रविवार, 31 मार्च 2024

संविदा कर्मचारियों का 30 लाख रुपए का होगा कर्मचारी दुर्घटना बीमा-डॉo अजय

बस्ती- जिले भर के संविदा कर्मचारियों को शासन की ओर से बड़ी राहत दी गई है। लगभग 1100 से ज्यादा एनएचएम के संविदा कर्मचारियों का 30 लाख रुपए प्रति कर्मचारी का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। इसके लिए औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से जिले भर के 14 ब्लॉकों में लगभग 1100 से ज्यादा कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग में सेवाएं दे रहे हैं। इनमें डॉक्टर, स्टाफ नर्स, ए०एन०एम०, एल०टी०, सीoएचoओo आदि और कई अन्य पदों पर लोग काम कर रहे हैं। 
इन स्वास्थ्य कर्मियों को सरकार की ओर से वेतन और पीoबीoआईo के अलावा कोई खास सुविधा नहीं दी जा रही है, अब शासन की ओर से सभी एनoएचoएमo कर्मचारियों का 30 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा कराया जा रहा है। किसी भी कर्मचारी की अगर किसी भी दुर्घटना में मौत हो जाती है तो उसके द्वारा नामित व्यक्ति को बीमा के रूप में 30 लाख रुपए दिए जाएंगे।

 सीoएमoओo डॉक्टर आरoएसo दुबे ने जनपद के सभी चिकित्सा अधीक्षक को इसके लिए कागजी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सभी ब्लॉकों में एनoएचoएमo कर्मचारियों से कार्यवाही पूरी कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ बस्ती के जिला अध्यक्ष डॉ अजय ने बताया कि कई संविदा कर्मचारियों की सड़क दुर्घटना या ड्यूटी के उपरांत किसी दुर्घटना में मौत हो चुकी है। उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, इसके लिए संघ की ओर से लगातार प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मयंक प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिला व प्रदेश स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष डॉ अजय ने बताया कि कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा शासन की ओर से एक अच्छी पहल है।

लेबल:

गुरुवार, 28 मार्च 2024

यूपी- आजादी के साढ़े सात दशक बाद भी सड़क से वंचित है बस्ती जनपद का यह गांव

सौरभ वीपी वर्मा

आजादी के बाद बीते 77 सालों में भारत ने विकास के पैमाने पर छलांग लगाते हुए चांद तक का सफर कर लिया , विज्ञान ने जमीन से लेकर आकाश तक अपनी तकनीकी का ईजाद किया ,स्वास्थ्य , शिक्षा , बिजली ,पानी ,सड़क की व्यवस्था के लिए हर वर्षों में काम किया गया लेकिन उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में एक गांव ऐसा भी है जो विकास से कोसों दूर है.आजादी के 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक गांव तक जाने के लिए कोई सड़क ही नही बन पाई जिसकी वजह से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
पूरा मामला बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खंड के ग्राम पंचायत बस्थनवा के राजस्व गांव गिधनी का है जहां पर चकबंदी प्रकिया की लापरवाही की वजह से गांव को आजतक सड़क ही नही मिल पाया । लोकनिर्माण विभाग की सड़क के किनारे बसे इस गांव में करीब 35 लोगों ने मकान बनाया है लेकिन हालात यह है कि सड़क से गांव में जाने के लिए खेतों का मेड़ ही एक रास्ता है ।

गांव में मीडिया की टीम पहुंचने के बाद गांव के दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष अपना -अपना काम छोड़ कर एकत्रित हो गए और लोगों ने सड़क न होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को पत्रकारों से साझा किया । गांव के जुगानी ने बताया कि किसी आपातकालीन स्थिति में गांव तक फायर ब्रिगेड या एम्बुलेंस नही पहुंच पाता है , गर्भवती महिलाओं बुजुर्गों या किसी के भी बीमार होने पर उसे चारपाई पर लादकर गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर लाना पड़ता है । 

गांव की माला देवी ने बताया कि हमारे गांव में रास्ता न होने की वजह से शादी विवाह करने वाले भी मुंह फेर लेते हैं और जिसकी शादी विवाह होती है तो उसे मौसम और समय का ध्यान देकर करना पड़ता है माला देवी कहती हैं कि बरसात के मौसम में खेतों में पानी भरा रहता है और उसी पानी से होकर हम सबको बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ता है ।

गांव के निवासी हनुमान ने बताया कि कई बार इस सड़क के लिए शिकायत की गई लेकिन हमारी फरियाद नहीं सुनी जा रही है. गांव में आने-जाने के लिए ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हैं. बड़े वाहन के साथ छोटे वाहन भी इस मार्ग से नहीं आ पाते हैं. शिकायत के बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. आखिर हम जानना चाहते हैं कि क्या हमारा गांव मानचित्र से बाहर है या फिर गांव में सड़क की व्यवस्था की जाएगी।

 इस मौके पर जुगानी , हरिद्वार , जवाहर ,लीलू , विधाराम ,काजू ,राजू , हनुमान , घारीदीन ,हीरा , राम शब्द , माला देवी , पुनिता देवी , नंदलाल , शिवनाथ  ,अनिता देवी , कौशलिया , लकी देवी ,कलावती , चन्द्ररूप सहित पूरे गांव के लोगों ने सड़क बनाने की मांग किया ।

इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वह चकबंदी विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे और मार्ग से वंचित इस गांव को सड़क से जोड़ने की पहल किया जाएगा ।

लेबल:

शनिवार, 23 मार्च 2024

बीजेपी भ्रष्ट नेताओं की सबसे बड़ी पार्टी ,फिर भी ईडी की खामोशी - सौरभ वीपी वर्मा

सौरभ वीपी वर्मा

ईडी और भ्रष्टाचार तो एक बहाना है सच तो यह है कि अरविंद केजरीवाल , हेमंत सोरेन और संजय सिंह को सरकार के इशारे पर गिरफ्तार किया गया है । रही बात भ्रष्टाचार की तो ऐसा नही है विपक्ष के नेता ही भ्रष्ट हैं , भ्रष्टाचार के बड़े आरोप तो भाजपा नेताओं पर भी है लेकिन ईडी को बोलने को मनाही है । भ्रष्टाचारी भाजपा नेताओं के बात करें तो  हिमंत बिस्वा सरमा शारदा ग्रुप के डायरेक्टर सुदीप्त सेन से 20 लाख रुपए हर महीने अवैध तरीके से लिए लेकिन भाजपाई हैं इस लिए ईडी को दिखाई नही पड़ता।
अजित पवार, महाराष्ट्र- महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजित पवार पर 70 हजार करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोप 2014 से पहले बीजेपी लगाती थी. इस मामले की जांच ईओडब्लयू को सौंपी गई थी. अजित पवार को लेकर बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे पवार को जेल में चक्की पीसने की बात कह रहे थे.2019 में एक राजनीतिक उठापटक में अजित बीजेपी के साथ चले गए. पवार देवेंद्र फडणवीस के साथ जाकर गठबंधन कर लिया और खुद डिप्टी सीएम बन गए. इसके बाद घोटाले से जुड़ी सारी फाइलें बंद कर दी गई.

शुभेंदु अधिकारी, पश्चिम बंगाल के हैं उन पर आरोप था कि शारदा ग्रुप के डायरेक्टर सुदीप्त सेन से फेवर लिया था. शुभेंदु पर बाद में नारदा स्टिंग ऑपरेशन में भी पैसा लेने का आरोप लगा लेकिन कई सौ करोड़ के घोटालेबाज भाजपा में शामिल हो कर गंगा स्नान कर लिए ।

जितेंद्र तिवारी कोयला चोरी और तस्करी के बड़े आरोप हैं लेकिन भाजपा में हैं इस लिए ईडी को दिखाई नही देता ।

नारायण राणे महाराष्ट्र के नेता हैं मनी लांड्रिंग के जरिये हजारों करोड़ का घोटाला है लेकिन भाजपाई हैं इस लिए ईडी को परवाह नही होता।

बीएस येदियुरप्पा, कर्नाटक के नेता हैं करोड़ो रुपये के घोटाले के आरोप लोकायुक्त ने उनके खिलाफ अरेस्ट गिरफ्तारी वारंट  जारी किया था. लेकिन भाजपा नेता हैं इस लिए ईडी की जांच ठंडे बस्ते में है।

प्रवीण डारेकर, महाराष्ट्र में 2009 से 2014 तक मनसे के विधायक रहे प्रवीण डारेकर पर 2015 में मुंबई कॉपरेटिव बैंक में 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया गया था. बीजेपी ने इस मामले को जोरशोर से उठाया, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा को केस की जांच सौंपी गई.  2016 में डारेकर बीजेपी में शामिल हो गए और विधान परिषद पहुंच गए. साल 2022 में आर्थिक अपराध शाखा ने उन्हें क्लीन चिट दे दिया.

मुकुल रॉय, पश्चिम बंगाल- पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय पर 2015 में शारदा घोटाले में पैसा लेकर चिटफंड कंपनी फेवर देने का आरोप लगा था. रॉय ने 2017 में बीजेपी ज्वाइन कर लिया, जिसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया और भ्रष्टाचार के आरोप ईडी ने पचा लिया ,हालांकि यह भी बहुरूपिया नेता हैं कूदते रहते हैं ।

हजारों करोड़ के व्यापम घोटाले में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , कर्नाटक में 20 हजार करोड़ के बेल्लारी के रेड्डी बंधु का घोटाला , उत्तराखंड से रमेश पोखरियाल ‘निशंक मुख्यमंत्री रहते हुए बड़े घोटाले का आरोप , उत्तर प्रदेश में अयोध्या विकास प्राधिकरण में कई सौ करोड़ के घोटाले के साथ देश भर में कांग्रेस के बाद भाजपा ही सबसे बड़ी भ्रष्ट नेताओं की पार्टी है लेकिन जब ईडी अपना तोता हो तो चिंता क्यों करना।

लेबल:

गुरुवार, 21 मार्च 2024

चिंटू पाण्डेय और यामनी सिंह की भोजपुरी फिल्म ''शूरवीर'' की सेकंड शेड्यूल की शूटिंग लखनऊ में शुरू ।

लखनऊ में शूरवीर की शूटिंग भीड़भाड़ में करते नज़र आए प्रदीप पाण्डेय चिंटू .!



लखनऊ .- उत्तरप्रदेश के किसी भी शहर में आप आजकल चले जाएं हर बड़े शहरों में आपको कुछ ना कुछ मनोरंजन के खास साधन मिल ही जाएंगे, और अब तो खासकर से जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग बहुत अधिक मात्रा में ही होने लगी है । इसके पीछे निर्माता निर्देशकों को शायद बेहतर कानून व्यवस्था का मिलना ही है , क्योंकि बिना बेहतर कानून व्यवस्था कि कोई सुपरस्टार अभिनेता क्राउड के बीचों बीच खड़े होकर शूटिंग तो नहीं कर सकता। भोजपुरी फ़िल्म जगत की खूबसूरत अभिनेत्री यामिनी सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिंटू लखनऊ में इसी बात को चरितार्थ कर रहे हैं। अब कल की ही बात है इनदिनों लखनऊ में अभिनेता प्रदीप पाण्डेय चिंटू और यामिनी सिंह अभिनीत फ़िल्म शूरवीर की शूटिंग चल रही है, इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रदीप पाण्डेय चिंटू अभिनेत्री यामिनी सिंह के साथ आम जनता के बीच पहुंच गए। उन्हें ज़रा सा भी हिचक नहीं हुआ कि वो इस भीड़ में क्यों जा रहे हैं । जबकि वो भीड़ सिनेमा वाली ना होकर असल आम ज़िन्दगी जीने वाले आम लोग थे । इनलोगों के बीच फ़िल्म शूरवीर का गाना शूटिंग करते हुए चिंटू और यामिनी बिल्कुल फैमिलियर होकर बिंदास रूप से शूटिंग करते रहे और भीड़ भी अपने बीच अपने सुपरस्टार को पाकर आनंदित होती रही । भोजपुरी फ़िल्म जगत के युवा चार्मिंग स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की भोजपुरी फिल्म ”शूरवीर” के आख़िरी शेड्यूल की शूटिंग का आज आख़िरी दिन है , फ़िल्म ”शूरवीर” में प्रदीप पांडेय चिंटू एक ऐसे शूरवीर का किरदार निभा रहे हैं जिसने ज़िन्दगी के हर उतार चढ़ाव को बेहद संज़ीदगी से जीने के साथ साथ हर मुश्किलों का सामना भी डटकर किया है । यामिनी सिंह के साथ प्रदीप पाण्डेय चिंटू की इस जोड़ी को लखनऊ में जनता का प्यार भी भरपूर मिल रहा है । इस शूरवीर के किरदार को निभाने के लिए प्रदीप पाण्डेय चिंटू ने अपनी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को भी काफी इम्प्रूव किया है और शूरवीर के जैसा दिखने के लिए अपनी बॉडी पर अच्छा खासा मेहनत करके एक अलग ही कटिंग शेप दिया हुआ है जो दर्शकों को फ़िल्म रीलीजिंग के बाद स्पस्ट रूप से अनुभव होगा । जो लुक आमतौर पर ट्रेंड कमांडो या फिर स्पेशल फोर्सेज के होते हैं । कुछ उसी प्रकार से चिंटू ने अपने फिटनेस को इस फ़िल्म के लिए विशेष रूप से इम्प्रूव किया है । फ़िल्म शूरवीर का फाइनल पैकअप आज हो जाएगा और फ़िल्म इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन में चली जायेगी । निर्माता निर्देशक इस फ़िल्म को जल्द ही रिलीज करने के लिए जून जुलाई के बीच का समय देख रहे हैं या फिर आज़ादी के महोत्सव पर भी फ़िल्म को रिलीज किया जा सकता है । 
                               शिवराम फ़िल्म एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म ”शूरवीर” के निर्माता हैं शिवराम , वहीं फ़िल्म के लेखक व निर्देशक आर. के. शुक्ला हैं। फ़िल्म शूरवीर के सह निर्माता राकेश देवा पांडेय , शुग्रीम कुमार ,पीसी चौधरी हैं। फिल्म ”शूरवीर” के सह कार्यकारी निर्माता शेखर यादव है। फिल्म ”शूरवीर” का छायांकन विजय आर. पांडेय कर रहे हैं । फ़िल्म का संगीत मधुकर आनंद और सावन कुमार ने तैयार किया है, जिनके बनाये धुनों पर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता ने नृत्य निर्देशन किया हैं , फ़िल्म ”शूरवीर” के एक्शन मास्टर हीरा यादव और मल्लेश हैं ।
 फ़िल्म ”शूरवीर” के कलाकार है – प्रदीप पांडेय “चिंटू”, यामिनी सिंह ,संजय पांडे, एहसान खान, अमित तिवारी ,अयाज खान,परी सिंघानिया ,नीलम पांडेय, रमेश विश्वकर्मा साहब लालधारी ,शिव बालक वर्मा, शुग्रीम कुमार ,शुभम साहू हैं। इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।
तहकीकात समाचार नैतिकता, प्रमाणिकता ,निष्पक्षता

लेबल: , ,

मंगलवार, 19 मार्च 2024

अगर आप भी हो जाएं फोन पर जालसाजी का शिकार, तो साईबर ठगों से कैसे बचें ?

प्रदीप पाण्डेय

जैसे-जैसे साईबर फ्रॉड को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, वैसे-वैसे साईबर जालसाज भी जालसाजी के तरीकों में नए-नए बदलाव कर रहे हैं। आए दिन ठगी के नए तरीकों से लोगों की मेहनत की कमाई पर चपत लग रही है। बदमाश ठगी के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बात चाहे सोशल मीडिया की हो, शॉपिंग की, लोन या क्रेडिट कार्ड दिलाने की आपको हर तरफ ठग मिल जाएंगे। इनका तरीका ऐसा होता है कि आम आदमी आसानी से ठगों के झांसे में आ जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं ठगी के कुछ नए तरीकों के बारे में, जिनके जरिये बदमाश लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं।
सोनहा थाना क्षेत्र के परसोहिया गांव निवासी प्रदीप पाण्डेय के पास 10 मार्च रात करीब 9 बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आता है। फोन करने वे व्यक्ति अपने को केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड एजेंट बताकर उसको क्रेडिट कार्ड दिलाने की बात करता है इसी बीच कार्ड जारी करने के लिए उसके नंबर पर ओटीपी भेजता है। प्रदीप ने शक होने पर ओटीपी नहीं दिया तो साइबर ठग ने उसे वाट्सएप पर एक लिंक भेजा जिसमें बोला कि क्रेडिट कार्ड पाने के लिए उसमें दिए गए फार्म को भरना हैं। प्रदीप ने सोचा ओटीपी तो दिया नहीं है फॉर्म भरने में क्या होता है। उसने उस फॉर्म को जैसे ही भरा प्रदीप के फ़ोन पे पर पहले से ही लिंक रहे पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कार्ड से करीब 10 मिनट बाद 9785 रूपए काट लिए गए। प्रदीप ने तुरंत धैर्यता से काम लिया उसने पहले पंजाब नेशनल बैंक के क्रेडिट कस्टूमर केयर पर फोन कर पहले कार्ड को ब्लाक कराया। फिर साईबर हेल्पलाइन नम्बर व वेबसाइट पर जाकर एक शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद उसने फोनपे पर ही मौजूद शिकायत प्रकोष्ठ में एक शिकायत कर शिकायती टिकट ले लिया। इन सभी के बाद भी वह चुप नहीं बैठा दूसरे दिन साईबर थाना बस्ती में पहुँचकर एक प्रार्थना पत्र भी दिया। कई बार फोनपे के द्वारा दिए गए टिकट कर दूसरे दिन कई बार शिकायत की स्थिति को जांचता रहा। तब जाकर 24 घण्टे बाद उसकी शिकायत को फोनपे ने संज्ञान लिया व दूसरे दिन रात करीब 9;12 बजे उसके पैसे पर रोक लगाकर 9785 रुपए उसके क्रेडिट कार्ड में रिफंड कर दिया। जो पैसा उसे 13 मार्च को उसके क्रेडिट कार्ड में जमा हो गया।

कुछ इस तरह हुआ था प्रदीप के साथ फ्राड

दरअसल हुआ यह था कि जालसाज द्वारा भेजे गए लिंक को जिसको प्रदीप ने नजरअंदाज कर उस फार्म की भरा था। उस लिंक में (ऑटो फारवर्ड एमएमएस) एप्लिकेशन था जिसको खोलने के बाद फॉर्म भरते समय वह मोबाईल फोन में इंस्टाल हो गया। उसके नम्बर पर प्रदीप के मोबाईल पर आने वाले सभी मैसेज को जालसाज के नंबर पर फारवर्ड किया जा रहा था। जिसके द्वारा जालसाल ने उसके फोनपे एकाउंट को हैक कर प्रदीप के मोबाईल नम्बर पर प्राप्त हो रही की जो एप्लिकेशन के माध्यम से जालसाज के नम्बर पर जा रहा था उस ओटीपी से उसी समय अन्य मोबाईल से फोनपे में लॉगइन कर उसके पैसे को हड़प लिया गया था। प्रदीप को इस बात कि जानकारी बाद में हुई जब उसने अपने मोबाईल के एप्लिकेशन में जाकर देखा जिसमें साईबर ठग द्वारा भेजा गया एप्लिकेशन इंस्टॉल था। तब सबसे पहले उसने उस एप के सारे डाटा को क्लियर कर उस एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल किया।
प्रदीप ने सभी से आगाह किया है कि किसी नंबर से आ रहे किसी लिंक को बिना सोचे समझे न खोलें न ही किसी को अपना ओटीपी बताएं। अगर किसी के साथ ऐसा होता है तो वह व्यक्ति भी ऊपर प्रदीप द्वारा बताए गए तरीकों को अपनाकर जालसाजी हुए पैसों को दोबारा प्राप्त कर सकता है। अपने मोबाईल के एप्लिकेशन मैनेजर में यह जाकर जरुर देखते रहें कि कोई ऐसा एप्लिकेशन डाउनलोड तो नहीं है जो किसी तरह संदेहजनक है। यदि कोई ऐसा एप्लिकेशन है तो उसके डाटा को क्लियर कर एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दें।

लेबल:

शनिवार, 16 मार्च 2024

आदर्श आचार संहिता लागू ,7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव ,देखें कब कहां होगी वोटिंग

 देश भर में आचार संहिता लागू हो गई है 7 चरणों में देश में लोकसभा चुनाव होंगे ,प्रथम चरण में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में चुनाव होंगे

यूपी में प्रथम चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (SC), मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत

दूसरे चरण में इन जिलों में मतदानअमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर (SC), अलीगढ़, मथुरा

तीसरे चरण में इन जिलों में पड़ेंगे वोट

संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली,

चौथे चरण में इन जिलों में वोटिंग

शाहजहांपुर (SC), लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिसरिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच


पांचवें चरण में इन जिलों में मतदान

मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा,

छठे चरण में इन जिलों में वोटिंग

सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (SC), आजमगढ, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही

सातवें चरण में इन जिलों में वोटिंग

महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (SC), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (SC)

कब-कितनी सीट पर डाले जाएंगे वोट

19 अप्रैल को 102 सीट
26 अप्रैल को 89 सीट
7 मई को 94 सीट
13 मई को 96 सीट
20 मई को 49 सीट
25 मई को 57 सीट
1 जून को 57 सीट 

4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा. जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा.


लेबल:

मंगलवार, 12 मार्च 2024

यूपी- घूंघट में सरकारी अस्पताल पहुंचीं आईएएस अधिकारी मिला अव्यवस्था का भरमार

यूपी के फिरोजाबाद स्थित एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जिले की महिला एसडीएम (IAS) औचक निरीक्षण करने पहुंच गईं. निरीक्षण के लिए एसडीएम घूंघट में मरीज बनकर पहुंची थीं. उन्होंने आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर पर्चा बनवाया और डॉक्टर को दिखाने के लिए कतार में लग गईं. शुरू में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. लेकिन जब खुलासा हुआ कि घूंघट वाली महिला कोई और नहीं बल्कि एसडीएम हैं, तो वहां मौजूद कर्मचारियों के पसीने छूट गए. एसडीएम को स्वास्थ्य केंद्र में कई खामियां मिलीं. 

दरअसल, फिरोजाबाद की SDM सदर कृति राज मंगलवार (12 मार्च) को दीदामई स्थित शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र पर गोपनीय तरीके से निरीक्षण करने पहुंच गईं. उन्होंने अपनी गाड़ी को अस्पताल से काफी दूर छोड़ दिया और घूंघट में मरीज बनकर अस्पताल में दाखिल हुईं. ऐसे में उन्हें कोई पहचान नहीं पाया. 

बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद के स्वास्थ्य महकमें में अनियमितता, भ्रष्टाचार और खराब व्यवहार की शिकायतें मिल रही थीं. जब एसडीएम सदर कृति राज के पास इसकी शिकायत आई तो उन्होंने फौरन मामले का संज्ञान लिया और औचक निरीक्षण पर निकल पड़ीं.

उन्हें शिकायत मिली थी कि दीदमई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते के काटने के इंजेक्शन नहीं लगाये जा रहे हैं. इसकी जांच करने जब वह वहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं तो उन्होंने गाड़ी से उतरते ही दुपट्टे से घूंघट किया और साधारण मरीज की तरह पर्चा बनवाया. लोगों से बातचीत भी की. 

जैसे ही वह अंदर दवाई चेक करने के लिए गईं तो उन्हें बहुत सारी दवाएं एक्सपायरी डेट की मिलीं. डॉक्टर और कर्मचारियों का मरीज के प्रति व्यवहार भी खराब मिला. SDM को अस्पताल में काफी अव्यवस्थाएं मिलीं. जिसपर उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर सख्त कार्रवाई करेंगी. 

एसडीएम द्वारा बताया गया कि अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा लोगों को खड़े करके इंजेक्शन लगाये जा रहे थे. बेड पर काफी धूल जमा थी. साफ-सफाई नहीं थी. डिलीवरी रूम और शौचालय में तक में गंदगी पाई गई. कर्मचारियों में सेवाभाव का अभाव दिखा. फिलहाल, कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदय को भेजी जा रही है.


लेबल:

रविवार, 10 मार्च 2024

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में कटौती की धनराशि सुरक्षित नहीं -चेत नारायण सिंह


लखनऊ। रविवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रांतीय बैठक शिक्षक सदन पर संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह व संचालन महामंत्री राम बाबू शास्त्री ने किया।प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि एनपीएस कटौती की धनराशि सुरक्षित नहीं है। सरकार एनपीएस के कर्मचारी व सरकारी अंशदान के नियमित रख रखाव में असफल रही है। सरकार को 31 मार्च के पहले एनपीएस के प्रान एकाउंट् को अपडेट करना पड़ेगा।शिक्षकों के बकाया अवशेष भुगतान की समीक्षा प्रदेश के 75 जनपदों में कराई जाय। संगठन की दृष्टि से कमजोर ज़िलों में सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए जाएँगे।
डा.सुरेश कुमार तिवारी ने कहा कि पदाधिकारी ज़िला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालयों में जाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन जीपीएफ़ भुगतान की समीक्षा करें। संत सेवक सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों को न्यायालय से रिलीफ़ मिल रहा है। तदर्थ शिक्षकों के सहयोग के लिए संगठन को भी कोर्ट जाना चाहिये। राम मोहन शाही ने गोरखपुर जनपद के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के जीपीएफ़ भुगतान का मुद्दा उठाया।

 मार्कण्डेय सिंह ने कहा कि समस्याओं के समाधान के लिये जुलाई माह में ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरने का आयोजन किया जाय। संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार प्रदेश के 75 जनपदों में जीपीएफ एकाउंट् की एसआईटी जाँच कराये और शिक्षकों के बकाया जीपीएफ़ ब्याज को जमा कराया जाय। ज़िला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्ठाचार को बंद कराया जाय। नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि शून्य सदस्यता वाले जनपदों में प्रांतीय पदाधिकारियों को भेजकर सदस्यता बढ़ाई जाय।

बैठक को सदस्य विधान परिषद राज बहादुर सिंह चंदेल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, डा.मेजर देवेंद्र सिंह,नरसिंह बहादुर सिंह,अनिरुद्ध त्रिपाठी,मार्कण्डेय सिंह, राम पूजन सिंह, संजय द्विवेदी, डा.सुरेश कुमार तिवारी, रामानन्द द्विवेदी, राम मोहन शाही, अजय प्रकाश सिंह, स्वराज पाल दुहनूँ, डा.दिनेश सिंह राणा, जय प्रकाश शर्मा, अलाउद्दीन, डा.दिनेश चंद्र पचौरी, राजेंद्र तिवारी, महेश चंद्र शर्मा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, श्री नारायण दुबे,भगवान स्वरूप शर्मा, संत सेवक सिंह, डा.राकेश सिंघ, डा.श्रवण कुमार तिवारी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया।

लेबल:

बस्ती- पेट्रोल पंप से आलमारी उठा ले गए चोर डेढ़ लाख रुपये की चोरी, सोनहा थाना क्षेत्र की घटना

सौरभ वीपी वर्मा
बस्ती- सोनहा थाना क्षेत्र के मलपुरवा स्थिति आरएन पेट्रोल पंप पर बीती रात ताला तोड़कर एक लाख चालीस हजार नगद की चोरी कर ली गई  , चोरों ने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की तार को काट दिया उसके बाद आलमारी को उठाकर पेट्रोल टंकी के पीछे ले जाकर उसके लॉकर को तोड़कर पैसा निकाल लिया और उसमें रखे जरूरी दस्तावेजों को पास के तालाब में फेंक दिया ।
पेट्रोल पंप के मैनेजर अभिनेश चौधरी ने घटना की जानकारी होने के बाद रविवार को पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की स्थिति का जायजा लिया । 
        चोरी के बाद तालाब में फेंकी गई अलमारी
थाना क्षेत्र के कई चोरियों का नहीं हो सका खुलासा

यूपी पुलिस के सिपाही भले ही रात में गश्त कर रहे हों लेकिन पिछले 1 वर्ष से सोनहा  क्षेत्र में दर्जनों चोरियां हो गई वहीं आज तक इन चोरियों का खुलासा सोनहा पुलिस नहीं कर पाई जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों में चोरी की घटनाओं को लेकर भय का माहौल बना रहता है।

सोनहा थाना क्षेत्र के गोविंदापुर गांव में 24 मार्च 2023 को कृष्ण कुमार चौधरी के घर मे चोरों ने करीब पांच लाख रुपये के गहने एवं 50 हजार से ज्यादा नगदी पर हाथ साफ कर दिया था इसी रात गांव के ही अशोक शुक्ला के घर से 2 लाख के गहने एवं 12 हजार नगद की चोरी हुई इन्ही के पड़ोसी रविंद्र शुक्ला के घर लाखों की चोरी के साथ 50 हजार रुपये की चोरी हुई थी अभी तक मामले का खुलासा नही हो पाया।।

थाना क्षेत्र के अमरौली शुमाली के रामनगर में चोरों ने गौरव सिंह के घर में 20 अगस्त 2023 को करीब 10 लाख रुपये के गहने एवं लाखों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया अभी तक इस मामले में कोई सुराग पुलिस को नही मिल पाया ।

12 अगस्त 2023 को परसाखाल गांव में परशुराम के घर में जबरदस्त चोरी हुई जिसमें नगदी समेत करीब 10 लाख की चोरी हुई , इसी रात उसी गांव के रामचरन के घर में लाखों की चोरी हुई अभी तक पुलिस के हाथ चोरों के सुराग नही लग पाया ।

सोनहा थाना क्षेत्र के द्वारिका चक में रमाकान्त चौधरी के घर बाग से 4 दिन पहले ट्राली चोरी हो गई ,सोनहा पुलिस ने इस घटना की एफआईआर तक अभी तक दर्ज नही किया है।

इसी तरह से सोनहा थाना क्षेत्र की कई इलाकों में बड़ी-बड़ी चोरियों की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन अभी तक पुलिस चोरों के गैंग का सुराग नही लगा पाई ।

लेबल:

शनिवार, 2 मार्च 2024

बस्ती- रास्ते में हुए अवैध निर्माण को नायब तहसीलदार ने तोड़वाया

बस्ती- सदर तहसील क्षेत्र के रिठिया गांव में रास्ते में अवैध तरीके से शौचालय का गड्ढा बनाने की शिकायत के बाद मौके पर नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी ने राजस्व निरीक्षक शिवनारायण ,लेखपाल सतीश श्रीवास्तव एवं पुलिस बल के साथ पहुंच कर सड़क से जुड़ने वाले हिस्से को तोड़वा दिया।
गांव की सुदामा देवी ,घनश्याम , गंगेश आदि ने जिलाधिकारी को शिकायत देकर बताया था कि गांव के महेन्द्र चौधरी ने सड़क से सटाकर शौचालय के गड्ढे का निर्माण अवैध तरीके से करवा लिया है जिसकी वजह से गाड़ियों के आवगमन में समस्या हो गई है । शिकायत मिलने के बाद जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार नीरज त्रिपाठी को मौके पर पहुंच कर मामले को निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया । इसी क्रम में आज मय टीम के साथ पहुंच कर नायब तहसीलदार ने अवैध तरीके से किए गए गड्ढा निर्माण के कुछ हिस्सों को आपसी सुलह समझौते के जरिये तोड़वा दिया एवं आवागमन को सुचारू रूप से चालू करवा दिया ।

लेबल:

शुक्रवार, 1 मार्च 2024

बस्ती-गांव और शहर में चला बड़े बकायेदारों से वसूली का अभियानः 5 लाख की वसूली


बस्ती। शुक्रवार को उच्चाधिकारियों के निर्देश पर राजस्व बकाया वसूली का अभियान चलाया गया।  शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये गये अभियान के दौरान लगभग 5 लाख की वसूली किया गया। नायब तहसीलदार सदर धीरज त्रिपाठी और बीर बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप बताया कि उप  जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक के निर्देश के अनुसार अधिकारियों और अमीनों की संयुक्त टीम ने गांधीनगर, रोडवेज, रौता चौराहा, कटरा एवं कुदरहा क्षेत्र के बड़े बकायेदारोें से वसूली अभियान चलाया गया। 
स्टाम्प, परिवहन, सेल टैक्स, रायल्टी के साथ ही अनेक मदों के बकायेदारों को चेतावनी दी गई कि वे अपना बकाया राशि शीघ्र  जमा करवा दें अन्यथा कड़ी प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी।वसूली अभियान में अधिकारियों के साथ मुख्य रूप से उमेश चन्द्र वर्मा, सुरेश तिवारी ,राकेश जायसवाल ,तहुव्वर हुसैन, उदय शंकर चौरिसिया,  राम प्रकाश यादव, तिलकराज याद आदि संग्रह अमीन शामिल रहे।

लेबल: