मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

बस्ती- राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित हुए चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी

बस्ती- चित्रकार चन्द्र प्रकाश चौधरी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो उपलब्धियां एवं अविस्मरणीय योगदान के लिए सरदार पटेल स्मारक संस्थान बस्ती द्वारा भारत रत्न लौंह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 जयंती के अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक दयाराम चौधरी,राम ललित चौधरी, समाजसेवी डॉक्टर वी के वर्मा के द्वारा प्रदान किया गया ।  
कप्तानगंज विधानसभा के बैदोलिया अजायब ग्रामसभा के किसान रामदुलारे चौधरी के पुत्र चन्द्र प्रकाश चौधरी को 13 वर्षो की कला साधना ने इन्हें यह मुकाम दिया है।  चन्द्र प्रकाश चौधरी ने अपने व्यापक कौशल के माध्यम से बस्ती जिले को जनपद स्तर से लेकर ,क्षेत्र ,राज्य, राष्ट्रीय,व अन्तर राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

चन्द्र प्रकाश चौधरी को आधुनिक स्थानीय और ग्रामीण आंचल के कला प्रेमियों के बीच भारतीय कला में बढ़ती रुचि का श्रेय दिया जाता है। चन्द्र प्रकाश चौधरी की चित्र रचनाओं में अक्सर पौराणिक कहानियो के साथ-साथ व्यक्ति चित्र, दृश्य चित्र एवं समसामयिक विषयों की प्रमुखता देखने को मिलती है । विगत महीने मे चन्द्र प्रकाश चौधरी को जनपद गोण्डा में कला रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया गया है । 
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौधरी अध्यक्ष प्रबंधक पटेल छात्रावास प्रेमचंद चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

लेबल:

सोमवार, 30 अक्टूबर 2023

बस्ती- प्रधान और सचिव ने ग्राम निधि में लगाया सेंध ,बिना काम कराए लाखों का भुगतान

सौरभ वीपी वर्मा

बस्ती- सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछाने के लिए राज्य वित्त , केंद्रीय वित्त एवं मनरेगा द्वारा कई प्रकार की योजनाएं संचालित किए जाते हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अच्छी सड़क , स्वच्छ पेय जल , पानी निकासी की सुविधा इत्यादि व्यवस्था सुचारू ढंग से मिल पाए । लेकिन ग्राम पंचायत की लोगों के हित में होने वाले कार्यों एवं ग्राम निधि के धन में लूट और भ्रष्टाचार के चलते सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं धरातल पर लागू नहीं हो पा रही हैं ।
ताजा मामला बस्ती जनपद के सदर विकासखंड के बक्सर ग्राम पंचायत की है जहां पर ग्राम प्रधान मेहताब आलम एवं सचिव के मिली भगत से बिना काम कराए लाखों रुपये का भुगतान हो गया , और ग्राम पंक्जय गंदगी एवं बदहाली के मुहाने पर खड़ा पाया गया ।
टीम तहकीकात ने सदर विकासखंड के बक्सर ग्राम पंचायत के कार्यों की समीक्षा किया तो पता चला कि स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने वाले हैंड पंप के रिबोर एवं मरम्मत के नाम पर ग्राम पंचायत में 4,76,112 रुपये का भुगतान कर लिया गया जिसमें से 14 हैंडपंप को रिबोर दिखाया गया जबकि 7 हैंडपंप को मरम्मत दिखा कर भुगतान लिया गया । इतने बड़े पैमाने पर हैंडपंप रिबोर होना उसके बाद 2 हैंडपंप बंद मिलने की वजह से ग्राम पंचायत में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार और बंदर बांट की बू दिखाई पड़ रही है ।
इसी प्रकार से ग्राम पंचायत में खड़ंजा मरम्मत के नाम पर प्रधान द्वारा दो कार्य के नाम पर बिना काम कराए  करीब 7,36,520 रुपये का भुगतान लिया गया जिसमें एक कार्य इम्तियाज़ खान के घर से भैसिनपुर सरहद तक दिखाया गया दूसरा काम कर्बला से इम्तियाज के चक तक दिखा कर भुगतान लिया गया । उपरोक्त कार्यों की स्थलीय पड़ताल करने के बाद यह जाहिर होता है कि खड़ंजा मरम्मत के नाम पर प्रधान ने कोई कार्य नही कराया जबकि भारी भरकम धन को सरकारी खाते से निकाल कर अपना बना लिया ।
भ्रष्टाचार और बंदरबांट का मामला यहीं पर खत्म नही होता , एक तरफ सरकार जहां स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांवों में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रही है ताकि गांवों को गंदगियों से मुक्त रखा जा सके वहीं बक्सर ग्राम पंचायत में न तो गांव की गलियां साफ हैं और न ही यहां पर बनाये गए सार्वजनिक शौचालय की स्थिति सही है । यहां पर निर्माण सामुदायिक शौचालय झाड़ियों के बीच अपनी बदहाली को दिखा रहा है।
भ्रष्टाचार के मामले में बक्सर ग्राम पंचायत किसी से कम नहीं है । यहां के प्रधान मेहताब आलम ने भ्रष्टाचार की सारी हदों को पार करते हुए और नियमों को दरकिनार करते हुए व्यक्तिगत खाते में करीब सात लाख रुपए का भुगतान कर लिया । ग्राम प्रधान मेहताब आलम ने कई विकास कार्यों के नाम पर निजी खाते में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 23 -24 में 6,52,450 रुपये का भुगतान लिया है जबकि सामग्री एवं मजदूरी भुगतान किसी भी हालत में प्रधान और प्रधान के करीबियों के खाते में नही होना चाहिए । 

इस मामले में जिला विकास अधिकारी निर्मल कुमार द्विवेदी से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है , इस मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

लेबल:

शनिवार, 28 अक्टूबर 2023

बस्ती में होगा सरदार पटेल संदेश यात्रा का भव्य आयोजन- बृजेश पटेल

बस्ती-  आगामी 31 अक्टूबर को लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर बस्ती जनपद में सरदार पटेल संदेश यात्रा का आयोजन किया गया है कार्यक्रम की आयोजन चौधरी बृजेश पटेल ने बताया कि सुबह 11:00 बड़े बडेवन से कंपनी बाग होते हुए रोडवेज तिराहे से गांधीनगर होकर अमहट स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल के मूर्ति पर माल्यार्पण कर सरदार संदेश यात्रा का समापन किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की बात सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है इस वर्ष जनपद के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग पहुंच रह जिससे पहले से भी शानदार कार्यक्रम का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यक्रम शांति ढंग से संपन्न हो इसके लिए उनकी टीम लगातार काम कर रही है ।

लेबल:

बुधवार, 18 अक्टूबर 2023

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र मामले में आजम खान,पत्नी एवं बेटे को 7-7 साल की सजा, कोर्ट से गिरफ्तार

यूपी में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे आजम खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में आजम खान और उनकी फैमिली को रामपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने बुधवार को आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को 7-7 साल की सजा सुनाई. तीनों ने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था.
फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में अभी तक आजम खान और उनकी फैमिली जमानत पर थे. रामपुर कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद तीनों की जमानत जब्त कर ली गई है. तीनों को कोर्ट में ही गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. 

आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट हैं. एक सर्टिफिकेट रामपुर में बना है. चुनाव लड़ने के समय इन्होंने लखनऊ से दूसरा बर्थ सर्टिफिकेट भी बनवाया था. एजुकेशनल सर्टिफिकेट में अब्दुल्ला आजम की डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी 1993 है. जबकि, बर्थ सर्टिफिकेट के आधार पर उनका जन्म 30 सितंबर 1990 बताया गया है. जांच में अब्दुल्ला की तरफ से पेश किए गए बर्थ सर्टिफिकेट को फर्जी पाया था. इसके बाद स्वार सीट से उनका चुनाव भी रद्द कर दिया गया था. 

बीजेपी नेता और विधायक आकाश सक्सेना ने साल 2019 में रामुपर के गंज थाने में अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. ये मुकदमा दो बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़ा था. इसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम, उनकी पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा को भी आरोपी बनाया था. पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी. रामपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट के मजिस्ट्रेट ट्रायल शोभित बंसल ने तीनों को सजा सुनाई.

अब्दुल्ला आजम ने एक बर्थ सर्टिफिकेट 2012 में बनवाया था. 1993 की डेट ऑफ बर्थ का दूसरा बर्थ सर्टिफिकेट लखनऊ नगर निगम से बनवाया गया था. यह दोनों बर्थ सर्टिफिकेट एक साथ होना 22 वर्ष पहले एक सर्टिफिकेट और 22 साल बाद दूसरा सर्टिफिकेट बनवाया गया. कोर्ट ने इसे धोखाधड़ी का मामला माना. अभियोजन पक्ष की तरफ से 15 गवाह और 19 बचाव पक्ष की तरफ से दिए गए. अदालत ने पाया कि यह मामला धोखाधड़ी का बनता है. बुधवार को तीनों को सजा हुई. अभी तीनों को जेल लाया जाएगा. इसके बाद तीनों अब तक कितनी सजा काट चुके हैं, उसका कैल्कुलेशन किया जाएगा.

लेबल:

बस्ती -बिजली का पोल टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित

बस्ती- विद्युत उपकेंद्र रुधौली के अठदमा फीडर के मझौवा लाल सिंह (पूरब डीह ) गांव में बिजली का पोल टूट जाने की वजह से गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं के घर बिजली आपूर्ति नहीं पहुंच पा रही है । शिकायतकर्ता सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को आंधी आने की वजह से बिजली का पोल टूट कर गिर गया एवं उसमें लगाया गया ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया । उन्होंने कहा कि 36 घंटा से ज्यादा समय बीच जाने के बाद अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए विभागीय लोगों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई गई । उपभोक्ताओं ने अति शीघ्र बिजली का पोल सही कर आपूर्ति बहाल करने की मांग किया।

लेबल:

गुरुवार, 12 अक्टूबर 2023

पत्रकार के साथ अभद्रता करना पड़ा भारी ,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बस्ती-पत्रकार के साथ अभद्रता करना युवक को भारी पड़ गया ,मामले की शिकायत थाने में होने के बाद उपजिलाधिकारी ने न्यायालय से जेल भेजा दिया। 
सोनहा थाना क्षेत्र के रेंगी निवासी फूलचंद चौधरी (पत्रकार)अपने घर से सोनहा जा रहे थे रास्ते में मुड़वरा में पहले से तैयारी कर बैठे विवेक उपाध्याय एवं उसके साथियों को पता था कि इसी टाइम हर दिन फूलचंद चौधरी इस रास्ते से निकलने हैं आज सुबह जैसे ही फूलचंद मुड़वरा पहुंचे उसी वक्त विवेक उपाध्याय नामक युवक पुराने मामले को लेकर बहस करने लगा , जैसे ही बात शुरू हुई उसके वह और उसके दो साथी फावड़ा ,कुल्हाड़ी कट्टा एवं अन्य हथियारों को लेकर हमला कर दिए ,जब तक पत्रकार कुछ समझ पाता तबतक उन्होंने 4 वार कर दिया जिसमें से 3 वार पत्रकार के बुलेट गाड़ी पर लगा एवं एक वार पत्रकार के कंधे पर लगा ,जब पत्रकार फूलचंद को   लगा कि वह लोग जान से मारने के लिए प्रहार कर रहे हैं तब वह गाड़ी स्टार्ट कर भागने लगे लेकिन आरोपियों ने दौड़ा कर जेब में रखा 11 हजार रुपया निकाल लिया इस दौरान क्षेत्र के कुछ लोग एकत्रित हुए जिन्होंने मामले को शान्त कराया ।

घटना की शिकायत फूलचंद चौधरी ने सोनहा थाने में किया जहां प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से पुलिस की टीम गठित कर जांच करवाया एवं मामले में सत्यता पाए जाने पर युवक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया एवं उसके बाद न्यायालय ने जेल भेज दिया।

लेबल:

बुधवार, 11 अक्टूबर 2023

चंद्रशेख चौधरी ने ग्रहण किया ब्लॉक अध्यक्ष पद का सपथ ,दो प्रधान जिला कार्यकारिणी में शामिल

कुलदीप चौधरी

बस्ती - सल्टौआ विकास खण्ड में अध्यक्ष पद के लिए चल रही ऊहापोह की स्थिति अब खत्म हो गई है  । चन्द्र शेखर चौधरी अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष बनाये गए जिनका आज विकास खंड कार्यालय के हाल में सपथ ग्रहण  सम्पन्न हुआ।सपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि दुष्यन्त विक्रम सिंह शामिल हुए वहीं अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह , जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने सपथ ग्रहण कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया। कार्यक्रम का संचालन नगेन्द्र शुक्ला ने किया  ।
मुख्य अतिथि दुष्यन्त विक्रम सिंह ने ब्लॉक अध्यक्ष चन्द्र शेखर चौधरी एवं कार्यकारिणी में शामिल हुए प्रधानों को बधाई दिया एवं कहा कि वह प्रधानों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ खड़े हैं , उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के अस्तित्व में आने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रचनात्मक कार्य हुए हैं जिसके जरिये नाली ,सड़क ,पानी निकासी ,जल संरक्षण आदि के क्षेत्र में काफी कार्य हुए हैं और आगे भी होता रहेगा।
अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रधानों के साथ जो शोषण होता रहा है उसकी लड़ाई लगातार लड़ी जा रही है  उन्होंने कहा कि प्रधानों की तमाम समस्याओं को लेकर जिला स्तर से लेकर प्रदेश तक आवाज बुलंद किया गया है और जिन प्रधानों के साथ बेवजह शोषण करने का काम अधिकारियों और अन्य लोगों द्वारा किया गया उस पर गंभीरता से आवाज उठाकर समस्या को समाधान करने के लिए काम किया गया है । उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन हमेशा प्रधानों की हित में लड़ाई लड़ता रहेगा

नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि सल्टौआ विकासखंड में प्रधानों के साथ कुछ वर्षों से शोषण होता रहा है लेकिन उनकी आवाज उठाने के लिए आज तक कोई आगे नहीं आया ऐसी स्थिति प्रधान लगातार उपेक्षित होते रहे हैं । उन्होंने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है पूरी ईमानदारी के साथ इसका निर्वहन करते हुए विकासखंड के उन सभी प्रधानों के साथ खड़े  होकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा जिनके साथ शोषण का मामला प्रकाश में आएगा ।

कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने श्रीराम पाण्डेय को जिला उपाध्यक्ष एवं संतोष चौधरी को जिला सचिव घोषित किया ,ब्लॉक कार्यकारिणी में  रविंद्र कुमार चौधरी , विनोद राजभर एवं अमरजीत सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया हरिप्रकाश  महामंत्री ,शिव शंकर चौधरी ,सलाहकार , रामदीन शुक्ला संरक्षक ,सनोज कुमार मंत्री , साहब राम ,सूरज यादव मंत्री ,  राजकुमार मीडिया प्रभारी , कृष्ण कुमार चौधरी कोषाध्यक्ष , जगराम निषाद शिवपूजन एवं इश्तियाक अहमद सदस्य घोषित किये गए।

इस मौके पर संत प्रकाश सिंह , भारत चौधरी , सत्य प्रकाश चौधरी ,रामपाल चौधरी , गोरेलाल चौधरी ,सईमोहम्मद, शिवेंद्र चौधरी ,रामतौल चौधरी ,फैसल, चंद्रभान सिंह ,राधेश्याम यादव, राजित राम ,जमुना ,रामजन्म चौधरी ,रामगनेश चौधरी, आकाश वर्मा ,फूलचंद सोनकर ,धर्मेंद्र निषाद ,सनोज कुमार, कृष्णा ,शिव पूजन ,कृष्ण कुमार चौधरी ,शिवरतन ,कुसुम कुमारी ,रामसागर ,राधेश्याम ,पुष्पा देवी ,नेबुलाल चौधरी, बृजभूषण यादव , जगदीश चन्द्र श्रीवास्तव ,संजय मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।






लेबल:

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

भूकंप ,सुनामी, बाढ़ जैसी आपदा की चेतावनी जारी करेगा सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम

आज अधिकांश लोगों के स्मार्टफोन पर एक आपातकालीन मैसेज प्राप्त हुआ जिसमें कंपन एवं शायरन की आवाज शामिल था यह प्रयोग भारत में दूरसंचार क्षेत्र के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से किया गया। जिसमें आपदा की स्थिति में पहले सूचना मिल जाएगी। खासकर भूकंप आने की स्थिति में।

विकासात्मक नीतियां तैयार करने के लिए उत्तरदायी है। हमारा मिशन नवाचार को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों की रक्षा करते हुए सभी नागरिकों के लिए किफायती और प्रभावी दूरसंचार सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना है। दूरसंचार विभाग हमारे साथी देशवासियों के कल्याण की रक्षा के लिए संचार क्षमताओं को व्यापक बनाने और आपदा प्रबंधन प्रयासों में सहायता करने के अथक प्रयास करता है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के सहयोग से दूरसंचार विभाग सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम का व्यापक परीक्षण करेगा। इस पहल का उद्देश्य आपदाओं के दौरान आपातकालीन संचार को मजबूत बनाना और हमारे सम्मानित नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण को प्राथमिकता देना है।

भारत के लोगों और उनके समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अनवरत प्रतिबद्धता में सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम विभिन्न दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में कठोर परीक्षण से गुजरेगा। विभिन्न मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की आपातकालीन अलर्ट ब्रॉडकास्टिंग क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए ये परीक्षण देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे।

सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम एक अत्याधुनिक तकनीक का प्रतिनिधित्व करता है, जो हमें निर्दिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों के भीतर सभी मोबाइल उपकरणों पर महत्वपूर्ण और सीमित समय के लिए प्रासंगिक आपदा प्रबंधन संदेशों को प्रसारित करने में सक्षम बनाता है, भले ही प्राप्तकर्ता निवासी हों या आगंतुक। महत्वपूर्ण आपातकालीन जानकारी यथासंभव अधिक से अधिक व्यक्तियों तक तुरंत पहुंचाना सुनिश्चित करता है। सरकारी एजेंसियां ​​और आपातकालीन सेवाएं जनता को संभावित खतरों की सूचना देने और गंभीर परिस्थितियों के दौरान महत्वपूर्ण अपडेट प्रदान करने के लिए सेल ब्रॉडकास्ट का उपयोग करती हैं। सेल ब्रॉडकास्ट के सामान्य अनुप्रयोगों में गंभीर मौसम की चेतावनी ( उदाहरण के लिए, सुनामी, अचानक बाढ़, भूकंप), सार्वजनिक सुरक्षा के संदेश, निकासी नोटिस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आपातकालीन अलर्ट देना शामिल है।इस प्रयास के तहत, भारत भर में विभिन्न राज्यों में परीक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। 

लेबल:

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

मगन बनाये गए प्रधान संघ के अध्यक्ष ,चंद्रशेखर ने कहा परिणाम निष्पक्ष नही

बस्ती- अखिल भारतीय प्रधान संगठन के सल्टौआ ब्लॉक में हुए ब्लॉक अध्यक्ष पद के चुनाव में परिणाम घोषित किया गया है जिसमें मगन शुक्ला को अध्यक्ष बनाया गया है , इसके पहले 30 सितंबर को हुए चुनाव एवं मतगणना के बाद दोनों प्रत्याशियों मगन शुक्ला एवं चन्द्र शेखर चौधरी को 47-47 वोट बराबर मिलने की बात कहकर घोषणा सुरक्षित कर लिया गया था ।
चुनाव कराने आये अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा शुक्रवार को परिणाम घोषित किया जिसमें मगन शुक्ला को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया । चुनाव अधिकारियों द्वारा एक हप्ते बाद परिणाम घोषित किये जाने की मंशा पर चन्द्रशेखर चौधरी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब चुनाव निष्पक्ष और संवैधानिक तरीके से हुआ तो परिणाम एक सप्ताह बाद एवं पर्दे के पीछे से घोषित क्यों किया गया। चन्द्र शेखर चौधरी ने कहा परिणाम निष्पक्ष नही है इसमें धांधली की गई है।

चन्द्र शेखर चौधरी के समर्थक प्रधान शिवेंद्र  चौधरी ने प्रधान संघ के एक व्हाट्सएप ग्रुप में लिखा कि " यदि अध्यक्ष घनश्याम यादव के अंदर नेतृत्व करने की क्षमता है तो विकासखंड में दोबारा आकर सबके सामने अपनी प्रदर्शित ईमानदारी का परिचय दें और बताएं कि मैं किस आधार पर निर्णय लिया हूं  उन्होंने एक पोस्ट कर लिखा कि घनश्याम यादव अध्यक्ष पूर्वांचल प्रधान संघ यदि तुम्हारे में निर्णय लेने की क्षमता नहीं थी तो बस्ती जनपद के सल्टौआ विकासखंड में चुनाव करवाने क्यों आए ।यदि चुनाव में मत बराबर बराबर मिले तो किस आधार पर अध्यक्ष बनाया गया । इस तरह के सवाल पूछते हुए शिवेंद्र चौधरी ने एक और पोस्ट में लिखा कि यदि अध्यक्ष के अंदर जरा सी मानवता बची होगी तो इस पोस्ट का जवाब जरूर देंगे। यदि घूसखोर बेईमान होंगे तो इस पोस्ट का कोई जवाब नहीं देंगे "

चन्द्र शेखर चौधरी के एक और समर्थक प्रधान संतोष चौधरी ने कहा कि पूरे मन से हमारे लोगों ने वोट दिया और चन्द्र शेखर चौधरी को अध्यक्ष बनाया लेकिन चुनाव कराने आये लोगों ने मनमानी तरीके से बंद कमरे में एकतरफा निर्णय लिया जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जो लोग लोकतांत्रिक और संवैधानिक व्यवस्था के तहत चुनाव चाहते थे वही लोग अनैतिक तरीकों को अपना कर परिणाम अपने पक्ष में कर लिया। उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र किसी को भी मिले लोग जानते हैं कि किसे क्या मिला है। बता दें कि पप्पू सिंह के त्याग पत्र देने के बाद अध्यक्ष पद खाली हो गया था जिसको लेकर दुबारा चुनाव कराया गया था।

लेबल:

शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023

चकबंदी के मामलों के निपटारे में लेटलतीफी पर हुई निलंबन से लेकर एफआईआर और बर्खास्तगी की कार्रवाई

लखनऊ- चकबंदी संबंधी मामलों के निपटारे में लेटलतीफी, लापरवाही, अनियमितता पर मुख्यमंत्री की सख्त नाराजगी का असर दिखने लगा है। सीएम योगी के कड़े रुख के बाद चकबंदी विभाग में बड़े स्तर पर आधा दर्जन जिलों के चकबंदी अधिकारी से लेकर लेखपालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी। चकबंदी आयुक्त ने सीएम योगी के निर्देश के बाद गुरुवार को कौशांबी में तिहरे हत्याकांड में पट्टे की भूमि विवाद में लापरवाही पर चकबंदी अधिकारी समेत 6 लोगों को निलंबित कर दिया है जबकि कुल एक दर्जन लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। इनमें निलंबन से लेकर एफआईआर और यहां तक कि नौकरी से बर्खास्तगी की कार्रवाई भी की गई है। वहीं चकबंदी आयुक्त की ओर से पिछले एक माह में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 16 सितंबर को एनेक्सी में राजस्व की समीक्षा बैठक में लापरवाही और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके बाद विभागीय स्तर पर उनकी लिस्ट तैयार की गयी। वहीं सीएम योगी से हरी झंडी मिलते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। जानकारों की मानें तो अभी और अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। 
चकबंदी अधिकारी को नौकरी से किया बर्खास्त
चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्हाेंने बताया कि कौशांबी में तिहरे हत्याकांड में पट्टे की भूमि विवाद में लापरवाही पर चकबंदी अधिकारी मिथिलेश कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी अफजाल अहमद खां, तीन चकबंदी लेखपाल शिवेश सिंह, शीलवंत सिंह, रवि किरन सिंह और चकबंदीकर्ता राम आसरे को निलंबित कर दिया है वहीं अनियमितता एवं अनुशासनहीनता पर चकबंदी अधिकारी देवराज सिंह की सेवा समाप्त कर दी गयी है जबकि एटा के सहायक चकबंदी अधिकारी सतीश कुमार को पदावन्नत करते हुए मूल वेतन पर नियुक्त किया है। इसी तरह चकबंदी योजना तैयार करने में नियमों का उल्लघंन करने एवं लापरवाही पर शामली, हरदोई के सहायक चकबंदी अधिकारी अनंगपाल सिंह और गजराज को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं चकबंदी में गड़बड़ी की शिकायत पर गठित जांच निदेशालय की टीम की संतुति पर मऊ के चकबन्दीकर्ता तथा चकबन्दी लेखपाल को निलम्बित करने के निर्देश दिये गये हैं। वहीं बस्ती और हरदोई के चकबंदी अधिकारी शरदचन्द्र यादव और प्रेम प्रकाश भारती के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। इसके साथ ही गोरखपुर के रिटायर बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है। 

इनके खिलाफ भी लिया गया सख्त एक्शन
चकबंदी आयुक्त ने बताया कि कुछ समय पहले प्रतापगढ़ के ग्राम शिवरा में चकबंदी में लापरवाही की शिकायत मिली थी। इस पर जांच के लिये निदेशालय स्तर से समिति का गठन किया गया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर चकबन्दी अधिकारी ओमकार शरण सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इसी के साथ जौनपुर के उप संचालक चकबंदी अधिकारी सोमनाथ मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है जबकि पूर्व तत्कालीन बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी शीतलेन्द्र सिंह के खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही के लिए शासन से अनुमति मांगी है। इसके अलावा पिछले एक माह में चकबंदी आयुक्त ने अनुशासनहीनता पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सात चकबंदी अधिकारी सुनील अग्रवाल, धीरेन्द्रजीत सिंह, अच्छेलाल, कल्याण प्रताप सिंह, रमेश बाबू, ललित कुमार व रामकिशोर सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सुनील अग्रवाल व रामकिशोर सिंह को अनियमितता को दोषी पाते हुए निलंबित किया गया है। वहीं धीरेन्द्रजीत सिंह को निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इतना ही नहीं सुनील कुमार, सहायक चकबन्दी अधिकारी, बरेली तथा अशोक कुमार लाल, सहायक चकबंदी अधिकारी, कौशाम्बी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लेबल:

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

संजीव बालियान ने पश्चिममी यूपी को अलग करने की की मांग , संगीत सोम ने कहा हो जायेगा मिनी पाकिस्तान

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के एक बयान पर सियासत गरमा गई है. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग राज्य बनाने की बात खुलकर कही. रविवार को हुए अंतरराष्ट्रीय जाट संसद में बालियान ने कहा, 'पश्चिमी यूपी को अलग बनना चाहिए. मेरठ राजधानी होनी चाहिए. जिस दिन पश्चिमी यूपी अलग बन गया, उस दिन ये इस देश का सबसे अच्छा और सबसे समृद्ध प्रदेश होगा.'

बालियान की इस बात का कुछ समर्थन कर रहे हैं तो कुछ विरोध में. खुद उनकी पार्टी बीजेपी में इसका विरोध होने लगा है. बीजेपी नेता संगीत सोम का कहना है कि पश्चिमी यूपी अलग राज्य बना तो ये 'मिनी पाकिस्तान' बन जाएगा.

संगीत सोम ने कहा, 'ऐसे बयान देने से पहले सोच लेना चाहिए. पश्चिमी यूपी बनने का मतलब है- मिनी पाकिस्तान. एक वर्ग की आबादी यहां बढ़ रही है. कई जगह तो 70 से 80 फीसदी है. क्या आप चाहते हैं कि हिंदू माइनॉरिटी में रहे?'

संगीत सोम ही नहीं, यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का कहना है कि अगर पश्चिमी यूपी को अलग किया गया तो ये मिनी पाकिस्तान बन जाएगा, क्योंकि वहां के मुसलमान पाकिस्तान की गाते हैं.

वहीं, सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इसके समर्थन में हैं. उनका कहना है कि ये बहुत बड़ा राज्य है और इसको चार हिस्सों में बांट देना चाहिए.

इतना बवाल होने के बाद भी संजीव बालियान अपनी बात पर अड़े हुए हैं. बालियान ने कहा, 'मैंने वही कहा जो सब चाहते हैं. पश्चिमी यूपी अलग बनता है तो यहां एम्स और आईआईटी जैसे संस्थान खुलेंगे. पश्चिमी यूपी अलग राज्य बनेगा तो यहां सुविधाएं बढ़ेंगी.'

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश के बंटवारे की बात हो रही है. साल 2000 में उत्तर प्रदेश का एक बार बंटवारा हो भी चुका है. उससे अलग होकर उत्तराखंड बना था. 

नेहरू-अंबेडकर भी थे बंटवारे के पक्ष में

1947 में आजादी मिलने के बाद राज्यों के बंटवारे पर काम शुरू हुआ. इसके लिए कई आयोग बने. पहले बना कृष्ण धर आयोग. फिर 'जेवीपी आयोग', जिसमें जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल और पट्टाभि सीतारमैया थे. और आखिर में बना राज्य पुनर्गठन आयोग. 

राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन 1953 में हुआ. लेकिन इससे पहले ही पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश के बंटवारे की वकालत की थी.

नेहरू ने सात जुलाई 1952 को लोकसभा में कहा था, 'मैं व्यक्तिगत रूप से इस बात से सहमति रखता हूं कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा किया जाना चाहिए. इसे चार राज्यों में बांटा जा सकता है. हालांकि, मुझे संदेह है कि कुछ साथी मेरे विचार को शायद ही पसंद करेंगे. हो सकता है कि मुझसे उलट राय रखने वाले साथी इसके लिए दूसरे राज्यों के हिस्सों को शामिल करने की बात कहें.'

1955 में आई किताब 'थॉट्स एंड लिंग्विस्टिक स्टेट्स' में डॉ. बीआर अंबेडकर भाषाई आधार पर राज्यों के बंटवारे पर बात रखी थी. इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश को तीन हिस्सों में बांटने की बात कही थी. 

अंबेडकर ने तीन हिस्सों में बांटने के लिए तीन आधार दिए थे. पहला- इससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी. दूसरा- राजव्यवस्था पर इतने बड़े राज्य के असमान प्रभाव को कम किया जा सकेगा. और तीसरा- अल्पसंख्यकों की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी.

मायावती का यूपी को बांटने का प्रस्ताव

2012 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन सीएम और बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी के बंटवारे का प्रस्ताव पास किया. 

21 नवंबर 2011 को यूपी विधानसभा में मायावती सरकार ने बिना चर्चा के ये प्रस्ताव पास करा लिया. ये उत्तर प्रदेश को चार राज्यों- पूर्वांचल (पूर्वी यूपी), पश्चिमी प्रदेश (पश्चिमी यूपी), बुंदेलखंड (दक्षिणी यूपी) और अवध प्रदेश (मध्य यूपी) में बांटने का प्रस्ताव था. 

हालांकि, केंद्र की तत्कालीन यूपीए सरकार ने मायावती सरकार के इस प्रस्ताव को लौटा दिया था. केंद्र ने तब कुछ मुद्दों पर स्पष्टीकरण भी मांगे थे. मसलन, नए राज्यों की सीमाएं कैसी होंगी? राजधानियां क्या बनेंगी? कर्ज का बंटवारा कैसे होगा?

उस समय मायावती के विरोधियों ने इसे चुनावी शिगूफा बताया था. 2012 में मायावती चुनाव हार गईं. समाजवादी पार्टी सत्ता में आई. समाजवादी पार्टी ने 'अखंड उत्तर प्रदेश' का नारा दिया. 



लेबल:

भाजपा के प्रायोजित झूठ, भय पैदा करने वाली राजनीति को बेनकाब करेेगी रालोद- रामाशीष राय



बस्ती -राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता किसान, नौजवान, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था आदि के सवालों को लेकर भाजपा के प्रायोजित झूठ और भय पैदा करने वाली राजनीति को बेनकाब करेेंगे। यह विचार रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने व्यक्त किया। वे मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में संतकबीर क्षेत्र की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष तेज करेें और लोगों का भरोसा जीते। मजबूत संगठन के बल पर ही पार्टी इण्डिया गठबंधन से पूर्वान्चल के लिये भी टिकट की मांग करेगी और सुयोग्य प्रत्याशियों को ही अवसर दिया जायेगा।

रालोद की समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय सचिव ओंकार सिंह, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, क्षेत्रीय महासचिव विपिन श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष ममता शुक्ला ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि पूर्वाचल में रालोद की जमीन को मजबूत किया जाय। संगठन की मजबूती से ही लक्ष्य हासिल होंगे। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश महासचिव अरूणेन्द्र पटेल ने उपस्थित पदाधिकारियोें का स्वागत करते हुये कहा कि बस्ती मण्डल में रालोद संगठन को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं और इसके बेहतर परिणाम सामने आये है। अध्यक्षता लालसा यादव ने किया।  
समीक्षा बैठक में रालोद बस्ती जिलाध्यक्ष उदयभान चौधरी, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष पतिराम चौधरी, अम्बेडकनगर जिलाध्यक्ष बासुदेव वर्मा, गोरखपुर जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश दूबे, कुशीनगर  के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, देवरिया से रामशंकर चौहान के साथ ही अनुपमा गुप्ता, चन्द्रिका प्रसाद, श्रीराम मौर्य, प्रदीप चौधरी, दूधनाथ पटेल, त्रिपुरेश पाठक, राम कृपाल चौहान, विवेक श्रीवास्तव, रामनाथ चौधरी, मुन्नीलाल मास्टर, गोरखनाथ चौधरी  पार्टी के अनेक कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन  शिवकुमार गौतम ने किया।

इसी क्रम में रालोद के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने पत्रकारोें से बातचीत में कहा कि पार्टी पूरी तरह से इण्डिया गठबंधन के साथ है, भाजपा का कोई दबाव काम नहीं आयेगा, राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त चौधरी अनेकों बार स्पष्टीकरण दे चुके हैं। देवरिया में 6 लोगों की नृशंस हत्या को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुये कहा कि भाजपा ने किसानों, नौजवानोें से जो वायदा किया था उसे पूरा नहीें किया। अधूरा महिला आरक्षण विधेयक लाकर लोगों को भ्रमित करने की साजिश की जा रही है। रालोद कार्यकर्ता भाजपा के षड़यंत्र को बेनकाब करेंगे।

लेबल:

सोमवार, 2 अक्टूबर 2023

यूपी-जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष , 6 लोगों की मौत , 8 साल के मासूम की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष में ईंट से और धारदार हथियार से काट-काट कर 6 लोगों की हत्या कर दी गई, एक 8 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अफसरों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की है.
पूरा मामला रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में दो परिवारों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद था. सोमवार सुबह 8.30 बजे के करीब दोनों परिवारों में फिर विवाद शुरू हु गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से लाठी, डंडे, धारदार हथियार और बंदूकें निकल आईं. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग और धारदार हथिया से हमलावर हो गए. बताया जा रहा है कि एक पक्ष के पांच और दूसरे पक्ष के एक लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. एक पक्ष के गृह स्वामी, उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे की मौत हुई है, दूसरे पक्ष से एक पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हुई. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मकहमे में हड़कंप मच गया. डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर मौके पर पहुंचे. कई थानों की पुलिस को बुला लिया गया. फिलहाल, मौके पर अफसर मामले की छानबीन में जुटे हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर के लेहड़ा टोले के रहने वाले सत्यप्रकाश दुबे के भाई साधू दुबे ने 2014 में अपने हिस्से की 10 बीघा जमीन अभयपुर टोला निवसी प्रेमचंद यादव को बेच दी थी. इस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार सुबह 7 बजे के करीब प्रेमचंद यादव बाइक से खेत पहुंचे और फिर सत्यप्रकाश दुबे के घर पहुंचे। जहां दोनों में विवाद हुआ. जिसके बाद सत्यप्रकाश दुबे ने प्रेमचंद की गला रेतकर हत्या कर दी. इसकी खबर जैसे ही प्रेमचंद के परिवार और उनके टोले को हुई तो वे आक्रोशित हो उठे. इसके बाद गुस्साए लोग, लाठी, डंडे, बन्दूक से लैस होकर सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला बोल दिया। घर में घुसकर सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस हमले में सत्यप्रकाश दुबे का एक 8 साल का बच्चा घायल है, जिसका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है.

इस घटना में  सत्यप्रकाश दुबे, पत्नी किरण दुबे, बेटी सलोनी, नंदनी, बेटा गांधी और प्रेमचंद यादव की मौत हो गई. इस हत्याकांड के बाद देवरिया से लेकर लखनऊ तक हड़कंप मच गया. तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स की तैनाती की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लखनऊ से अफसरों को मौके पर भेजकर रिपोर्ट तलब की है. मामले में अभी तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


देवरिया में हुए खूनी संघर्ष पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  दुःख जताया. उन्होंने कहा, ‘जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.

लेबल:

बिहार सरकार ने जारी की जातिगत गणना की रिपोर्ट, 13 करोड़ कुल आबादी

बिहार सरकार ने जातिगत गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. राज्‍य में अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की आबादी सबसे ज्‍यादा है. वहीं, पिछड़ा वर्ग कुल आबादी का 27.1 प्रतिशत है. बिहार जाति आधारित सर्वे में कुल आबादी 13 करोड़ से ज्यादा बताई गई है. बिहार सरकार की इस रिपोर्ट को जल्‍द जारी करने को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा था. अब आखिरकार सोमवार को मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने ये रिपोर्ट जारी कर दी है.
बिहार अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी हो गई है. बिहार में पिछड़ा वर्ग 27.13%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 36.01%, सामान्य वर्ग 15.52% है। बिहार की कुल आबादी 13 करोड़ से अधिक है. बिहार में मुस्लिम आबादी 17.07 प्रतिशत है. कुल जनसंख्या का 63 प्रतिशत हिस्सा ओबीसी, ईबीसी हैं.

जातिगत सर्वे के मुताबिक, बिहार में अनुसूचित जाति की कुल आबादी 2 करोड़ 56 लाख 89 हजार 820 है. और कुल आबादी का ये 19.65 प्रतिशत हैं. वहीं अनुसूचित जनजाति की आबादी  बिहार में  21 लाख 99 हजार 361 है. राज्‍य में सबसे ज्‍यादा जनसंख्‍या अत्‍यंत पिछड़ा वर्ग की है. इनकी संख्‍या 4 करोड़ 70 लाख 80 हजार 514 है. 

लेबल: