाले ताजिया के त्योहार पर इसी रास्ते से ताजिया निकलना है लेकिन सड़क पर हुए गड्ढे एवं जल जमाव की वजह से खतरा बना हुआ है  ,अनिल यादव ने बताया कि इस जलजमाव वाली सड़क को सही करवाने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उन्होने संपर्क किया लेकिन अभी तक कोई ठोस इंतजाम नही किया गया गांव के दुर्गा प्रसाद सिंह , बाबुल गिरी ,अजय सिंह ,अरविंद निषाद ,अशोक गुप्ता समेत दर्जनों लोगों ने ताजिया से पूर्व सड़क के मरम्मत की मांग की है।

लेबल:

शुक्रवार, 12 जुलाई 2024

बीएसवीएल के साथ हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण , डॉ. हीरा लाल- आईएएस

कानपुर (देहात) - संदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जलालपुर डेरापुर में  एक महत्वपूर्ण फील्ड-विजिट आयोजित की गई, जिसने ग्रामीण स्वास्थ्य शिक्षा और जागरूकता में किए जा रहे प्रभावशाली प्रयासों को रेखांकित किया। इस दौरे का नेतृत्व मॉडल गाँव के माननीय मेंटर, डॉ. हीरा लाल आईएएस ने किया, जिसमें मॉडल गाँव के सीईओ सौरभ लाल और सीआईएसई किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर रूपिंदर भी शामिल थे। भारत सीरम्स एंड वैक्सीन्स लिमिटेड ने भी इस दौरान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसका प्रतिनिधित्व डॉ. दिव्येश मुंद्रा ने किया।

यह स्वास्थ्य-केंद्रित अभियान, जिसे बीएसवीएल का समर्थन प्राप्त है, समग्र गर्भावस्था देखभाल, मासिक धर्म स्वास्थ्य और किशोर स्वास्थ्य पर केंद्रित है। इसमें स्थानीय घरों के साथ प्रत्यक्ष रूप से जुड़ने वाली व्यापक जागरूकता और गतिविधियों की श्रृंखला शामिल है। टीम ने स्थानीय महिलाओं, लड़कियों, लड़कों और ग्राम प्रधान, गांव सचिव जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गहन बातचीत की, जिससे अभियान के प्रयासों और परिणामों का मूल्यांकन हुआ।
बीएसवीएल का समर्थन आवश्यक था, जिसने अभियान की पहुँच और प्रभाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण संसाधन और विशेषज्ञता प्रदान की। इस सहयोग ने क्षेत्र में स्वास्थ्य जानकारी और सेवाओं के वितरण को मजबूत बनाया है।

12 जुलाई 2024 को हुए इस दौरे ने यह दिखाया कि किस प्रकार से इस कार्यक्रम को और मजबूत किया जा सकता है, जिससे मॉडल गाँव की स्थायी स्वास्थ्य प्रथाओं और ग्रामीण समुदायों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार की प्रतिबद्धता दिखाई देती है।
“हम समुदाय की सक्रियता और हमारी पहल के सकारात्मक प्रभाव से गहराई से प्रोत्साहित हैं। बीएसवीएल के साथ हमारी साझेदारी ने ग्रामीण भारत में स्वास्थ्य शिक्षा की पहुँच को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है,” डॉ. हीरा लाल आईएएस ने दौरे के दौरान कहा।

मॉडल गाँव, बीएसवीएल और किरोरी मल कॉलेज के शैक्षणिक सहयोगियों के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यक स्वास्थ्य चुनौतियों को दूर करने के लिए आगे बढ़ता रहेगा, जिससे देशव्यापी समान कार्यक्रमों के लिए एक मानक स्थापित होग

लेबल:

बुधवार, 10 जुलाई 2024

6 बच्चे 3 अध्यापक आखिर कौन है परिषदीय स्कूलों की बदहाली का जिम्मेदार

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- 3 अध्यापक और 6 बच्चे ,उसके बाद एक भी अध्यापक एक भी बच्चे के साथ नही है , यह अव्यवस्था की कहानी उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की है।वैसे तस्वीर में दिखाई दे रही 3 महिलाओं में से 2 महिलाएं रसोइया हैं जिसके साथ स्कूल की एक अध्यापिका गप्पे मार रही हैं ,2 पुरुष अध्यापक कैमरे की बैकराउंड में नही हैं।
बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के सुभई ग्राम पंचायत में वर्ष 1990 में इस स्कूल का निर्माण हुआ था ताकि यहां के बच्चे शिक्षित बने ,संस्कारी बने , सभ्य समाज में हिस्सेदारी करें , आईएएस ,पीसीएस , डॉक्टर ,इंजीनियर , कर्मचारी बने या कुछ भी न बन पाएं तो आईएएस आईपीएस अफसर से बात करने लायक बन जाएं।

 लेकिन मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूँ कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों की जो बदहाली है वहां आईएएस- आईपीएस अधिकारी बनने की बात छोड़ो IAS-IPS के बच्चे से बात करने लायक भी नही बन पा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों से मात्र और मात्र मजदूर निकल रहे हैं जहां आठवीं तक जाते जाते 50 फीसदी बच्चे स्कूल का रूख बदल कर दिल्ली , महाराष्ट्र और गुजरात में कारपोरेट घरानों की फैक्ट्रियों और निर्माणधीन बहुमंजिला ईमारतों में श्रमिक के तौर पर नामांकित हो जाते हैं।
इस अव्यवस्था  की जवाबदेही विभागीय अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों ,मंत्रियों से लेकर मुख्यमंत्री तक को करना चाहिए अन्यथा परिषदीय स्कूलों में ताला लगा देना चाहिए।

लेबल:

शनिवार, 6 जुलाई 2024

लखनऊ- सी.एम.एस. छात्रों ने वृक्षारोपण कर ‘हरी-भरी धरती’ का जगाया अलख

लखनऊ- सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्रों ने ‘वन महोत्सव सप्ताह’ के अन्तर्गत आज अपने विद्यालय परिसर के आसपास वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण सुरक्षा एवं हरी-भरी धरती का अभूतपूर्व अलख जगाया और जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। वृक्षारोपण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात पर्यावरणविद् डा. हीरा लाल, आई.ए.एस., विशेष सचिव, सिंचाई, उ.प्र. ने वृक्ष रोपित कर किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डा. हीरा लाल ने कहा कि युवा पीढ़ी का सामूहिक प्रयास पर्यावरण संवर्धन हेतु जनमानस के विचारों एवं जीवन शैली में सकारात्मक परिवर्तन लायेगा। उन्होंने सी.एम.एस. छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सी.एम.एस. के छात्र पढ़ाई में तो अव्वल हैं ही, साथ ही सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों में भी अग्रणी हैं। 
इस वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के छात्रों ने जनमानस को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ ही स्वयं भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्रों ने खासतौर पर फल देने वाले व छाया देने वाले वृक्षो को रोपित किया, जो आगे चलकर पक्षियों व जानवरों को भोजन व आश्रय दोनों उपलब्ध करायेंगे।
 इसके अलावा, पर्यावरण को स्वच्छ करने वाले पौधे, चिकित्सकीय पौधे और खासकर ऑक्सीजन की मात्रा में वृद्धि करने वाले पौधे विशेष रूप से रोपित किये गये।
 सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ 
प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. छात्र पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक हैं एवं पर्यावरण, स्वच्छता, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण इत्यादि में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

लेबल:

घर में हो रही थी मंदिर जाने की तैयारी लेकिन 22 सेकेंड में मातम में बदल गई खुशहाली

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा में एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब 35 वर्षीय देवेंद्र की करंट की चपेट में आ जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, यहां एक परिवार मंदिर जाने की तैयारियां कर रहा था लेकिन तभी देवेंद्र को इतनी जोर का करंट का झटका लगा कि महज 22 सेकेंड में उसकी मौत हो गई. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया है.

जानकारी के मुताबिक चांदो गांव निवासी देवेंद्र अपने ममेरे परिजन सुवेंद्र सिंह के यहां हो रहे धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. यहां हर साल आषाढ़ मास में सुरेंद्र सिंह परिवार के कल्याण और सुख समृद्धि के लिए मंदिर में पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखता है. इस परंपरा के तहत सभी लोग घर के अंदर मंदिर में जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया. 

परिजनों ने बताया कि घर में सभी लोग मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहे थे. कोई प्रसाद बना रहा था तो कोई मंदिर में फूल और जल चढ़ाने की व्यवस्था कर रहा था. इसी बीच देवेंद्र भी मंदिर में झंडा लगाने के लिए बांस का डंडा लेकर आ रहा था लेकिन जैसे ही उसने मुख्य गेट में प्रवेश किया वैसे ही घर के ऊपर निकली 33 केवी की बिजली लाइन से डंडा छू गया और उसमें करंट उतर गया. इससे पहले कोई कुछ समझ पाता देवेंद्र करंट की चपेट में आ गया और देखते ही देखते उसकी मौत हो गई. बरसात के कारण बांस के डंडे में हल्की नमी थी और इस वजह से करंट डंडे में आ गया और देवेंद्र उसे सहन नहीं कर पाया.



लेबल:

गुरुवार, 4 जुलाई 2024

बस्ती-हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने एक गाय की मौत 3 की बची जान

बस्ती- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने की वजह से शहर के बड़ावन डमरुआ अवधनगर में एक गाय की मौत हो गई वहीं लाइन की चपेट में आने से 3 गाय झटके से दूर गिर गईं जिसकी वजह से उनकी जान बच गई उन गायों को अब स्वस्थ बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी होने पर स्थानीय निवासी बजरंगी प्रसाद चौधरी ,महिपाल पटेल ,धैर्य पटेल एवं अन्य लोगों  ने मृतक गाय को जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी में दफन करवा दिया गया एवं अन्य गायों को मामूली उपचार करवाया गया। घटना पर स्थानीय लोगों ने कहा कि बिजली के पोल में होने वाले शार्ट सर्किट की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं विभाग को इसे दुरुस्त करवाने की जरूरत है ।

लेबल:

सोमवार, 1 जुलाई 2024

अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी नेता जितेंद्र यादव ने किया वृक्षारोपण

बस्ती- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी के युवा नेता जितेन्द्र यादव ने वृक्षारोपण किया । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव गरीबों, मजलूमों, शोषितों-वंचितों की आवाज हैं नौजवानों, किसानों, मजदूरों की आस एवं विश्वास हैं।
जितेंद्र यादव ने अपने नेता अखिलेश यादव के 51 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में कोठली में पार्टी के  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण करते हुए  लंबी आयुकी प्रार्थना किया । सपा नेता जितेन्द्र यादव ने कहा की आज जन्मदिन है उस शख्स का उस नेता का जिनपर उत्तर प्रदेश की  जनता को भरोसा है उम्मीद हैं ।
 वो बेरोजगारो ,नौजवानों की उम्मीद हैं ,रिटायर हो चुके कर्मचारियों की उम्मीद हैं ,महिला पेंशन की आस में बैठी माताओं-बहनों की  उम्मीद हैं । वो दसवीं बारहवीं पास कर चुके छात्रों , सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की आस में बैठे किसानों को , महंगाई की मार झेल रहे गरीब और मध्यम वर्गीय जनता की उम्मीद हैं । उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव समाज के वंचित तबके के लोगों को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ रहे हैं इस लिए ऐसे नेता के नाम पर 10 -20 वृक्ष लगाकर उनकी लंबी उम्र के लिए हम सब कामना करते हैं।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से -विपिन चौधरी,उदयभान यादव,मोहम्मद रिजवान,अमित कुमार,मंजीत कुमार,विशाल चौधरी,चंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेबल:

आज से बदलने वाले कानून को आसान भाषा में पढ़िए और समझिए

पूरे देश में आज यानी कि सोमवार से तीन नए आपराधिक कानून लागू हो गए हैं। इन तीनों कानून के लागू होने के बाद भारत की न्याय प्रणाली में एक बड़ा बदलाव होने वाला है। अभी तक तो देश में भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और 1872 का भारतीय साक्ष्य अधिनियम सक्रिय चल रहा था, लेकिन अब उनकी जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा सहायता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम ने ले ली है।
सबसे अहम बदलाव तो आपको तुरंत देखने को मिलने वाला है। नए कानून के लागू होते ही जीरो FIR, एसएमएस के जरिए इलेक्ट्रॉनिक तरीके से किसी को समन भेजना, पुलिस शिकायतों का ऑनलाइन पंजीकरण होना, यह सब कुछ अब होने जा रहा है। अभी तक तो जब भी जघन्य अपराध होता था तो अपराध स्थल पर वीडियो ग्राफी अनिवार्य नहीं थी। इसकी कोई बाध्यता नहीं रहती थी, लेकिन नए कानून लागू होने के बाद यह भी अनिवार्य होने जा रहा है।

अभी इस समय सभी के मन में सवाल यह है कि आखिर तीन कानून के लागू होने के बाद असल में क्या-क्या बदलाव होने वाले हैं। तो आपको आसान 10 पॉइंट में समझा देते हैं कि आखिर इन तीन नए कानून की वजह से आखिर क्या बड़ा परिवर्तन होने वाला है।

बदलाव नंबर 1- आपराधिक मामलों के जितने भी फैसला सुनाए जाते हैं, उनमें पहले सुनवाई के बाद फैसला देने में 60 दिन तक लग जाते थे, लेकिन अब यह अवधि 45 दिन की होने जा रही है यानी की 15 दिनों की कटौती।

बदलाव नंबर 2- बलात्कार पीड़ितों का जब भी मेडिकल किया जाएगा, हर कीमत पर 7 दिनों के अंदर में रिपोर्ट आनी होगी।

बदलाव नंबर 3- जो नए कानून लागू हुए हैं उसमें अब बच्चों को खरीदना या बेचना जगन्य अपराध माना जाएगा। इसी तरह अगर नाबालिक के साथ बलात्कार होता है तो आजीवन कारावास या फिर मृत्यु दंड की सजा भी मिल सकती है।

बदलाव नंबर 4- अब अगर शादी के झूठे वादे कर महिला को छोड़ दिया जाएगा तो इसको लेकर भी दंड के सख्त प्रावधान कर दिए गए हैं।

बदलाव नंबर 5- चाहे आरोपी हो या फिर पीड़ित, दोनों को 14 दिनों के अंदर में पुलिस रिपोर्ट, चार्जशीट मिलने का पूरा अधिकार रहने वाला है।

बदलाव नंबर 6- महिलाओं के खिलाफ जब अपराध होगा तब सभी अस्पतालों को मुफ्त में इलाज करना होगा, अगर बच्चों के साथ अपराध होंगे तब भी अस्पताल मुफ्त इलाज के लिए बाध्य रहेंगे।

बदलाव नंबर 7- इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से ही किसी भी मामले में FIR दर्ज की जा सकेगी, पहले की तरह पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं रहेगी। अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर भी अगर वो चाहे तो FIR दर्ज करवा पाएगा।

बदलाव नंबर 8- अगर गंभीर अपराध होंगे तो फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स का घटनास्थल पर जाना जरूरी होगा, पहले जरूरत के मुताबिक यह फैसले लिए जाते थे।

बदलाव नंबर 9- लिंग की परिभाषा में ट्रांसजेंडर समाज के लोगों को भी शामिल कर लिया गया है। इससे समानता को बढ़ावा मिलेगा और जमीन पर स्थिति बदलेगी।

बदलाव नंबर 10- महिला पीड़िता के बयान को यथासंभव महिला मजिस्ट्रेट द्वारा दर्ज किया जाना चाहिए। बलात्कार जैसे मामलों में ऑडियो-वीडियो माध्यम से बयान दर्ज होने चाहिए।


यह बात जानना भी जरूरी
इस सब के अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि अब नए कानून में कई धाराएं भी बदल दी गई हैं। उदाहरण के लिए अब बलात्कार की धारा 375 और 376 नहीं रहने वाली है, इसी जगह सर्फ धारा 63 रहेगी। वही अगर सामूहिक बलात्कार का मामला होगा तो धारा 70 लगेगी। इसी तरह हत्या होने पर अब धारा 302 नहीं लगने वाली है, उसकी जगह 101 ने ले ली है। तीन नए कानून लागू होने के बाद 41 अपराधों में सजा की अवधि को बढ़ा दिया गया है, 82 अपराधों में जुर्माना ज्यादा कर दिया गया है। मॉब लिंचिग और कुछ दूसरी ऐसी घटनाओं को लेकर भी नए अपराध बना दिए गए हैं।

लेबल: