संविदा कर्मचारियों का 30 लाख रुपए का होगा कर्मचारी दुर्घटना बीमा-डॉo अजय
लेबल: उत्तर प्रदेश
नैतिकता,प्रमाणिकता,निष्पक्षता
लेबल: उत्तर प्रदेश
गांव के निवासी हनुमान ने बताया कि कई बार इस सड़क के लिए शिकायत की गई लेकिन हमारी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. गांव में आने-जाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हैं. बड़े वाहन के साथ छोटे वाहन भी इस मार्ग से नहीं आ पाते हैं. शिकायत के बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. आखिर हम जानना चाहते हैं कि क्या हमारा गांव मानचित्र से बाहर है या फिर गांव में सड़क की व्यवस्था की जाएगी।
इस मौके पर जुगानी , हरिद्वार , जवाहर ,लीलू , विधाराम ,काजू ,राजू , हनुमान , घारीदीन ,हीरा , राम शब्द , माला देवी , पुनिता देवी , नंदलाल , शिवनाथ ,अनिता देवी , कौशलिया , लकी देवी ,कलावती , चन्द्ररूप सहित पूरे गांव के लोगों ने सड़क बनाने की मांग किया ।
इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह चकबंदी विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और मार्ग से वंचित इस गांव को सड़क से जोड़ने की पहल किया जाएगा ।
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: देश
लेबल: देश
देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव होंगे ,प्रथम चरण में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में चुनाव होंगे
यूपी में प्रथम चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत
दूसरे चरण में इन जिलों में मतदानअमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा
तीसरे चरण में इन जिलों में पड़ेंगे वोट
संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,
चौथे चरण में इन जिलों में वोटिंग
शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
पांचवें चरण में इन जिलों में मतदान
मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,
छठे चरण में इन जिलों में वोटिंग
सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही
सातवें चरण में इन जिलों में वोटिंग
महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)
19 अप्रैल को 102 सीट
26 अप्रैल को 89 सीट
7 मई को 94 सीट
13 मई को 96 सीट
20 मई को 49 सीट
25 मई को 57 सीट
1 जून को 57 सीट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा.
लेबल: देश
यूपी के फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले की महिला एसडीएम (IAS) औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं. उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं. शुरू में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. लेकिन जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम हैं, तो वहां मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए. एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं.
दरअसल, फिरोजाबाद की SDM सदर कृति राज मंगलवार (12 मार्च) को दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र पर गोपनीय तरीके से निरीक्षण करने पहुंच गईं. उन्होंने अपनी गाड़ी को अस्पताल से काफी दूर छोड़ दिया और घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल में दाखिल हुईं. ऐसे में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया.
बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमें में अनियमितता, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं. जब एसडीएम सदर कृति राज के पास इसकी शिकायत आई तो उन्होंने फौरन मामले का संज्ञान लिया और औचक निरीक्षण पर निकल पड़ीं.
उन्हें शिकायत मिली थी कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाये जा रहे हैं. इसकी जांच करने जब वह वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट किया और साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया. लोगों से बातचीत भी की.
जैसे ही वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति व्यवहार भी खराब मिला. SDM को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं. जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर सख्त कार्रवाई करेंगी.
एसडीएम द्वारा बताया गया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे. बेड पर काफी धूल जमा थी. साफ-सफाई नहीं थी. डिलीवरी रूम और शौचालय में तक में गंदगी पाई गई. कर्मचारियों में सेवाभाव का अभाव दिखा. फिलहाल, कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है.
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश
लेबल: उत्तर प्रदेश